पानी गर्म करने का हीटर नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक रॉड, गीजर, केतली और कुकटॉप आता है यानी इलेक्ट्रिक स्टोव । हीटर तो इन्सान का शरीर सेंकने के लिए बनाया जाता है क्योंकि उसमें से तो केवल गर्म हीट ही निकलती है । पानी गर्म करने वाली मशीन कई तरह की आती है, जिसे यूजर अपने हिसाब से चुनेंगा कि वह किसे खरीदना चाहता है ।
हम यहाँ पर पानी गर्म करने का हीटर price और उसकी जरूरी डिटेल्स ही सांझा करने वाले हैं । इससे आपके लिए आसानी होगी अपने बजट मुताबिक पानी गर्म करने सवाले उत्पाद को चुनना क्योंकि हमने नीचे अलग-अलग प्रकार की मशीन की कीमत साँझा की हैं । इस बात का खास आप ध्यान रखेंगे कि हीटर पानी गर्म करने के लिए नहीं बना होता बल्कि शरीर सेंकने के लिए बना होता है । पानी गर्म करने के लिए जो भी मशीन आती हैं उसकी कीमत जरूरी डिटेल्स के साथ नीचे अनुसार है :
क्या है | इलेक्ट्रिक रॉड हीटर |
कीमत | अच्छी कंपनी का 400 से 2000 रूपए तक में उपलब्ध |
वॉट | 500 से 2200 वॉट तक में उपलब्ध |
खूबी | छोटा आकार अच्छी कंपनी कम कीमत में उपलब्ध |
कमी | पानी गर्म करने दौरान सावधानी से इसका उपयोग करना |
अलग-अलग पॉवर और कंपनी की इलेक्ट्रिक रोड्स | यहाँ देखें |
क्या है | हॉट प्लेट इलेक्ट्रिक कुकटॉप |
कीमत | अच्छी कंपनी का 900 से 4000 रूपए तक में उपलब्ध |
वॉट | 500 से 3500 वॉट तक में उपलब्ध |
खूबी | छोटा आकार कम कीमत में उपलब्ध तरल और खाद्य पदार्थ गर्म करने के लिए |
कमी | ज्यादा मात्रा में बिजली व्यर्थ जाना करंट लगने का खतरा ज्यादा होना |
अलग-अलग पॉवर और कंपनी की इलेक्ट्रिक रोड्स | यहाँ देखें |
क्या है | गीजर |
कीमत | अच्छी कंपनी का तकरीबन 2700 रूपए से शुरू |
वॉट | 2000 से लेकर 3500 वॉट तक में उपलब्ध |
खूबी | सुरक्षित होना तुरंत पानी गर्म करने में सक्षम फालतू बिजली खपत नहीं करना ज्यादा पानी कम समय में गर्म करना ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलना अलग-अलग स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध कहीं पर भी उपयोग होना पानी गर्म करने के लिए |
कमी | ज्यादा कीमत दीवार पर लगाने के लिए अलग से जगह घेरना |
अलग-अलग पॉवर और कंपनी की इलेक्ट्रिक रोड्स | यहाँ देखें |
क्या है | केतली (Kettle) |
कीमत | अच्छी कंपनी की 500 रूपए से शुरू |
वॉट | तकरीबन 1250 से 2200 वॉट तक में उपलब्ध |
खूबी | सुरक्षित छोटा आकार कम कीमत में उपलब्ध केवल तरल पदार्थ गर्म करने के लिए |
कमी | स्टोरेज क्षमता काफी कम होना |
अलग-अलग पॉवर और कंपनी की इलेक्ट्रिक रोड्स | यहाँ देखें |
अब आप अपने बजट के मुताबिक जिस भी मशीन को पानी गर्म करने के लिए खरीदना चाहते हैं, उसे खरीद सकते हैं । क्योंकि अपनी-अपनी मशीन की कीमत अलग-अलग होती है जिसे हर कोई नहीं खरीदना चाहता और इसका मुख्य कारण है कीमत कम-ज्यादा होना । इलेक्ट्रिक रॉड और हॉट प्लेट इलेक्ट्रिक कुकटॉप चलाने के दौरान काफी सुरक्षा का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि कुछ लोगों को इनमें से करंट लग चूका था । सुरक्षा के मामले में तो इलेक्ट्रिक केतली और गीजर ही सुरक्षित रहता हिया लेकिन वे महंगे होते हैं, जबकि केतली में पानी ज्यादा नहीं जमा होता गर्म करने के लिए ।