पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली – Best Machines

आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली (ped katne ki machine petrol wali) के बारे में । पेड़ हमारे घरों से दूर होने की वजह से वहां पर बिजली की सप्लाई मिलना ना के बराबर ही होता है । इसी वजह से उस वक्त हमको जरूरत पड़ती है पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली की जो हमारे काफी काम में आती है । क्योंकि बिना बिजली के चलने वाली पेड़ काटने की मशीन तो वहीँ पर ही काम आएगी जहाँ बिजली पर्याप्त मात्रा में मिलती हो । ये मशीन पेट्रोल वाली लकड़ी काटने की मशीन के नाम से भी जानी जा सकती है ।

तो मैं इस लेख में बेस्ट पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली की लिस्ट आपके साथ शेयर करूंगा । जितनी भी मशीन के बारे में मैं इस लेख में बात करूंगा वह सभी मशीनें अच्छी कंपनी की होगी, अलग-अलग पॉवर के साथ आने वाली होंगी । इससे आप अपने बजट, पॉवर और जरूरत के मुताबिक सही मशीन चुन सकेंगे ।

पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली
पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली

पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली

जितनी भी पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली की लिस्ट नीचे आपको मिलेगी उसे खरीदने का कोई ना कोई कारण आपको जरुर जानने को मिलेगा । जैसे कि किसी में पॉवर का काफी ज्यादा होना, किसी की कीमत का कम होना, कोई आपके बजट में आने वाली होगी और कोई तो स्पेशल होगी । इनमें से कोई ना कोई कारण मिलेंगे जितने भी नीचे हम मशीनों के बारे में जानकारी देंगे । इससे आप सही कारणों को देखते हुए सही ped katne ki machine petrol wali को सेलेक्ट कर सकेंगे और उसकी जानकारी नीचे की तरफ इस प्रकार हैं :

Husqvarna 390XP

अगर आप चाहते हैं बहुत ही पॉवरफुल मशीन तो आप खरीद सकते हैं Husqvarna 390XP नाम मॉडल । क्योंकि इस Husqvarna 390XP में लगा है 88 CC का बहुत ही पॉवरफुल इंजन जोकि पेट्रोल पर चलता है । इसमें लगे इंजन की पॉवर 6.5 घोड़ों के बराबर है यानि 6.5 HP । 4.8 किलोवॉट का आउटपुट पॉवर है इस Husqvarna 390XP का । इसके अलावा इसमें 20 इंच की लम्बी सी चैन लगी हुई है । इस Husqvarna 390XP मशीन में बड़ी चैन का मिलना और पॉवरफुल इंजन का लगा होना ही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है क्योंकि इसी की वजह से बड़े आकार के पेड़ बेहद ही कम समय में और आसानी से कट सकेंगे ।

Husqvarna 390XP की कीमत तकरीबन 60 हजार रूपए है । सबसे अच्छी बात तो ये है कि जो भी इन्सान Husqvarna 390XP मशीन खरीद लेता है उसे पॉवर को लेकर कोई परेशानी आने वाली नहीं है । Husqvarna 390XP की फुल डिटेल्स इस प्रकार है :

ब्रांडHusqvarna
इंजन की पॉवर88 CC (6.5 HP)
इंजनपेट्रोल इंजन
आउटपुट पॉवर4.8 किलोवॉट
स्पीड9600 RPM
चैन की लम्बाई20 इंच
Bar की लम्बाई36 इंच
वजन10 किलोग्राम

Bluebird STIHL MS 382

STIHL कंपनी की तरफ से आने वाली Bluebird STIHL MS 382 भी एक बहुत ही पॉवरफुल पेड़ काटने की मशीन है क्योंकि इसमें लगा हुआ है 72.2 CC का पॉवर’फुल पेट्रोल इंजन । इस Bluebird STIHL MS 382 की पॉवर 5 HP है और इसे खरीदने के बाद आप पॉवर की कमी को महसूस नहीं करेंगे । हलांकि Husqvarna 390XP की तुलना में Bluebird STIHL MS 382 की पॉवर थोड़ी सी कम है, लेकिन इतनी भी कम नहीं कि आपके काम में रुकावट आये ।

इस Bluebird STIHL MS 382 की कीमत तकरीबन 42884 रूपए है और यही इसकी खूबी है । जैसे कि Bluebird STIHL MS 382 मशीन उन लोगों के लिए सही है जो लोग बहुत ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते और एक पॉवरफुल पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली की तलाश में हैं । Bluebird STIHL MS 382 की नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडSTIHL
इंजन की पॉवर72.20 CC (5 HP)
इंजनपेट्रोल इंजन
आउटपुट पॉवर3.8 किलोवॉट
स्पीडNone
चैन की लम्बाईNone
Bar की लम्बाई25 इंच
वजन7 किलोग्राम

Makita EA4301F45B

Makita कंपनी की तरफ से आने वाली Makita EA4301F45B मशीन भी पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली है जिसकी कीमत तकरीबन 34290 रूपए है । यह Makita EA4301F45B मशीन जो आती है 43CC पेट्रोल इंजन के साथ । इस Makita EA4301F45B की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि ये मशीन पॉवरफुल पेट्रोल इंजन के साथ और बड़ी सी चैन कटर एक साथ आती है, जिसकी वजह से बड़े पेड़ों को काटना काफी आसान सा हो जाता है ।

इसी के साथ इस Makita EA4301F45B की पॉवर की 3HP के बराबर है । ये Makita EA4301F45B उन लोगों के लिए है सही और परफेक्ट है जो कम कीमत देकर अच्छी कंपनी की और पॉवरफुल पेट्रोल वाली पेड़ काटने की मशीन खरीदना चाहते हैं । इसके अलावा इस पेड़ कटर का वजन भी काफी कम है ऊपर की तरफ मेरी तरफ से बताई गई मशीन की तुलना में । फुल डिटेल्स इस Makita EA4301F45B की नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडMakita
इंजन की पॉवर43 CC (3 HP)
इंजनपेट्रोल इंजन
आउटपुट पॉवर2.2 किलोवॉट
स्पीडNone
चैन की लम्बाई18 इंच
Bar की लम्बाईNone
वजन4.80 किलोग्राम

Husqvarna 135 Mark

हमने ऊपर की तरफ बहुत ही पॉवरफुल पेड़ काटने वाली मशीन के बारे में बताया है जिसकी कीमत भी काफी ज्यादा है । जबकि अब हम लेकर आए हैं Husqvarna 135 Mark मशीन जिसकी कीमत कम है यानी तकरीबन 17 हजार रूपए । इस कीमत के हिसाब से Husqvarna 135 Mark में लगा है 38CC का पॉवरफुल पेट्रोल वाला इंजन, जिसकी पॉवर 2.1 HP है । इसके अलावा 16 इंच लम्बी चैन Husqvarna 135 Mark में लगी है जो पेड़ कटेगी ।

पेड़ काटने के दौरान होने वाली वाइब्रेशन कम होगी और ये 20 प्रतिशत कम पेट्रोल की खपत करेगी जो काफी अच्छी बात है । कम कीमत में पॉवरफुल इंजन और लम्बी चैन का होना यही सबसे बड़ी विशेषता है इस Husqvarna 135 Mark की और ये अच्छी कंपनी की भी हैं । इस पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली Husqvarna 135 Mark की डिटेल्स नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडHusqvarna
इंजन की पॉवर38 CC
इंजनपेट्रोल इंजन
आउटपुट पॉवर2.1 HP
स्पीडNone
चैन की लम्बाई16 इंच
Bar की लम्बाईNone
वजन2.13 किलोग्राम

RBD Machine

लोग काफी खुश हैं RBD की तरफ से आने वाली इस पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली को लेकर खरीदकर क्योंकि यह काफी कम कीमत के साथ बहुत ही पॉवरफुल इंजन के साथ आती है । RBD कंपनी की तरफ से आने वाली इस मशीन में लगा है 75CC का 2 स्ट्रोक वाला पेट्रोल इंजन । जानकारी के लिए आप जान लें कि 75CC पेट्रोल इंजन अधिकतर तो महंगी मशीनों में ही लगाया जाता है । RBD Machine में भले ही पॉवरफुल इंजन क्यों न लगा हो जबकि इसकी स्पीड कम पड़ जाती है जोकि है 3000 RPM ।

RBD Machine की स्पीड भले ही कम ही क्यों ना हो, जबकि इससे आपको दिक्कत नहीं आने वाली है क्योंकि कीमत के हिसाब से इसकी स्पीड सही है । लोग खुश हैं RBD Machine खरीदकर क्योंकि उन्हें कम कीमत में बेहद पॉवरफुल मशीन मिली है । अगर आपका बजट काफी कम है और चाहते हैं बेहद ही पॉवरफुल पेड़ काटने की मशीन तो ऐसे में RBD Machine को ही चुनना सही रहेगा । फुल डिटेल्स RBD Machine की नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडRBD Machine Tools Pvt. Ltd.
इंजन की पॉवर75 CC
इंजन2 स्ट्रोक पेट्रोल इंजन
आउटपुट पॉवर3.6 HP
स्पीड3000 RPM
चैन की लम्बाई16 इंच
Bar की लम्बाई22 इंच
वजन8.2 किलोग्राम

IBELL 6218CS

IBELL की तरफ से आने वाली इस पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली की कीमत है तकरीबन 7971 रूपए । जो लोग कम से कम कीमत में ped katne ki machine petrol wali खरीदना चाहते हैं उनके लिए है । इस कीमत में IBELL 6218CS में मुख्य विशेषता ये है कि इसमें 62CC का पॉवरफुल पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जिसकी पॉवर 4HP है । चैन की लम्बाई 18 इंच है और यह IBELL 6218CS मशीन पेट्रोल पर चलती है । स्पीड की बात करें तो इस IBELL 6218CS की स्पीड अधिकतम 3000 RPM है जो इस कीमत के हिसाब से सही है ।

पॉवरफुल इंजन इस IBELL 6218CS मशीन में लगा होने से यह मशीन कम कीमत में आने वाली सबसे पॉवरफुल मशीन बन जाती है क्योंकि इस कीमत में इससे पॉवरफुल इंजन शायद ही आपको अन्य अच्छी कंपनी की मशीन में देखने को मिले । फुल डिटेल्स IBELL 6218CS की नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडIBELL
इंजन की पॉवर62 CC
इंजनपेट्रोल इंजन
आउटपुट पॉवर4 HP
स्पीड3000 RPM
चैन की लम्बाई18 इंच
Bar की लम्बाईNone
वजन7.45 किलोग्राम

मेरी राय

इस लेख में हमने पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली की लिस्ट में जितनी भी मशीनों के बारे में बताया है वह सभी मशीनें अच्छी कंपनी की ही है । ऑनलाइन मार्किट में बहुत सी कम्पनियां ped katne ki machine petrol wali बनाती हैं । जबकि वह मशीन अच्छी है या नहीं इस बात की कुछ पता नहीं और इसी कारण से हमने उन कंपनी की मशीनों के बारे में नहीं बताया है । मुझे विश्वास है कि इस लेख को पढ़ लेने से आप कुछ कुछ जान गए होंगे पेड़ काटने की मशीन पेट्रोल वाली के बारे में ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *