नीचे के बाल काटने की मशीन | Niche ke baal katne ki machine

किशोरावस्था में नीचे के बाल बढ़ जाते हैं जिसे काटने के लिए सबसे अच्छा उपाय रहता है मशीन का इस्तेमाल करना क्योंकि मशीन ही अच्छे से काम कर देती है । नीचे के बाल काटने की मशीन (Niche ke baal katne ki machine) आती है और इसी के बारे में जानकारी मैं आपको देने वाला हूँ इस आर्टिकल में । जिस प्रकार शरीर के बाल काटने के लिए अलग मशीन आती है, आई ब्रो के लिए अलग मशीन आती है, दाढ़ी बनाने के लिए अलग मशीन आती है ठीक उसी तरह नीचे के बाल काटने की मशीन भी अलग तरीके से आती भी है ।

हलांकि कुछ लोग साधारण मशीन का इस्तेमाल नीचे के बालों को काटने के लिए करते हैं जबकि अच्छे से नीचे के बाल साफ़ करने के लिए स्पेशल मशीन आती है और इसी के बारे में हम आपको डिटेल्स देने वाले हैं ।

नीचे के बाल काटने की मशीन
नीचे के बाल काटने की मशीन

नीचे के बाल काटने की मशीन लड़कों के लिए

सबसे पहले हम नीचे के बाल काटने की मशीन केवल लड़कों के लिए दिखाएँगे फिर उसके बाद लड़कियों के लिए । लड़कों के लिए Niche ke baal katne ki machine के नाम डिटेल्स के साथ इस प्रकार है :

Zlade BALLISTICZW1

Zlade कंपनी की तरफ से आने वाली Zlade BALLISTICZW1 परफेक्ट है नीचे के बाल काटने के लिए । जानकारी के लिए आप ये भी जान लें कि Zlade BALLISTICZW1 मशीन जो केवल नीचे के बाल के लिए ही नहीं बल्कि शरीर के सभी बाल को भी काटने एम् सक्षम है । यानी Zlade BALLISTICZW1 का इस्तेमाल नीचे के बाल काटने के साथ-साथ शरीर के बालों को काटने के लिए भी किया जा सकता है । Zlade BALLISTICZW1 की कीमत तकरीबन 3600 रूपा तक की देखने को मिलेगी जो अधिक है किन्तु है ये बहुत ही अच्छी कंपनी की मशीन ।

कंपनी के मुताबिक बताया गया है कि Zlade BALLISTICZW1 की वजह से शरीर में कोई भी कट नहीं लगेंगे और ना ही इसकी वजह से इन्सान को दर्द होगा । यानी Zlade BALLISTICZW1 का इस्तेमाल बिना दर्द और बिना किसी तक के लिया जा सकता है, किन्तु फिर भी ध्यान से ही Zlade BALLISTICZW1 का इस्तेमाल करना चाहिए ।

Philips BG3005/15

Philips BG3005/15 की कीमत 2000 रूपए तक की देखने को मिल जाएगी । जानकारी के लिए आप ये भी जान लें कि Philips BG3005/15 का इस्तेमाल केवल शरीर और नीचे के बाल काटने के लिए किया जा सकता है । जबकि सर के बाल काटने के लिए Philips BG3005/15 का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और इसके लिए नहीं बना है । Philips BG3005/15 का बैटरी बैकअप केवल 40 मिनट तक का ही है और ये शावर प्रूफ भी है ।

Philips BG1025/15

फिलिप्स कंपनी की तरफ से बिना बैटरी के Philips BG1025/15 मशीन भी आती है जो नीचे के बाल काटने में सक्षम है । Philips BG1025/15 में तीन सेल डालने पड़ते हैं फिर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है । Philips BG1025/15 जो शरीर के बाल को भी काटने में सक्षम है और ये 100 प्रतिशत शावरप्रूफ भी है जो काफी अच्छी बात है । Philips BG1025/15 की कीमत 1340 रूपए के आसपास देखने को मिलेगी । Philips BG1025/15 के ब्लेड को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है और इसका इस्तेमाल करना चमड़ी के लिए सुरक्षित है ।

