नाक के बाल काटने की मशीन Price

नाक में जब बाल अधिक मात्रा में बढ़ जाते हैं तो सामने से इन्सान को दिखाई देने लगते हैं क्योंकि बाल नाक से थोड़े बाहर निकलने लगते हैं । तो ऐसे में नाक के बाल को काटने की जरूरत पड़ती है । किन्तु नाक के बाल काटने की मशीन Price भी जानना जरूरी होता है ताकि ये तो पता चले कि क्या ये मशीन आपके बजट में आएगी भी की नहीं । अगर नहीं आती तो इसकी जगह पर कैंची का भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।

तो इस आर्टिकल में मैं नाक के बाल काटने की मशीन Price बताऊंगा लड़के और लड़कियों दोनों के लिए । हमारे इस लेख से फायदा लड़के और लड़कियों दोनों को मिलने वाला है । इसी के साथ हम एक-एक करके नाक के बाल काटने की मशीन Price बताने के अलावा उसकी डिटेल्स भी आपके साथ साँझा करने वाले हैं जिससे आपको उस मशीन को सेलेक्ट करने में आसानी काफी ज्यादा होगी । जिन भी मशीन की डिटेल्स हम आपको देंगे वे सभी मशीन नाक के बाल के साथ-साथ कानों के भी बालों को हटाने में सक्षम है जबकि शरीर के बाल को हटाने की मशीन अलग आती है ।

नाक के बाल काटने की मशीन Price
नाक के बाल काटने की मशीन Price

नाक के बाल काटने की मशीन Price – लड़कों और लड़कियों के लिए

इस बात का भी आपको जरुर से ध्यान देना चाहिए कि लड़कों और लड़कियों के लिए स्पेशल नाक के बाल काटने की मशीन नहीं आती है । एक ही मशीन होती है जिसका इस्तेमाल लड़के और लड़कियां अपने नाक के बाल को काटने के लिए वापर सकती हैं । कहने का मतलब मेरा ये है कि हम नीचे की तरफ जितनी भी नाक के बाल काटने की मशीन के नाम बताएँगे उन सभी मशीन का इस्तेमाल लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकती हैं । लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग मशीन आती नहीं क्योंकि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती है । नाक के बाल काटने की मशीन Price और उसके नाम इस प्रकार है :

Philips Nose Trimmer Nt3650/16

कम कीमत में अच्छी कंपनी की नाक के बाल काटने की मशीन है Philips Nose Trimmer Nt3650/16 । Philips Nose Trimmer Nt3650/16 जोकि अच्छी कंपनी की मशीन है और इसकी कीमत तकरीबन 850 रूपए है जो आपको amazon पर मिल जाएगी । Philips Nose Trimmer Nt3650/16 जोकि नाक के बाल काटने के साथ-साथ आई ब्रो के बाल काटने और कान के भी बाल काटने में सक्षम है । Philips Nose Trimmer Nt3650/16 जिसे चार्ज नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसमें AAA प्रकार का सेल डालना पड़ता है ।

बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है Philips Nose Trimmer Nt3650/16 की । इसके अलावा Philips Nose Trimmer Nt3650/16 जोकि वॉटरप्रूफ है तो इस हिसाब से इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे धो कर अच्छे से साफ़ किया जा सकता है । किन्तु वही Philips Nose Trimmer Nt3650/16 पूरी की पूरी मशीन नहीं बल्कि वही जगह पानी से अच्छी से धोनी चाहिए जो हिस्सा काफी गंदा होता है । Philips Nose Trimmer Nt3650/16 के साथ दो ब्लेड्स भी साथ में मिलते हैं जिसका इस्तेमाल अलग-अलग काम में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

Toexy Beauty Nose Trimmer

Toexy Beauty कंपनी की तरफ से आने वाली Nose Trimmer उन लोगों के लिए जो कम से कम कीमत में नाक के बाल काटने की मशीन की मांग रखते हैं । Toexy Beauty nose trimmer की कीमत तकरीबन 300 रूपए है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है । किन्तु Toexy Beauty nose trimmer की अच्छी बिल्ड क्वालिटी पर ज्यादा उम्मीद नहीं लगाई जा सकती क्योंकि इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत ही जबदरस्त नहीं है बल्कि ठीक-ठाक ही है ।

Toexy Beauty nose trimmer का इस्तेमाल ध्यान से करना पड़ेगा ताकि ये लम्बे समय तक टिक सके । हलांकि लम्बे समय तक Toexy Beauty nose trimmer साथ देगी या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं । किन्तु जिन लोगों ने Toexy Beauty Nose trimmer खरीदी है उन्होंने बताया कि ये मशीन अच्छी है किन्तु इसे सम्भलकर इस्तेमाल करना पड़ेगा ताकि ये लम्बे समय तक टिक सके । Toexy Beauty Nose trimmer जिसे लड़के और लड़कियां दोनों यूज कर सकती हैं ।

Panasonic ER-GN30-K

पैनासोनिक कंपनी की तरफ से आने वाली Panasonic ER-GN30-K मशीन जो नाक के बाल काटने एक साथ-साथ आई ब्रो के लिए भी उपयोगी है । जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Panasonic ER-GN30-K एक बहुत ही अच्छी कंपनी की मशीन है जिसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत ही जबर्दस्त है । इसी कारण से Panasonic ER-GN30-K मशीन लम्बे समय तक चलने में सक्षम है । हलांकि Panasonic ER-GN30-K को चार्ज नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसमें AAA सेल डालना पड़ता है । Panasonic ER-GN30-K वॉटरप्रूफ है और इसका वही हिस्सा पानी से धोना चाहिए जो हिस्सा नाक में डाला जाता है । इस Panasonic ER-GN30-K का इस्तेमाल महिला और पुरूष दोनों ही कर सकते हैं ।

Havells NE6322

हमारी लिस्ट में नाक के बाल काटने की मशीन Price कम से कम देखनी हो और बढ़िया कंपनी की मशीन देखनी हो तो Havells NE6322 का नाम निकल कर आता है । Havells NE6322 की कीमत तकरीबन 548 रूपए है और यही इसकी विशेषता है । कम कीमत में अच्छी कंपनी की Havells NE6322 मशीन जोकि नाक के बाल काटने के साथ-साथ कान और मुंह के छोटे-छोटे बालों को भी हटाने में सक्षम है । Havells NE6322 काम करती है AAA सेल के माध्यम से और ये मशीन चार्ज नहीं होती है । साइज़ इस Havells NE6322 का काफी छोटा है जो पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है ।

सबसे बेस्ट नाक के बाल काटने की मशीन कौन सी है

नाक के बाल काटने की मशीन Price को मध्य नजर रखते हुए सबसे बेस्ट मशीन की बात करें तो Panasonic और Philips कंपनी की है । ऑनलाइन हमें काफी सारी नाक के बाल काटने की मशीन दिखाई दी थी जो अलग-अलग कंपनी की तरफ से बनाई गई थी । नाक के बाल काटने की मशीन Price कुछ कंपनियों की से लेकर अधिक तक की देखने को हमें मिली । अच्छी कंपनी, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और कम कीमत के हिसाब से देखें तो Panasonic ER-GN30-K और Philips Nt3650/16 मशीन ही सामने निकल कर आती है ।

अच्छी कंपनी की नाक के बाल काटने की मशीन Price कम से कम किसकी है

Havells NE6322 की

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *