बहुत ही कम मात्रा में लोग ऐसे होते हैं जो कान के बाल काटने की मशीन खरीदने की चाहते रखते हैं । कान के बाल काटने की मशीन की तुलना में नाक के बाल काटने वाली मशीन अधिक मात्रा में खरीदी जाती है । किन्तु सबसे ज्यादा तो शरीर के बाल काटने की मशीन को ही खरीदा जाता है । इस बात का भी आपको पता होना चाहिए कि कुछ मशीन ऐसी होती हैं जो केवल कान के ही बाल काट सकती है जबकि कुछ मशीन हैं ऐसी जो शरीर के साथ-साथ कान, नाक के भी बाल काटने में है सक्षम । तो आइये जानते हैं दोनों तरह की मशीन के बारे में इस लेख में ।
कान के बाल काटने की मशीन
एक मशीन है ऐसी हो शरीर के बाल के साथ-साथ कण के भी बाल काट सकती है । तो हम दो तरह की कान के बाल काटने की मशीन के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसमें से एक मशीन ऐसी होगी जो केवल कान के ही बाल काटने में सक्षम होगी । जबकि दूसरी मशीन ऐसी होगी जो कान के बाल के साथ-साथ शरीर के बाल भी काटने में सक्षम होगी । कान के बाल काटने की मशीन की लिस्ट इस प्रकार है :
Philips Nt3650/16 Trimmer
सबसे अच्छी कंपनी की और कम कीमत में उपलब्ध होने वाली कान के बाल काटने की मशीन है फिर्लिप्स कंपनी की तरफ से आने वाली मशीन जिसका मॉडल नंबर है Nt3650/16 । इस Philips Nt3650/16 की खासियत ये है कि ये मशीन कम कीमत में उपलब्ध हो जाती है, ये अच्छी कंपनी की मशीन है, इसके साथ दो अलग-अलग ब्लेड्स आते हैं जिसकी मदद से कान के बाल के साथ-साथ नाक के बाल काटने और आई ब्रो के लिए भी उपयुक्त है । यानि Philips Nt3650/16 एक नहीं बल्कि कई काम कर देती है किन्तु शरीर के बाल नहीं काट सकती है । Philips Nt3650/16 घड़ी वाले सेल से ही चलती है ।
Braun MGK3220
खुबसुरत डिजाईन, अच्छी बिल्ड क्वालिटी, कान के बाल काटने के साथ-साथ शरीर के बालों को काटने वाली मशीन Braun MGK3220 एक बेस्ट मशीन रहेगी आपके लिए । हमने आपको Braun MGK3220 मशीन का नाम इसीलिए बताया है क्योंकि ये 6 काम कर देती है जिसमें से मुख्य रूप से आपका काम कान के बाल काटना और शरीर के बाल काटना तक शामिल है जो काफी अच्छी बात है ।
कीमत की बात करें तो Braun MGK3220 की कीमत 2100 रूपए के आसपास तक की देखने को मिल जाएगी जो 5 अलग-अलग ब्लेड्स के साथ आती है । दिक्कत ये है कि Braun MGK3220 मशीन चार्ज होने में 10 घंटे तक का समय लेगी जबकि बैटरी बैकअप 50 मिनट तक का मिलेगा ।