MENHOOD

MENHOOD कंपनी की तरफ से आने वाली MENHOOD मशीन जो नीचे के बाल काटने के साथ-साथ शरीर के बाल को भी काटने में सक्षम है । हलांकि इस MENHOOD मशीन की मदद से चाहें तो आप दाढ़ी को भी काट सकते हैं जो काफी अच्छी बात है और ये बहुत ही अच्छी कंपनी की मशीन है । यानी एक ही MENHOOD मशीन की मदद से नीचे के बाल काटने के साथ-साथ शरीर के भी बालों को भी काटा जा सकता है किन्त सिर के बाल नहीं ।

Zlade BALLISTICZW1 की बजाय MENHOOD ही खरीदना सबसे बेस्ट आप्शन है क्योंकि इसमें बैटरी बैकअप भी ज्यादा देखने को मिलेगा जिसका 150 मिनट तक का है । MENHOOD के इस्तेमाल से शरीर में कट नहीं लगेंगे और ना ही इससे कोई इन्फेक्शन होगा । इस हिसाब से MENHOOD का इस्तेमाल नीचे के बाल काटने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है ।

नीचे के बाल काटने की मशीन लड़कियों के लिए

नीचे के बाल काटने की मशीन लड़कियों के लिए भी एक नहीं बल्कि कई कंपनियां बनाती हैं । नीचे हम उन्हीं मशीन के नाम बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल नीचे के बाल काटने के लिए सुरक्षित होगा । नीचे के बाल काटने की मशीन लड़कियों के लिए नीचे की तरफ इस प्रकार है :

Havells FD5056

Havells कंपनी की तरफ से आने वाली Havells FD5056 जो अधिकतर महिलाओं या लड़कियों के बजट में आने वाली मशीन है । इस Havells FD5056 का इस्तेमाल शरीर के सभी बालों को काटने और नीचे के बाल को काटने के लिए भी उपयोगी है । Havells FD5056 की कीमत 1500 रूपए के आसपास है जोकि अच्छी बात है । बैटरी बैकअप Havells FD5056 का 90 मिनट तक का मिल जाएगा जबकि इसके अंदर सेल डाला जाता है ना कि ये चार्ज होती है ।

Caresmith CS312-New

Caresmith CS312-New उन लोगों के लिए बेस्ट होने वाली है जो कम से कम कीमत में अलग-अलग काम के लिए मशीन खरीदना चाहते हैं । यानी Caresmith CS312-New जो नीचे के बाल को काटने में तो सक्षम है ही, इसके अलावा शरीर के सभी बालों को भी काटने में सक्षम है जैसे कि आई ब्रो के लिए । Caresmith CS312-New की कीमत 1000 रूपए के आसपास है । Caresmith CS312-New का बैटरी बैकअप 100 मिनट तक का है और ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है यानी चार्ज होने में कम समय लेती है ।

Havells FD5004

अगर आप चाहते हैं अच्छी कंपनी की नीचे के बाल काटने की मशीन वो भी बेस्ट, तो ऐसे में आप Havells FD5004 की तरफ जा सकते हैं । Havells FD5004 की कीमत भले ही 2000 रूपए के आसपास ही क्यों ना हो, किन्तु ये चार काम करने में भी सक्षम है । अगर आपका मुख्य सवाल नीचे के बाल काटने को लेकर है तो वह भी सम्भव है Havells FD5004 मशीन के माध्यम से । हलांकि Havells FD5004 से शरीर के बाल भी काटे जा सकते हैं जिसमें आई ब्रो भी शामिल है । बैटरी बैकअप इस Havells FD5004 से मिलता है 45 मिनट जो केवल 90 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज ।

Vega VHBT-01

वेगा VHBT-01 जो हमारी लिस्ट में सबसे कम कीमत की नीचे के बाल काटने की मशीन है । वेगा VHBT-01 की कीमत 800 रूपए के आसपास देखने को मिलेगी । इतना भी आप जान लें कि वेगा VHBT-01 में सेल डाला जाता है और ये चार्ज नहीं होती है । लोगों की तरफ से मैंने रिव्यु देखे जहाँ ये बताया गया है कि वेगा VHBT-01 की बिल्ड क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है । कम कीमत में वेगा VHBT-01 की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी भी नहीं मिलने वाली बल्कि ठीक-ठाक ही देखने को मिलेगी । इसके अलावा वेगा VHBT-01 लम्बे समय तक नहीं टिक पाएगी क्योंकि ये सस्ती मशीन है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *