जानवरों के बाल काटने की मशीन – बिल्ली, कुत्ते, घोड़े, भेड़

जानवरों के बाल काटने की मशीन मिल जाए ऐसी कि उससे एक ही नहीं बल्कि कई जानवरों के काटे जा सके बाल । अब जानवर तो काफी सारे होते हैं और उनमें से एक मशीन के माध्यम से सभी जानवरों के बाल नहीं काटे जा सकते । किन्तु एक मशीन के माध्यम से कुछ अलग-अलग जानवरों के बाल तो काटे ही जा सकते हैं ।

यहाँ मैं उन मशीन के बारे में आपको बताने वाला हूँ जिसमें एक ही मशीन के माध्यम से अलग-अलग जानवरों के बालों को काटा जा सकता है । इसी के साथ आपको इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि एक ही मशीन के माध्यम से बहुत से जानवरों के बाल नहीं काटे सकते बल्कि दो से तीन मशीन की जरूरत पड़ सकती है । यह तो अब आपके ऊपर ही निर्भर करता है कि आपके पास है कौन सा ऐसा जानवर जिसके काटना चाहते हैं बाल, तो चलिए जानते हैं ।

जानवरों के बाल काटने की मशीन
जानवरों के बाल काटने की मशीन

जानवरों के बाल काटने की मशीन

जानवरों के बाल कटते हैं वहीँ लोग जिसके खुद के पालतू जानवर पाले हुए होते हैं जैसे कि कुत्ता, बिल्ली, भेड़, बकरी, भैंस, गाय, घोड़ा इत्यादि । इन सभी जानवरों के बाल एक ही मशीन के माध्यम से तो नहीं काटे जा सकते हैं किन्तु इनमें से कुछ जानवरों के काटे तो जा सकते हैं । अब हम नीचे जितनी भी मशीन दिखने वाले हैं उस मशीन की डिटेल्स देने के साथ-साथ ये भी बताएँगे कि उस मशीन का इस्तेमाल किस जानवर के बाल काटने के लिए किया जा सकता है । जानवरों के बाल काटने की मशीन की लिस्ट इस प्रकार है :

MeShear MS1200

MeShear MS1200 मशीन की कीमत तकरीबन 5291 रूपए है जोकि एक पॉवरफुल मशीन है क्योंकि ये 1200 वॉट मोटर के साथ आती है और इसी कारण से ये मशीन केवल सीधा बिजली पर ही चलती है ना की बैटरी से । पॉवरफुल जानवरों के बाल काटने की मशीन होने की वजह से ये मशीन काम भी काफी जल्दी से करेगी । इस MeShear MS1200 मशीन का इस्तेमाल केवल बड़े जानवरों के बालों को ही काटने के लिए किया जा सकता है जैसे कि घोड़े, भेड़ और बकरी । इस MeShear MS1200 मशीन का इस्तेमाल कुत्ते, बिल्ली, भैंस आदि के बालों को काटने के लिए बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है और न ही ये उसके लिए बनी है ।

Wahl 09639-5024

अगर आप कुत्ते, बिल्ली जैसे छोटे जानवरों के बाल काटने की मशीन कम कीमत में खरीदने की चाहत रख रहे हैं तो ऐसे में Wahl 09639-5024 आपके लिए सही है । इस Wahl 09639-5024 मशीन की कीमत तकरीबन 2700 रूपए है । इस Wahl 09639-5024 बैटरी के साथ चलने में सक्षम है जिसका बैटरी बैकअप 40 मिनट तक का देखने को मिल जाएगा । कंपनी के मुताबिक इस Wahl 09639-5024 के चलने से आवाज काफी कम आती है । किन्तु इस Wahl 09639-5024 मशीन के साथ अलग-अलग ब्लेड नहीं आते बल्कि साथ में एक ही ब्लेड लगा हुआ मिलता है ।

Holdog B8

Holdog B8 मशीन आपके लिए सही है अगर आप अलग-अलग ब्लेड्स वाली जानवरों के बाल काटने की मशीन खरीदना चाहते हैं । Holdog B8 मशीन जो बिल्ली, कुत्ते जैसे छोटे जानवरों के बाल काटने में सक्षम है । अलग-अलग तरह के 6 ब्लेड्स इस Holdog B8 मशीन के सात आते हैं जिससे आप अपने जानवरों के बाल अपने हिसाब से काट सकेंगे । कीमत इस Holdog B8 की तकरीबन 6900 रूपए है जो amazon पर है उपलब्ध । कंपनी का कहना है कि इस Holdog B8 मशीन का बैटरी बैकअप 3 घंटे के आसपास है जबकि इतना ही समय ये चार्ज होने में ले लेती है ।

Dragro DG-A500

Dragro DG-A500 भी बढ़िया कंपनी की जानवरों के बाल काटने की मशीन की है जो कुत्ते, भेड़, घोड़े, भैंस आदि के बाल काटने में सक्षम है । कीमत Dragro DG-A500 की तकरीबन 9299 रूपए है जो है तो ज्यादा, किन्तु है ये काम की मशीन । 500 वॉट बिजली की खपत करती है जिसकी टॉप स्पीड 2400 r/मिनट है । मुख्य खूबियों की बात करें तो वो है इस Dragro DG-A500 मशीन का कम बिजली की खपत करना, अलग-अलग जानवरों के शरीर के बाल काटना और सीधा बिजली पर चलना । अधिकतर लोग Dragro DG-A500 मशीन को खरीद रहे हैं भेड़ के बाल काटने के लिए । किन्तु कीमत का ज्यादा होना यही Dragro DG-A500 की मुख्य कमी है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *