सबसे अच्छा जूसर मिक्सर ग्राइंडर

ऐसा जूसर मिक्सर ग्राइंडर खरीदना ही नहीं चाहिए जो 500 वॉट या इसके आसपास पॉवर वाला मिलता है । क्योंकि 500 वॉट के आसपास वाले जूसर मिक्सर ग्राइंडर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते और वह सड़ जाते हैं । इसीलिए ज्यादा वॉट का ही जूसर मिक्सर ग्राइंडर खरीदना चाहिए क्योंकि उसमें ज्यादा पॉवर होने की वजह से वह सड़ता नहीं ज्यादा लोड पड़ने के बावजूद भी । ज्यादा पॉवरफुल जूसर मिक्सर ग्राइंडर कुछ ही कंपनियां बनाती हैं, जिसकी जानकारी हम देंगे आपको आगे की तरफ ।

सबसे अच्छा जूसर मिक्सर ग्राइंडर कौन सा है
सबसे अच्छा जूसर मिक्सर ग्राइंडर के बारे में

सबसे अच्छा जूसर मिक्सर ग्राइंडर कौन सा है

सुजाता कंपनी का ही सबसे अच्छा जूसर मिक्सर ग्राइंडर माना जाता है और सबसे बड़ी बात ये है कि सुजाता ब्रांड का जूसर मिक्सर ग्राइंडर ही जूस बनाने वाले दुकानदार यूज करते हैं, यह कंपनी पिछले कई सालों से भारत में राज करती है, इनका जूसर मिक्सर ग्राइंडर सालों-साल चलने की वजह से अधिकतर ग्राहक संतुष्ट रहते हैं । सुजाता ब्रांड का जूसर मिक्सर ग्राइंडर के सभी मॉडल में पॉवर एक जैसी होती है, किन्तु अंतर केवल उसके साथ आने वाले जार की संख्या में ही देखने को मिलता है । सुजाता का जो मॉडल खरीदना चाहिए है उसकी जानकारी हमने सबसे नीचे दे दी है ।

वैसे तो सुजाता ही सबसे बेस्ट है, लेकिन किसी कारण से अगर सुजाता का मिक्सर ग्राइंडर ना खरीदना हो तब आप havells, ओरिएंट, उषा, crompton आदि की तरफ भी जा सकते हैं । लेकिन इन ब्रांड्स के जूसर मिक्सर ग्राइंडर सुजाता की तरह मशहूर नहीं हैं और वह सुजाता की तरह सालों-साल नहीं चल पाते । हल्दी पीसने, गाजर का जूस निकालने के लिए ज्यादा जोर लगता है और ऐसे में ज्यादा वॉट का जूसर मिक्सर ग्राइंडर खरीदना होता है जो केवल सुजाता और havells कंपनी ही बनाती है ।

Sujata Powermatic Maxima

Priceतकरीबन 6449 रूपए
Watts900 वाट
Speed22000 RPM
Jars3 जार्स (मिक्सिंग, ग्राइंडिंग और ब्लेंडर करने )
1 सेट जूस के लिए
Other Featuresमजबूत बॉडी
वारंटी 1 साल की
खरीदने वाले ग्राहक संतुष्ट
बढ़िया क्वालिटी (सालों-साल चलना)
सुजाता ब्रांड दुकानदारों की पहली पसंद
हर तरह के सख्त पदार्थों की रगड़ाई या पिसाई

दुकानदार अक्सर जूस बनाने के लिए सुजाता ब्रांड का ही जूसर मशीन चुनते हैं । जब बात जूसर के साथ-साथ मिक्सिंग, ब्लेंडिंग और ग्राइंडिंग आदि करने की आती है तब Sujata Powermatic Maxima ही एकदम परफेक्ट मॉडल है । क्योंकि सुजाता का पॉवरमैटिक मैक्सिमा मॉडल कम्पलीट सेट के साथ आता है जैसे कि जरूरी वाले हर जार्स मिलना । सबसे अच्छी बात तो ये है कि पॉवरमैटिक मैक्सिमा सालों-साल चलने में कामयाब है, यह सख्त से सख्त पदार्थों की रगड़ाई कर देती है जैसे कि हल्दी और अन्य ब्रांड के जूसर मिक्सर ग्राइंडर को कड़ी टक्कर देते हुए सबसे आगे रहती है । लेकिन यह होती है महंगी ।

एक बंदे ने तो Sujata Powermatic Maxima से गन्ने का जूस तक भी निकाल दिया था । जबकि गन्ने का जूस अन्य ब्रांड के जूसर मिक्सर से निकालना कोई आसान काम नहीं है । Sujata Powermatic Maxima के साथ अलग से कोई जार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह कम्पलीट सेट के साथ आता है और इसके साथ वही jars आते हैं, जिसकी सच में जरूरत होती है ।

Havells Hexo

Priceतकरीबन 6999 रूपए
Watts1000 वाट
Speed22000 RPM
Jars2 जार्स (ग्राइंडिंग और ब्लेंडर करने)
1 सेट जूस के लिए
Other Featuresमजबूत बॉडी
बढ़िया क्वालिटी
वारंटी 2 साल की
सख्त पदार्थों की रगड़ाई या पिसाई

Havells की तरफ से जो सबसे ज्यादा पॉवरफुल जूसर मिक्सर ग्राइंडर लांच किया गया है वह केवल Havells Hexo ही आता है । यह मॉडल 1000 वॉट का है जो सख्त पदार्थों की रगड़ाई करने या पिसाई करने, गाजर से जूस आदि बनाने में सक्षम है । इसके साथ जूसर सेट साथ में मिलता तो है । इसके अलावा केवल दो ही जार साथ में मिलते हैं जो ग्राइंडिंग और ब्लेंडिंग करने में सक्षम होते हैं जबकि उसकी मदद से मिक्सिंग आदि भी की जा सकती है ।

Havells Hexo सुजाता ब्रांड की तरह उतना ज्यादा मशहूर नहीं है क्योंकि मॉडल उनकी तुलना में बाद में आया है और यह महंगा भी है । भले ही सुजाता पॉवरमैटिक की तुलना में Havells Hexo थोड़ी सी बड़ी मोटर के साथ आता हो, लेकिन सुजाता इसको कहीं ना कहीं बराबर की टक्कर दे सकती है । अगर आपने बड़ी से बड़ी मोटर वाला ही जूसर मिक्सर ग्राइंडर खरीदना है तो ऐसे में केवल Havells Hexo मॉडल ही आपके लिए आखिरी आप्शन है ।

हमारी राय

वैसे तो कई कंपनियों ने जूसर मिक्सर ग्राइंडर बनाए तो हैं लेकिन 500 वॉट के इससे इससे कम वॉट के बनाए हैं । उन्हें खरीदने का कोई भी फायदा नहीं क्योंकि सख्त पदार्थों की वह रगड़ाई नहीं कर सकते, सख्त पदार्थों से जूस नहीं बना सकते आसानी से जैसे कि गाजर और सुजाता ब्रांड के जूसर मिक्सर ग्राइंडर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं ।

हमें पॉवरफुल मोटर वाला ही जूसर मिक्सर ग्राइंडर तलाशना तो जो मुझे केवल दो ही ब्रांड का देखने को मिला है जिसका नाम सुजाता और havells है और इनके मॉडल्स के बारे जानकारी हमने ऊपर ही दे दी थी । इन ब्रांड्स के जूसर मिक्सर ग्राइंडर 900 और 1000 वॉट के मिलते हैं लेकिन इस वॉट में या इतनी पॉवर वाले अच्छे से जूसर मिक्सर ग्राइंडर अन्य ब्रांड तैयार नहीं करते हैं जो ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *