सुजाता कंपनी की ऐसी मशीन जो जूसर, मिक्सर और ग्राइंडर, तीनों ही काम कर दे तो पैसे की बचत काफी हो जाती है । इससे पहले जानना है जरूरी है सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत (sujata juicer mixer grinder kimat) जानना ताकि अपने बजट के मुतबिक चुना जा सके सही मशीन को । सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर है तो एक ही मशीन, लेकिन काम कई कर देता है । एक ही मशीन होने की वजह से जब यह मशीन कई काम करने में सक्षम है तो उस हिसाब से इसके फायदे भी कई होते हैं ।
तो इस लेख में हम आपको सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत बताने के साथ-साथ उसकी डिटेल्स भी आपके साथ शेयर करेंगे । जिसे आप अपने बजट और उपयोग के मुताबिक सही मॉडल को सेलेक्ट कर पाएँगे । ऐसा इसीलिए कि सुजाता कंपनी की तरफ से सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर के रूप में अलग-अलग मॉडल की मशीनें आती हैं । तो चलिए जानते हैं अलग-अलग मॉडल्स वाले सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत और उसके बारे में फुल जानकारी विस्तारपूर्वक ।

सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत
सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत तकरीबन 5620 रूपए से लेकर 8951 रूपए तक के बीच में है । सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत के कम और ज्यादा होने का मुख्य कारण है साथ में मिलने वाले जार की संख्या के कम और ज्यादा होने का । जैसे कि सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत जिसकी कम है उसके साथ जार कम मिलते हैं । जबकि जिस सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत है ज्यादा, उसके साथ जार मिलते हैं ज्यादा । अब आप अपने बजट और उपयोग के मुतबिक सुजा कम्पन के सही मॉडल को सेलेक्ट कर सकते हैं ।
सुजाता कंपनी की तरफ से बहुत से मॉडल नहीं आते हैं बल्कि बेहद कम मॉडल आते हैं । नीचे की तरफ हमने सुजाता कंपनी के सभी मॉडल को दिखा दिया है, जिसकी कीमत और डिटेल्स इस प्रकार है :
Sujata Powermatic Plus (2 Jars)
सुजाता कंपनी की तरफ से आने वाला मॉडल पॉवरमैटिक प्लस उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम से कम कीमत की मशीन खरीदना चाहते हैं । क्योंकि पॉवरमैटिक प्लस मॉडल नंबर वाले इस सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत है तकरीबन 5599 रूपए । सुजाता पॉवरमैटिक प्लस की कीमत कम होने की वजह से इसके साथ जार ज्यादा नहीं मिलते हैं बल्कि केवल दो ही जार मिलते हैं जिसका साइज़ छोटा और बड़ा है । इसके अलावा सुजाता पॉवरमैटिक प्लस मिक्सर, ग्राइंडर के अलावा जूस बनाने में भी स्ख्स्म है क्योंकि इसकी बॉडी को जोड़ देने से और अलग कर देने से यह मशीन जूसर का रूप ले लेती है ।
सुजाता पॉवरमैटिक प्लस की पॉवर की बात करें तो 900 वॉट है, जिसकी टॉप स्पीड 22000 RPM है । इसी के साथ सुजाता KI-28012 को हम लगातार 90 मिनट तक आराम से चला सकते हैं । सुजाता पॉवरमैटिक प्लस के साथ मिलने वाले जार की कैपेसिटी 1.25 लीटर है जो काफी है । जहाँ तक मेरी राय है कि आप ऐसी सुजाता कंपनी की मशीन को खरीदना जिसके साथ में जार अधिक मिलते हों, ताकि बाद में आपको अलग से जार खरीदने के लिए मार्किट में जाना न पड़े । फुल डिटेल्स इस सुजाता KI-28012 की नीचे की तरफ इस प्रकार है :
ब्रांड | सुजाता |
मॉडल का नाम | पॉवरमैटिक प्लस |
मोटर की पॉवर | 900 वॉट |
टॉप स्पीड | 22 हजार RPM |
जार की संख्या | 2 |
लगातार काम करने में सक्षम | 90 मिनट |
ब्लेड का मटेरियल | स्टेनलेस स्टील |
बॉडी | मजबूत प्लास्टिक |
वजन | 6.2 किलोग्राम |
प्रकार | जूसर, मिक्सर और ग्राइंडर |
Sujata Powermatic Plus (3 Jars)
सुजाता कंपनी की तरफ से आने वाला पॉवरमैटिक प्लस मॉडल एक ऐसा भी है जिसके साथ 2 नहीं बल्कि 3 जार भी साथ में मिलते हैं । पॉवरमैटिक प्लस मॉडल वाले इस सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत तकरीबन 6099 रूपए है । 3 जार के साथ में होने की वजह से ही इस पॉवरमैटिक प्लस मॉडल वाली मशीन की कीमत थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिलती है । पॉवरमैटिक प्लस मॉडल के साथ मिलने वाले जार का साइज़ छोटे से लेकर बड़े तक है और ये मशीन जूस भी बना देने में सक्षम है क्योंकि इसे जूसर में बदलना काफी आसान है ।
पॉवरमैटिक प्लस मॉडल 900 वॉट बिजली पर चलती है और इसमें लगी मोटर की टॉप स्पीड 22 हजार RPM है । सुजाता कंपनी के मुताबिक हम इस पॉवरमैटिक प्लस मॉडल वाली मशीन को लगातार 90 मिनट तक बिना किसी प्रॉब्लम के चलाया जा सकता है । मेरे हिसाब से पॉवरमैटिक प्लस मॉडल आपके लिए परफेक्ट हो सकता है । अगर आपको जार ज्यादा से ज्यादा चाहिए तो ऐसे में आप जा सकते हैं सुजाता कंपनी के अन्य मॉडल की तरफ । फुल डिटेल्स इस सुजाता कंपनी के तीन जार वाले पॉवरमैटिक प्लस मॉडल की इस प्रकार है :
ब्रांड | सुजाता |
मॉडल का नाम | पॉवरमैटिक प्लस |
मोटर की पॉवर | 900 वॉट |
टॉप स्पीड | 22 हजार RPM |
जार की संख्या | 3 |
लगातार काम करने में सक्षम | 90 मिनट |
ब्लेड का मटेरियल | स्टेनलेस स्टील |
बॉडी | मजबूत प्लास्टिक |
वजन | 6.2 किलोग्राम |
प्रकार | जूसर, मिक्सर और ग्राइंडर |
Sujata Juicer Mixer Grinder (4 Jars)
सुजाता कंपनी की तरफ से आने वाले इस मॉडल की ख़ास बाते ये हैं कि इसके साथ कुल 4 जार साथ में आते हैं जिसका साइज़ छोटे से छोटे से बड़े तक है । इसी कारण से घर के कामों के लिए यह मॉडल परफेक्ट है । हलांकि जूस का काम करने वाले दुकानदारों को ज्यादा जार की जरूरत ना पड़ने की वजह से ये सुजाता कंपनी का यह मॉडल उनके लिए परफेक्ट नहीं है । सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत की बात करें तो वह है तकरीबन 8941 रूपए ।
मुख्य कमी इस मॉडल की है कीमत का काफी ज्यादा होना । इससे अच्छा है सुजाता कंपनी की तरफ से आने वाले 3 जार वाले पॉवरमैटिक मॉडल सेलेक्ट करना क्योंकि उसकी कीमत तकरीबन 6099 रूपए है । 900 वॉट बिजली की खपत करने वाले सुजाता कंपनी की यह मशीन 22000 RPM स्पीड के साथ चलती है । अगर इसे ज्यादा देर तक लगातार चलाना हो तो 90 मिनट तक चलाना सुरक्षित है सुजाता कंपनी के मुताबिक । सुजाता कंपनी के इस मशीन की फुल डिटेल्स नीचे की तरफ इस प्रकार है :
ब्रांड | सुजाता |
मॉडल का नाम | None |
मोटर की पॉवर | 900 वॉट |
टॉप स्पीड | 22 हजार RPM |
जार की संख्या | 4 |
लगातार काम करने में सक्षम | 90 मिनट |
ब्लेड का मटेरियल | स्टेनलेस स्टील |
बॉडी | मजबूत प्लास्टिक |
वजन | None |
प्रकार | जूसर, मिक्सर और ग्राइंडर |
Sujata Multimix
सुजाता कंपनी की तरफ से आने वाला मल्टीमिक्स मॉडल अन्य मशीन की तुलना में थोड़ा सा अलग हो सकता है । क्योंकि कंपनी के मुताबिक इस सुजाता मल्टीमिक्स मशीन से मिक्सर, ग्राइंडर और जूस आदि का काम करवाने के साथ-साथ नारियल से लिक्विड निकलवाना हो तो वह भी सम्भव है । हलांकि ये काम तो वह सभी मशीनें भी कर देती है जिसके बारे हमने सबसे ऊपर बात की हुई है । सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत की बात करें तो वह है तकरीबन 6870 रूपए । इस सुजाता मल्टीमिक्स मॉडल के साथ 3 जार साथ में मिलते हैं अलग-अलग साइज़ के ।
पॉवर की बात करें तो यह सुजाता मल्टीमिक्स मॉडल 900 वॉट बिजली की खपत करता है और यह 22000 RPM स्पीड के साथ काम करता है, जो इसके अंदर लगी मोटर की स्पीड है । मेरे हिसाब से सुजाता मल्टीमिक्स चुनने की बजाय आप सुजाता कंपनी की तरफ से आने वाले पॉवरमैटिक प्लस मॉडल को सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि उसकी कीमत थोड़ी सी कम है इस मल्टीमिक्स मॉडल की तुलना में । फुल डिटेल्स सुजाता मल्टीमिक्स मॉडल की नीचे दी अनुसार है :
ब्रांड | सुजाता |
मॉडल का नाम | Multimix |
मोटर की पॉवर | 900 वॉट |
टॉप स्पीड | 22 हजार RPM |
जार की संख्या | 3 |
लगातार काम करने में सक्षम | 90 मिनट |
ब्लेड का मटेरियल | स्टेनलेस स्टील |
बॉडी | मजबूत प्लास्टिक |
वजन | None |
प्रकार | जूसर, मिक्सर और ग्राइंडर |