पानी गर्म करने का हीटर | Pani garam karne wala heater

पानी गर्म करने का हीटर उतना फायदा नहीं दे पाता जितना कि एक गीजर । क्योंकि गीजर से पानी गर्म करने पर बिजली व्यर्थ नहीं जाती हीटर की तुलना में । खाना बनाने वाला हीटर जो होता है उसी का इस्तेमाल किया जाता है पानी गर्म करने के लिए और यह हीटर सस्ता भी काफी पड़ता है । जबकि कुछ लोग अलग से इलेक्ट्रिक रॉड ले आते हैं पानी गर्म करने के लिए ।

तो आज के इस लेख में हम बताने वाले हैं बेस्ट Pani garam karne wala heater वो भी डिटेल्स के साथ । इससे आपके लिए आसान होगा आपके बजट और जरूरत के मुताबिक हीटर चुनने का ।

pani garam karne ka heater
pani garam karne ka heater

पानी गर्म करने का हीटर

एक बढ़िया सा पानी गर्म करने का हीटर ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्किट में मिलते तो हैं, लेकिन उसकी जिन्दगी कम ही होती है । जिसकी वजह से कुछ सालों के बाद इसे रिपेयर करवाने की जरूरत पड़ती ही है । यह बात आप जरुर याद रखेंगे कि पानी गर्म करने के लिए जो मशीन आती है वह इलेक्ट्रिक रॉड के रूप में और कुकटॉप में आती है । ये दोनों मशीन सस्ती होती हैं जो आसानी से मिल जाती हैं मार्किट से । Pani garam karne wala heater, उसकी डिटेल्स के साथ नीचे दिए अनुसार है :

Bajaj Immersion Rod

नामBajaj Immersion Rod
वॉट1500
प्रकारइलेक्ट्रिक रॉड हीटर
खूबीकम कीमत में उपलब्ध
बेस्ट पॉजिटिव कस्टमर रिव्यु
कमीNone

बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक इलेक्ट्रिक रॉड है जोकि पानी गर्म करने का काम करती है । सबसे अच्छी बात मुझे इस रॉड की ये लगी है कि इस रॉड की कीमत काफी कम होने के बावजूद भी यह अच्छे मटेरियल की बनी हुई है क्योंकि बजाज कंपनी का नाम पहले से ही काफी प्रचलन में है । पानी गर्म करने के लिए अच्छी कंपनी की मशीन देखनी हो तो ऐसे में Bajaj Immersion Rod है एकदम परफेक्ट ।

Crompton Gracee 5-L

नामCrompton Gracee 5-L
वॉट3000
प्रकारइलेक्ट्रिक रॉड हीटर
खूबीपानी तुरंत गर्म होना
एवरेज कस्टमर रिव्यु
कम कीमत में उपलब्ध
कमीNone

Crompton कंपनी की तरफ से आने वाला Gracee 5-L मॉडल सबसे बेस्ट मॉडल है पानी गर्म करने के लिए । क्योंकि यह 5 लीटर क्षमता के साथ आता है और इसकी कीमत भी कम है जोकि है तकरीबन 3498 रूपए । कम से कम कीमत में पानी गर्म करने का हीटर चाहिए तो ऐसे में Crompton Gracee 5-L ही एकमात्र मॉडल रह जाता है और गीजर कहलाता है । अच्छी कंपनी का होने की वजह से तुरंत पानी गर्म करना,छोटा आकार और सेफ्टी आदि फीचर्स इसमें दिए गए हैं ।

Orban Round 1000 Watts

नामOrban Round
वॉट1000
प्रकारइलेक्ट्रिक कुकटॉप
खूबीअच्छा उत्पाद
पानी तुरंत गर्म होना
एवरेज कस्टमर रिव्यु
कमीज्यादा कीमत

1000 वॉट का यह हीटर बहुत ही अच्छी कंपनी का हीटर है, जिसके इस्तेमाल कर सकते हैं हम खाने-पीने की वस्तुओं को गर्म करने के लिए । इसमें 1000 वॉट की गोल रॉड लगी है जिसके ऊपर बर्तन रखकर आप पानी गर्म कर सकते हैं । इतना बात आप जरुर याद रखें कि इस तरह के हीटर में पानी गर्म करना थोड़ा सा खतरे वाला काम होता है क्योंकि बर्तन जिस रॉड के ऊपर रखा जाता है, उस रॉड में करंट का पता नहीं कब आ जाए ।

HM Cooktop

नामHarman
वॉट1500
प्रकारइलेक्ट्रिक कुकटॉप
खूबीकाफी कम कीमत
पानी तुरंत गर्म होना
एवरेज कस्टमर रिव्यु
कमीNone

कम से कम कीमत में ज्यादा पॉवर में पानी गर्म करने का हीटर चाहिए तो ऐसे में हर्मन कंपनी की तरफ जाया जा सकता है । क्योंकि हर्मन कंपनी ने कम से कम कीमत रखी है 1500 वॉट का हीटर बेचने में, जो इसकी सबसे मुख्य विशेषता बन जाती है । ऐसा इसीलिए कि अन्य कंपनियां 1500 वॉट में जो भी हीटर बनाती हैं, उसकी कीमत ज्यादा होती है ।

हमारी राय

पानी गर्म करने के लिए रॉड या फिर गीजर को ही चुनना चाहिए । सबसे अच्छे गीजर होते हैं पानी गर्म करने के लिए क्योंकि गीजर की पूरी हीट पानी पर पड़ती है जिससे पानी गर्म होता है । लेकिन रॉड बाल्टी में खुले में रखते हैं और खाना बनाने वाले हीटर के ऊपर बर्तन रखकर पानी जब गर्म किया जाता है तब बिजली व्यर्थ जाती है । इसका मतलब आप कोशिश करेंगे पानी गर्म के लिए गीजर या फिर इसकी जगह पर रॉड खरीदने की ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *