जिन लोगों को सुनाई कम देता है उन्हें कान की मशीन की जरूरत होती है । जबकि कान की मशीन अलग-अलग प्रकार की, अलग-अलग कंपनियों की और अलग-अलग साइज़ में आती है । जिसकी वजह से अंतर कीमत में देखने को तो मिलता ही है । कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत कम नहीं बल्कि काफी ज्यादा होती है । Kaan ki sabse chhoti machine ki kimat कम-ज्यादा होने का मुख्य कारण है उसमें इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी, बिल्ड क्वालिटी, मटेरियल, फीचर्स आदि में अंतर होना और बहुत कुछ ।
इसी तरह ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो कान के लिए सबसे छोटे आकार की मशीन बनाती हैं । लेकिन अधिकतर लोगों को ये पता नहीं होता है कि ऑनलाइन सीधा कंपनी से ही कान के लिए सबसे छोटी मशीन कैसे और कहाँ से खरीदा जाए, अगर डॉक्टर से नहीं खरीदनी है तो । तो आपकी समस्या का हल इस लेख में अवश्य मिलेगा । क्योंकि इस ब्लॉग के इस लेख में हम कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत तो बताऊंगा ही साथ ही साथ कंपनी का नाम और उसे खरीदने का लिंक भी दूंगा । जिससे आपके लिए आसान हो जाएगा सीधा कंपनी कान के लिए सबसे छोटे साइज़ की मशीन खरीदना ।
कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत क्या है
कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत तकरीबन 6000 रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक की देखने को मिल जाती है । आप ये भी याद रखें कि कान की सबसे छोटी मशीन IIC टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है और इसी कारण से ये मशीन IIC Ear मशीन (IIC हियरिंग ऐड) के नाम से जानी जाती है । मुख्य विशेषता की बात करें तो IIC Ear मशीन इतनी छोटी होती है कि यह कान के अंदर तक जाकर फिट हो जाती है, जिसकी वजह से सामने वाले इन्सान को कान में फिट हुई IIC Ear मशीन (IIC हियरिंग ऐड) दिखाई नहीं देती । इसी कारण से इस IIC Ear मशीन की कीमत काफी ज्यादा होती है ।
काफी कम कीमत में IIC हियरिंग ऐड मिल तो जाती है लेकिन उसकी वह बढ़िया ही हो, इस बात की गारंटी नहीं क्योंकि जिस कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत जितनी ज्यादा होती है, उतनी ही वह मशीन बढ़िया होती है । हमने नीचे की तरफ कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत के साथ-साथ मशीन बनाने वाली कंपनी के नाम और मशीन की डिटेल्स साँझा करी है जो इस प्रकार है :
प्रकार | नाम | कंपनी | उपलब्ध | कीमत |
---|---|---|---|---|
IIC | None | E-Mold Techniques | इंडियामार्ट | 6000 रूपए |
IIC | Signia | Signia | इंडियामार्ट | 18,490 रूपए |
IIC | Oticon Siya 2 IIC | Oticon | इंडियामार्ट | 45,000 रूपए |
IIC | Siemens Signia Intuis 3 | Siemens | इंडियामार्ट | 26,990 रूपए |
IIC | Visible Oticon Ria 2 Pro | OTICON | इंडियामार्ट | 37,000 रूपए |
IIC | Oticon Nera 2 Pro | Oticon | इंडियामार्ट | 43,000 रूपए |
IIC | Starkey Soundlens IQ 1600 | Starkey | इंडियामार्ट | 69,900 रूपए |
IIC | Resound Verso 9 | Resound | इंडियामार्ट | 1 लाख 65 हजार रूपए |
IIC | Signia Insio IIC 7NX | Signia | इंडियामार्ट | 2 लाख 75 हजार रूपए |
आपका सवाल है कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत जानना, तो उस हिसाब से IIC Ear मशीन की कीमत के बारे में ही बात हो रही है क्योंकि IIC Ear मशीन ही कान की सबसे छोटी मशीन कहलाती है । इस IIC Ear मशीन की कीमत तकरीबन 6 हजार रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक के बीच में है । Amazon और फ्लिप्कार्ट जैसी शौपिंग वेबसाइट पर IIC Ear मशीन (IIC हियरिंग ऐड) उपलब्ध नहीं है बल्कि ये इंडियामार्ट पर किसी दुकानदार के माध्यम से या फिर सीधा मशीन बनाने वाली कंपनी की ही वेबसाइट पर उपलब्ध होती है ।
इस IIC कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत काफी ज्यादा होने की वजह से जो लोग इसे नहीं खरीद सकते, उनके लिए CIC टेक्नोलॉजी पर आधारित कान की मशीन परफेक्ट है क्योंकि उसकी कीमत कम होती है ।
जब IIC तकनीक पर आधारित कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत ज्यादा लगे तो उन हालातों में डॉक्टर मरीजों को CIC तकनीक पर आधारित मशीन चुनने के लिए कह सकते हैं । इसका कारण ये है कि IIC की तुलना में CIC मशीन आकार में थोड़ी सी बड़ी होती है जो कान के बिल्कुल अंदर तक फिट नहीं होती बल्कि थोड़ी सी बाहर रह जाती है । हलांकि अगर इन्सान CIC ear मशीन कान में लगा लेता है तो सामने वाले इन्सान को तब तक दिखाई नहीं देती यह CIC ear मशीन, जबतक कि सामने वाला इन्सान ध्यान से कान में ना देख ले ।
CIC टेक्नोलॉजी पर आधारित 1 ear मशीन की कीमत तकरीबन 3500 रूपए से शुरू हो जाती है, जिसे amazon, फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट से आसानी से खरीदा जा सकता है । हलांकि अच्छी से अच्छी कंपनी की CIC ear मशीन की कीमत 50 हजार रूपए के पार भी चली जाती है और उसे खरीदना नहीं चाहिए । ऐसा इसीलिए कि 50 हजार रूपए के आसपास में तो IIC हियरिंग मशीन मिल जाती है जिसका साइज़ CIC हियरिंग मशीन की तुलना में छोटा होता हैं ।
कान की सबसे छोटी मशीन कहाँ से खरीदें
ऑनलाइन बात करें तो कान की सबसे मशीन खरीद सकते हैं सीधा कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से । कान की मशीन बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचने के बाद वहां पर मौजूद फ़ोन नंबर पर बात करके अपनी कान की रिपोर्ट देने के बाद ही मशीन आप तक पचुंचाई जाएगी ।
इसके अलावा hospitalsstore.com वेबसाइट पर अलग-अलग कंपनी की मशीन उपलब्ध है, जहाँ से आप अपने बजट के मुताबिक कान की सबसे छोटी मशीन खरीद सकते हैं ।
जब डॉक्टर मरीज के कान की रिपोर्ट बनाकर देते हैं तब डॉक्टर के पास मशीन उपलब्ध होती है क्योंकि डॉक्टर के पास सीधा कंपनी का कनेक्शन बना हुआ होता है । डॉक्टर की तरफ से मरीज के कान की रिपोर्ट बन जाने के बाद डॉक्टर मरीज की रिपोर्ट भेज देते हैं कान की मशीन बनाने वाली कंपनी के पास । इसके बाद कंपनी मरीज के कान की रिपोर्ट के मुताबिक हियरिंग ऐड बनाकर मरीज के घर तक पहुंचा देते हैं या डॉक्टर के पास ही पहुंचा देते हैं । अब डॉक्टर के पास मिलने वाली कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत क्या होगी, यह निर्भर करता है डॉक्टर के पास कौन सी कंपनी जुड़ी हुई है ।
इसके अलावा इंडियामार्ट वेबसाइट पर बहुत से दुकानदार और कंपनियां जुड़ी हुई हैं, जिन्होंने कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत दिखाई हुई है और साथ ही फ़ोन नंबर भी दिया गया है । उसी फ़ोन नंबर की मदद से आप सीधा दुकानदार या कंपनी से बात करके मशीन को आर्डर दे सकेंगे ।
Amazon और फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट पर IIC नहीं बल्कि CIC हियरिंग मशीन ही उपलब्ध है । CIC मशीन का साइज़ थोड़ा सा बड़ा IIC की तुलना में । इसी वजह से CIC कान की सबसे छोटी मशीन नहीं कहलाती लेकिन होती छोटी ही है और ये काफी कम कीमत में मिल जाती है । अगर आप कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत ज्यादा नहीं दे सकते तो ऐसे में CIC टेक्नोलॉजी पर आधारित हियरिंग ऐड चुन सकते हैं और यह मशीन अमेज़न पर भी उपलब्ध है ।
अन्य जानकारी
हमने ऐसा कहीं सूना है कि कुछ कंपनियां खुद से ही आवाज सेट करके देती हैं IIC मशीन के लिए मरीजों के कान की रिपोर्ट देखने के बाद ही ताकि मरीज से गलती से आवाज थोड़ी सी ज्यादा ना हो जाए । कंपनी खुद से मशीन की आवाज इसीलिए सेट करते हैं क्योंकि आवाज यानी ध्वनी कई तरह की होती हैं । डॉक्टर से सबसे पहले कान की जाँच करवाने के बाद डॉक्टर की तरफ से जो रिपोर्ट आती है वही रिपोर्ट मशीन बनाने वाली कंपनी को भेजनी होती है । कंपनी के पास रिपोर्ट पहुँचने के बाद ही कंपनी रिपोर्ट के मुताबिक कान की मशीन बनाकर भेजती हैं ।
इसका कारण ये है कि ध्वनी अलग-अलग होने की वजह से सबसे पहले अलग-अलग मरीजों के कान को सुनाई देनी वाली ध्वनी में अंतर होती है और इसी कारण से रिपोर्ट के मुताबिक ही कान की सबसे छोटी मशीन बनाई जाती है जबकि बड़ी मशीन में ऐसा नहीं होता है ।
कान की मशीन कहां मिलती है ?
कान की मशीन यानि हियरिंग ऐड जो मिल जाता है सीधा मशीन बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट पर । इसके अलावा जिस डॉक्टर से कान चेक करवाया है वही डॉक्टर मरीज की रिपोर्ट को लेकर सीधा कंपनी से ही हियरिंग ऐड मंगवा देते हैं । कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत में अगर भावतोल करना तो या अपने बजट के मुताबिक हियरिंग ऐड खरीदना हो तो ऐसे में इंडियामार्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं क्योंकि इंडियामार्ट वेबसाइट पर बहुत से दुकानदार और कंपनियां ने जुड़े हुए हैं ।
कान की मशीन बिजली से चार्ज होने वाली
बिजली से चार्ज होने वाली कान की मशीन नहीं आती बल्कि इसके अंदर छोटी सी बैटरी ही बदली जाती है जब बैटरी खाली हो जाती है तब ।
कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत कितनी होती है ?
कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत तकरीबन 6000 रूपए से शुरू हो जाती है जो IIC हीअरिंग मशीन के नाम से जानी जाती है । अच्छी कंपनी की कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत तो 3 लाख रूपए तक भी पहुँच जाती है । इसी के साथ बिल्ड क्वालिटी, लम्बा बैटरी बैकअप, टिकाऊपन आदि फायदे kaan ki sabse chhoti machine ki kimat के आधार पर ही देखने मिलते हैं ।