पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत

पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत उसके प्रकार के ऊपर ही करती है निर्भर । इसका मतलब पानी गर्म करने के लिए अलग-अलग तरह की मशीनों का निर्माण किया है कंपनियों ने, जिसे ग्राहक अपने मुताबिक चुनता है । ऐसा इसीलिए कि अलग-अलग तरह की मशीन की अपनी कुछ ना कुछ खूबियाँ और कमियां होती है । जिसकी वजह से ग्राहक अपने बजट और जरूरत के मुताबिक ही पानी गर्म करने की मशीन को खरीदता है ।

पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत कितनी होती है

पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत 99 रूपए से शुरू होते हुए 20 हजार रूपए के पार चली जाती है । कीमत की वजह से ही लोग निर्धारित करते हैं किस प्रकार की मशीन ली जाए जो पानी गर्म करे क्योंकि अलग-अलग पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत होती है अलग-अलग जो हेठ दी अनुसार है :

पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत
पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत

इलेक्ट्रिक रॉड

भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक रॉड का ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह काफी कम कीमत में मिल जाती है । पानी गर्म करने की रॉड 500 रूपए में आराम से मिल जाती है वो भी अच्छी कंपनी की । अधिकतर कंपनियों की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक रॉड की कीमत 1000 रूपए से नीचे ही होती है । जब पानी गर्म करने के लिए बेहद सस्ती मशीन चाहिए होती है तब ऐसे में इलेक्ट्रिक रॉड ही एकमात्र रास्ता है ।

इलेक्ट्रिक रॉड बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं लगती और ना ही इसमें ज्यादा मटेरियल लगता है । इसी वजह से कंपनियों को जब इलेक्ट्रिक रॉड बनाने का खर्चा कम आता है तब वे इसे कम दम में ही बेचती हैं । इसी कारण से भारत में अधिकतर लोग इसे ही खरीदना पसंद करते हैं । वहीँ दूसरी तरफ पानी गर्म करने के लिए इसमें ज्यादा झंझट का सामना नहीं करना पड़ता है ।

हीटर

खाना बनाने वाला हीटर का उपयोग जहाँ एक तरफ खाना बनाने के लिए किया जाता है वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं पानी गर्म करने के लिए । इस तरह के हीटर के ऊपर मेटल का बर्तन रखकर पानी गर्म कर लिया जाता है जिससे खाना बनाने का और पानी गर्म करने का, दोनों काम हो जाते हैं । इसकी कीमत भी 1000 रूपए से नीचे तक की होती है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग इसे खरीदना ज्हायादा पसंद करते हैं ।

इस तरह के हीटर का उपयोग पानी गर्म करने के लिए काफी कम किया जाता है क्योंकि ये लम्बे समय तक चलने में सक्षम नहीं होते हैं । वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार के हीटर की वजह से पानी गर्म करने के चलते बिजली थोड़ी सी ज्यादा व्यर्थ चली जाती है इलेक्ट्रिक रॉड और गीजर की तुलना में ।

गीजर

गीजर सबसे बेस्ट मशीन है पानी गर्म करने के लिए क्योंकि यह ज्यादा बिजली व्यर्थ किए बिना पानी गर्म करने का काम करती है । गीजर की कीमत तकरीबन 3000 रूपए से शुरू होते हुए 15000 रूपए से भी पार चली जाती है । कीमत ज्यादा होने की वजह से अधिकतर लोग गीजर लगाना पसंद नहीं करते हैं । हालाँकि पानी गर्म करने के लिए सबसे अच्छी मशीन गीजर ही होता है ।

गीजर हर कोई कीमत के ज्यादा होने के चलते नहीं लगाता है और इसे लगाने के लिए अलग से पॉवर प्लग घर या दुकान में लगवाना पड़ता है । सबसे सुरक्षित पानी गर्म करने वाला तो गीजर ही है लेकिन है काफी महंगा और लगवाने के लिए अलग से खर्चा है देना पड़ता ।

इलेक्ट्रिक केतली

पानी गर्म करने वाली सी इलेक्ट्रिक केतली की कीमत भी तकरीबन 300 से लेकर 2500 रूपए तक के बीच में होती है । हालाँकि इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल लोग पानी गर्म करने के लिए तो करते हैं लेकिन पीने के लिए वो भी सर्दियों के दिनों में ना कि नहाने के लिए । क्योंकि इलेक्ट्रिक केतली में तो 0.50 से 2 लिटर तक का ही पानी या अन्य कोई तरल पदार्थ गर्म करने की स्टोरेज क्षमता दी गई होती है । ।

पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत आप चूका सकते हैं वो भी तब अगर आपको जरूरत पड़ती हो थोड़ा सा ही पानी गर्म करने की । नहाने या बर्तन धोने के लिए गर्म पानी करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली खरीदना बिल्कुल गलत आप्शन है ।

हमारी राय

अगर आप 1000 रूपए से ऊपर तक का खर्चा नहीं करना चाहते तो ऐसे में इलेक्ट्रिक रॉड ही एकदम परफेक्ट आप्शन है । लेकिन आप इलेक्ट्रिक हीटर नहीं खरीदेंगे क्योंकि वह बिजली कुछ ज्यादा ही खपत करते हैं । 3000 रूपए से ऊपर तक का खर्चा अगर आप कर सकते हैं तो ऐसे में गीजर ही खरीदने का मन बनाइए क्योंकि यह सबसे सुरक्षित मशीन होती है पानी गर्म करने के लिए । इलेक्ट्रिक रॉड और हीटर की रॉड में करंट आने का खतरा हो जाता है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *