सबसे तेज हवा देने वाला पंखा ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट दोनों में उपलब्ध है और इस तरह के सीलिंग फैन केवल एक ही कंपनी की तरफ से अब तक बना है । सबसे तेज चलने वाला पंखा जो मुझे देखने को मिला है वह मॉडल लोकल मार्किट और ऑफलाइन मार्किट दोनों जगहों से आसानी से मिलता नहीं है । अन्य कंपनियों ने तेज चलने वाले सीलिंग फैन बनाए हैं किंतु सबसे तेज चलने वाला पंखा नहीं बना ।
इसीलिए इस ब्लॉग का यह लेख आपकी मदद करेगा सबसे तेज हवा देने वाला पंखा बारे, उसकी डिटेल्स जैसे कि स्पीड, कीमत, फायदे, कमियां और उसे खरीदने बारे फुल जानकारी विस्तारपूर्वक ढंग के साथ ।
Orient Falcon 425 Deco
ओरिएंट कंपनी की तरफ से आने वाला मॉडल फाल्कन 425 डेको सबसे तेज हवा देने वाला पंखा है जिसके परों की लंबाई 48 इंच है यानी 1200mm । जितनी स्पीड इस ओरिएंट फाल्कन 425 डेको सीलिंग है इतनी स्पीड किसी भी कंपनी के सीलिंग फैन की नहीं है । ऐसा इसीलिए कि मार्किट में मिलने वाले अधिकतर सीलिंग फैन की अधिकतम स्पीड 400 rpm तक की ही मिलती है । 400 rpm से ऊपर स्पीड के सीलिंग फैन ओरिएंट के अलावा अन्य दूसरी कंपनियों की तरफ से ना तो आते हैं और न ही उनकी तरफ से बनाए गए हैं ।
ओरिएंट फाल्कन 425 डेको सीलिंग फैन अलग अलग रंगों में उपलब्ध है । जिसकी कीमत रंग के आधार पर 3200 रुपए के आसपास है । कीमत भले ही ज्यादा है । कीमत भले ही ज्यादा क्यों ना हो, लेकिन सबसे तेज स्पीड होने की वजह इसकी एयर डिलीवरी 230cmm है जो अच्छा है । इसी के साथ जंग रोधक, धूल मिट्टी रहित, बेस्ट डिजाइन और भी बढ़िया फिचर्स देखने को मिलते हैं ।
नाम | Orient Falcon 425 Deco |
कीमत | तकरीबन 2850 से 3200 रुपए तक |
स्पीड | 425 rpm |
वॉट | 72 |
साइज | 1200mm (48 इंच) |
एयर डिलीवरी | 230 cmm |
ब्लेड मैटीरियल | एल्यूमीनियम |
रंग | Brown Ivory Day Tone Grey Royal Manioca Aqua Teal White Bronze Metallic Copper |
खूबी | सबसे तेज चलने वाला पंखा |
Orient Falcon 425 Deco Pros
ओरिएंट फाल्कन 425 सीलिंग फैन की मुख्य विशेषताएं नीचे की तरफ इस प्रकार हैं :
- ओरिएंट फाल्कन 425 डेको है सबसे तेज हवा देने वाला पंखा ।
- हाई एयर डिलीवरी 230cmm इस ओरिएंट फाल्कन 425 ।
- ना ज्यादा और ना ही कम बिजली की करता है खपत ।
- 7 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध ।
Orient Falcon 425 Deco Cons
ओरिएंट कंपनी के फाल्कन 425 मॉडल की अपनी कुछ ही कमियां हैं जो नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- तेज स्पीड होने की वजह से तेज आवाज पैदा होना ।
- ओरिएंट फाल्कन 425 ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में आसानी से नहीं मिलना ।
- ओरिएंट फाल्कन 425 डेको मॉडल की कीमत का ज्यादा होना ।
Orient Falcon 425 Deco खरीदने सबंधी जानकारी
जैसा कि आपने जाना है कि ओरिएंट फाल्कन 425 डेको मॉडल ही सबसे तेज हवा देने वाला पंखा । अत्यधिक तेज स्पीड होने के बावजूद भी यह ज्यादा बिजली की खोट नहीं करता क्योंकि यह 72 वॉट पर ही चलता है । लेकिन यह सीलिंग फैन लोकल और ऑफलाइन मार्किट में आसानी से तो नहीं मिलने वाला । Amazon वेबसाइट पर आपको यह ओरिएंट फाल्कन 425 मॉडल खरीद सकते हैं जिसका नीचे दे रखा है ।
ओरिएंट कंपनी की वेबसाइट पर फाल्कन 425 डेको मॉडल अगर आप ढूंढने जाओगे तो भी सीधा मिलेगा नहीं । ब्राउजर पर सर्च करने से फाल्कन 425 मॉडल मिल जाता है । इसी कारण से ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्किट में आसानी से फाल्कन 425 डेको सीलिंग फैन नहीं मिलता बल्कि सर्च करने पर ही मिलता है । हमने ऊपर की तरफ फाल्कन 425 डेको सीलिंग फैन खरीदने का बैनर लगा रखा है ।