रूम हीटर की कीमत

रूम हीटर की कीमत कम भी है और ज्यादा भी । यह निर्भर करता है रूम हीटर किस प्रकार का है क्योंकि रूम हीटर के प्रकार के ऊपर ही उसकी कीमत का पता चलता है । इसका कारण ये है कि अलग-अलग तरह के रूम हीटर बनाने में खर्चा कम-ज्यादा आने की वजह से कंपनी ने उनकी कीमत भी खर्चे के हिसाब से और कंपनी की तरफ से लगने वाली मेहनत के आधार पर अलग-अलग रखी है ।

अच्छे रूम हीटर की कीमत तो हमेशा ज्यादा ही रहेगी जबकि सस्ते रूम हीटर उतने ज्यादा बेहतर साबित नहीं होते हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए हम इस लेख में रूम हीटर की कीमत के साथ-साथ उससे जुड़ी अन्य टॉपिक्स के बारे में भी बात कर लेंगे जिससे आपके लिए आसान होगा आपके बजट के हिसाब से सही रूम हीटर चुनने को, आइए जानते हैं ।

रूम हीटर की कीमत
रूम हीटर की कीमत

रूम हीटर की कीमत क्या है

रूम हीटर की कीमत तकरीबन 500 रूपए से शुरू हो जाती है और इसकी कीमत 1 लाख रूपए तक चली जाती है । रूम हीटर की कीमत का 1 लाख तक पहुंचना काफी बड़ी बात है और इतने महंगे हीटर हर कोई नहीं खरीदता । अक्सर 1 हजार रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक के ही रूम हीटर मार्किट में बिकते हैं और इसी से काम आराम से चल जाता है । शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि रूम हीटर के प्रकार कई हैं जिसकी वजह से उनकी कीमत में अंतर जरुर देखने को मिलता है, जिसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

Wall Outlet room heater

Wall Outlet एक ऐसा रूम हीटर जो दीवार में लगे सॉकेट बोर्ड में मोबाइल चार्जर की तरह लगता है और सीधा ही काम करना शुरू कर देता है । इसकी कीमत काफी कम होने की वजह से ही इसे खरीदना आसान हो जाता है क्योंकि इसकी कीमत मात्र 400 रूपए से शुरू हो जाती है जोकि 1000 रूपए तक पहुँच जाती है । Wall Outlet रूम हीटर कीमत में काफी कम तो है लेकिन आकार में इतना छोटा है कि पुरे कमरे को यह गर्म नहीं कर सकता ।

Radiant room heater

कमरे को गर्म करने और शरीर सेंकने के लिए सबसे ज्यादा रेडियंट रूम हीटर ही बिकते हैं । क्योंकि यह पॉवरफुल होने के साथ-साथ सबसे कम कीमत में मिल जाते हैं और इसकी कीमत 1000 रूपए से शुरुर होते हुए 4000 रूपए तक पहुँच जाती है । अक्सर लोग 1 हजार रूपए से लेकर 2000 रूपए तक वाले ही रेडियंट रूम हीटर खरीदते हैं क्योंकि वे अपना इतना ही बजट बनाते हैं, किन्तु यह नुकसानदायक ज्यादा होते हैं ।

Convection or Blower room heater

Convection यानी ब्लोअर रूम हीटर की कीमत की कीमत भी तकरीबन 1000 रूपए से शुरू होती है और इसकी अधिकतम कीमत 4000 रूपए तक चली जाती है । रेडियंट की तुलना में Convection प्रकार के रूम हीटर थोड़ा सा कम बिकते हैं क्योंकि यह कमरे को गर्म करने में जल्दी सहायक होता है और इसका कारण है इसके अंदर गर्म हवा बाहर फेंकने के लिए पंखा लगा होना । जबकि शरीर को एक ही झटके में गर्म करने के लिए अक्सर लोग रेडियंट हीटर ही चुनते हैं जो बड़े आकार में कम कीमत में ही मिल जाता है ।

Oil Filled room heater

इस oil filled रूम हीटर की कीमत की कीमत सबसे ज्यादा होती है क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 6000 रूपए से शुरू होते हुए 32 हजार रूपए या इससे भी ऊपर तक चली जाती है । किन्तु मार्किट में अक्सर एवरेज 10 से 15 हजार रूपए तक की कीमत वाले ही ऑयल filled रूम हीटर बिकते हैं क्योंकि इसी से काम चल जाता है । कीमत ज्यादा होने की वजह से हर कोई-कोई ही इसे खरीदता है किन्तु यही सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं ।

Gas room heater

सबसे कम मात्रा में और ना के बराबर तो गैस रूम हीटर ही बिकते हैं क्योंकि इसे यूज करने में परेशानी ज्यादा आती है, लेकिन इसे चलाने पर खर्चा काफी कम आता है । इस गैस रूम हीटर की कीमत की कीमत तकरीबन 3000 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक चली जाती है जबकि अक्सर तो 10 हजार रूपए के आसपास की कीमत के ही गैस रूम हीटर मार्किट में बिकते हैं और इसमें सुरक्षा का ध्यान खुद से रखना पड़ता है ।

छोटे रूम हीटर की कीमत क्या है

400 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक एक बीच में ।

बड़े रूम हीटर की कीमत क्या है

1000 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक एक बीच में । इनमें से ज्यादा से ज्यादा 15 हजार रूपए की कीमत वाले ही रूम हीटर अक्सर बिकते रहते हैं और इसी की जरूरत पड़ती है ।

हमारी राय

ऑयल वाले रूम हीटर ही खरीदने की कोशिश हमेशा करनी चाहिए क्योंकि वह सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं यानी शरीर को नुक्सान नहीं पहुंचाते हैं, किन्तु वह महंगे ही सबसे ज्यादा होते हैं । कम कीमत में रूम हीटर ही चाहिए तो ऐसे में रेडियंट नहीं बल्कि convection यानी ब्लोअर रूम हीटर ही खरीदने की कोशिश कीजिएगा जिसमें PTC एलिमेंट लगा हो । क्योंकि ये सुरक्षित होते हैं और इसका बैनर हमने ऊपर ही convection नाम के टॉपिक में लगाया हुआ है ।

जबकि सस्ते से सस्ता तो एकमात्र रूम हीटर आपके लिए रह जाता है रेडियंट । इसमें रोड लगी होती है जो बदली जा सकती है खराब होने पर और यही सबसे सस्ते होने की वजह से अधिकतर लोग इसे खरीदते आ रहे हैं ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *