टेबल फैन प्राइस 500 में और इससे कम कीमत में आते तो हैं लेकिन वह साइज़ में बड़े नहीं होते जितने कि साधारणतया हमें तकरीबन हर घर में लगे देखने को मिलते हैं । बड़े साइज़ के टेबल फैन की हवा एक साथ कई बन्दों को लग जाती है । लेकिन Table Fan price 500 रूपए जिसकी हुई उन फैन की हवा केवल ही ही बन्दे के लिए मुश्किल से पूरी हो पाती है ना कि पुरे शरीर को हवा देने के लिए । इसीलिए पुरे शरीर को हवा देने वाला टेबल फैन चाहिए तो ऐसे में कम से कम 1000 रूपए तक का खर्चा करना ही पड़ेगा ।

Table of Contents
टेबल फैन प्राइस 500
लोकल और ऑफलाइन मार्किट में Table Fan price 500 के अंदर मिलते हैं जो आकार में छोटे ही होते हैं ना कि इतने बड़े की पुरे शरीर को हवा लगे । तो इसका मतलब यह निकलता है कि 500 के अंदर मिलने वाले जितने भी टेबल फैन’ मार्किट में उपलब्ध होते हैं उसका आकार छोटे ही होते हैं और वह टेबल फैन पुरे शरीर को हवा देने के लिए नहीं बने होते हैं ।
Table Fan price 500 के भीतर हमने ऑनलाइन बहुत से मॉडल्स देखने को मिले जिसमें से कुछ टेबल फैन चार्रज होते हैं तो कुछ डायरेक्ट USB केबल लगने पर चलते हैं । फिर भी हम कोशिश करेंगे टेबल फैन प्राइस 500 के अंदर मिलने वाले स्पेशल मॉडल्स आपके सामने रखने की जिसमें अपनी कुछ ना कुछ खूबियाँ हो । Table Fan price 500 की लिस्ट डिटेल्स के साथ नीचे दी अनुसार है :
Gaiatop
कंपनी | Gaiatop |
साइज़ | 4 इंच |
वॉट | 5 |
स्पीड | 3700 RPM |
परों की संख्या | 3 |
बैटरी | नहीं |
किससे चलेगा | USB केबल लगाकर |
अच्छी कंपनी का टेबल फैन प्राइस 500 रूपए के भीतर चाहिए तो ऐसे में Gaiatop की तरफ से आने वाले इस टेबल फैन को चुना जा सकता है । मुख्य विशेषता की बात करें तो इस Gaiatop टेबल फैन के परों का साइज़ बड़ा है, यह दिखने में बढ़िया लगता है और इसकी स्पीड भी काफी तेज़ है । 3700 RPM है इस Gaiatop की टॉप स्पीड और यही सबसे बड़ी विशेषता है इसे खरीदने की । स्होपीड ज्नेयादा होने के बावजूद भी यह टेबल फैन ज्यादा बिजली नहीं खाता बल्कि यह 5 वॉट ही बिजली की खपत करता है ।
कम कीमत में अच्छा सा और बड़े साइज़ का टेबल फैंक चाहिए तो Gaiatop की तरफ से आने वाले इस मॉडल को चुना जा सकता है । हालांकी इस टेबल फैन में बैटरी लगी हुई नहीं होती बल्कि यह डायरेक्ट USB केबल के माध्यम से चार्जर, लैपटॉप, पॉवरबैंक कंप्यूटर आदि से जोड़कर चलाया जाता है । Gaiatop की तरफ से आने वाले इस टेबल फैन का साइज़ तो 4 इंच है लेकिन अआप इसी कंपनी का ही 6.5 इंच वाला टेबल फैन खरीदेंगे जिसके परों का साइज़ बाद होगा ताकि हवा और ज्यादा लग सके ।
Ambiger
कंपनी | Ambiger |
साइज़ | छोटा |
वॉट | 5 |
स्पीड | None |
परों की संख्या | 3 |
बैटरी | नहीं |
किससे चलेगा | USB केबल लगाकर |
Ambiger कंपनी की तरफ से आने वाले इस टेबल फैन की भी स्पीड तेज़ है जो तेज़ हवा देता है, लेकिनं स्पीड कम्पनी ने साँझा नहीं की है । डिजाईन की बात करें तो काफी अलग सा है अन्य टेबल फैन की तुलना में और इस फैन को हम ऊपर और नीचे की तरफ 210 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं जहाँ हवा चाहिए होती है उस हिसाब से । अच्छी बात इस Ambiger टेबल फैन की ये भी है कि यह 5 वॉट ही बिजली की खपत करता है ।
डाटा केबल की मदद से Ambiger टेबल फैन को कनेक्ट कर दो कंप्यूटर, लैपटॉप, पॉवरबैंक, चार्जर आदि से जिससे यह काम करने लग जाएगा क्योंकि इसमें बैटरी नहीं लगी है जो चार्ज हो सके । इसका मतलब Ambiger टेबल फैन को हम चार्ज नहीं कर सकते हैं ।
Quadmarq Electronics
कंपनी | Quadmarq Electronics |
साइज़ | 9 इंच |
वॉट | 5 |
स्पीड | None |
परों की संख्या | 3 |
बैटरी | नहीं |
किससे चलेगा | 12 वोल्ट का करंट देकर |
Quadmarq Electronics Store नामक दुकानदार की तरफ से आने वाला यह टेबल फैन सीधा 12 वोल्ट के सोलर पैनल और बैटरी पर चलने में सक्षम है । हलांक इसे 5 वोल्ट वाले USB केबल यानी डाटा केबल के माध्यम से चार्जर, लैपटॉप, पॉवरबैंक आदि से नहीं चला सकते हैं क्योंकि ये सभी डिवाइस 5 वोल्ट तक का ही करंट देते हैं । इसीलिए अगर आपने इस टेबल फैन को खरीदने का मन बनाया है तो ऐसे में यह चार्ज नहीं होगा क्योंकि इसमें बैटरी नहीं लगी है बल्कि इसे चलाने के लिए 12 वोल्ट का करंट तो चाहिए ही होगा ।
मुख्य विशेषता की बात करें तो यह टेबल फैन प्राइस 500 के अंतर्गत यह टेबल फैन अन्य मॉडल्स की तुलना में सबसे बड़ा है क्योंकि इसका साइज़ 9 इंच है । कंपनी के मुताबिक साइज़ में बड़ा होने के बावजूद मात्र 5 वॉट तक की ही बिजली की खपत करता है जो इसकी मुख्य विशेषता बन जाती है साइज़ में बड़ा होने की वजह से । टेबल फैन प्राइस 500 से कम में देखनी तो इसे भले ही आप सेलेक्कीट कर सकते हैं लेकिन यह कई साल तक साथ दे इसका कुछ भी पता नहीं ।
Gadgetronics
कंपनी | Gadgetronics |
साइज़ | 14.5 लम्बाई 13.5 चौड़ाई |
वॉट | 5 |
स्पीड | 5000 RPM |
परों की संख्या | 3 |
बैटरी | हाँ |
किससे चलेगा | मोबाइल चार्जर से चार्ज करके |
Gadgetronics की तरफ से आने वाल यह टेबल फैन जिन लोगों ने भी खरीदा है वे खुश हैं इस फैन से । क्योंकि अधिकतर लोगों को इस टेबल फैन का बैटरी बैकअप पसंद आया, इसकी स्पीड काफी तेज़ लगी और भी बहुत कुछ । जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Gadgetronics की तरफ से आने वाला यह टेबल फैन चार्ज हो जाता है मोबाइल चार्जर से ही जिसे माइक्रो USB पोर्ट के जरिये कनेक्ट किया जाता है । स्पीड 5000 RPM है जो काफी तेज़ है और यही इस टेबल फैन की सबसे मुख्य विशेषता है तेज़ हवा देने का ।
2000mah की बैटरी इसमें लगे होने की वजह से इस टेबल फैन को फुल स्पीड पर यह तकरीबन 2 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है । सबसे तेज़ स्पीड वाला टेबल फैन प्राइस 500 के अंदर-अंदर चाहिए तो हम आपको Gadgetronics की तरफ से आने वाले इसी टेबल फैन को ही चुनने को कहेंगे, जिसे काफी लोगों की तरफ से पसंद किया गया है ।
Ratehalf
कंपनी | Ratehalf |
साइज़ | 5 इंच |
वॉट | 5 |
स्पीड | None |
परों की संख्या | 3 |
बैटरी | हाँ |
किससे चलेगा | मोबाइल चार्जर से चार्ज करके |
अन्य फीचर्स | LED लाइट |
अगर आप चाहते हैं ऐसा टेबल फैन खरीदने की जिसमें कुछ खास फीचर देखने को मिले तो ऐसे में आप Ratehalf की तरफ से आने वाले इस टेबल फैन की तरफ जा सकते हैं । क्योंकि इस टेबल फैन के नीचे लगी है LED लाइट जो लैंप के रूप में काम करती है और साथ ही साथ यह हवा भी देता है । यही मुख्य विशेषता बन जाती है Ratehalf टेबल फैन की और यह टेबल फैन प्राइस 500 की लिस्ट में ही जुड़ता है क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 499 रूपए है ।
लम्बे समय तक जैसे कि कुछ सालों तक साथ देने योग्य नहीं बताया जा सकता क्योंकि सस्ता होने की वजह से यह कई साल तक काम नहीं कर सकेगा और इस कीमत में इतना ही साथ देने में सक्षम होते हैं टेबल फैन । भले ही Ratehalf टेबल फैन चार्ज होता है लेकिन इसका भी बैटरी बैकअप कुछ घंटों तक का नहीं मिलेगा जबकि इसके बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी ने कुछ बताया नहीं है और ना ही इसकी स्पीड के बारे में ।
Oceanum
कंपनी | Oceanum |
साइज़ | छोटा |
वॉट | 5 (5 वोल्ट) |
स्पीड | None |
परों की संख्या | 3 |
बैटरी | नहीं |
किससे चलेगा | USB केबल से |
Oceanum कंपनी का यह टेबल फैन आकार में छोटा और साइलेंट है । शोर नहीं सुनाई देने की वजह से नीन्द लेने में दिक्कत नहीं होगी । आकार में छोटा होने की वजह से हवा केवल सिर पर ही लगेगी ना कि पुरे शरीर को । इसके अलावा Oceanum टेबल फैन की लम्बाई कम ज्यादा हो जाती है जो 180 डिग्री तक भी रोटेट हो जाता है । कमियों की बात करें तो Oceanum टेबल फैन के अंदर बैटरी नहीं लगी होने की वजह से यह चार्ज नहीं होता है । USB केबल की मदद से Oceanum टेबल फैन को लैपटॉप, पॉवरबैंक, चार्जर आदि से डायरेक्ट कनेक्ट करें तो यह काम करने लग जाता है ।
सबसे कम वाट का सीलिंग फैन
हमारी राय
इस ब्लॉग के इस लेख में हमने 500 रूपए के भीतर मिलने वाले जितने भी टेबल फैन बारे हमने बताया है उनमें से खास टेबल फैन की बात करें तो वह है Gadgetronics की तरफ से आने वाला टेबल फैन । Gadgetronics कंपनी की तरफ से आने वाला एक टेबल फैन ऐसा है जिसकी स्पीड काफी तेज़ है, उसके परों का साइज़ भी ज्यादा छोटा भी नहीं है और यह चार्ज भी होता है ।
वहीँ दूसरी तरफ बड़े से बड़े साइज़ में टेबल फैन प्राइस 500 के अंदर चाहिए तो ऐसे में आप Quadmarq Electronics की तरफ जा सकते हैं क्योंकि इस कंपनी की तरफ से बनाये जाने वाले टेबल फैन का साइज़ 9 इंच है । 9 इंच का यह टेबल फैन को चलाने के लिए तो 12 वोल्ट का करंट चाहिये होता है ।
इसीलिए best table fan price 500 के अंदर चाहिए तो ऐसे में Quadmarq Electronics की तरफ से आने वाले 9 इंच के टेबल फैन या फिर । Gadgetronics की तरफ से आने वाले हाई स्पीड टेबल फैन की तरफ जाया जा सकता है ।