इन्वर्टर बैटरी 500ah कीमत

सिंगल बैटरी 500ah की कोई भी कंपनियां बनाती नहीं हैं । बल्कि एक से अधिक बैटरी को खरीदकर 500ah पॉवर तक पहुंचानी पड़ती है । जैसे कि 250ah की दो बैटरी खरीदकर उसे कनेक्ट करने से वह बैटरी 500ah की बनती है और यह काम बिजली का काम करने वाले कारीगर ही करते हैं । चाहे तो इसकी बजाय 100ah की पांच बैटरियों को खरीदकर उसे आपस में कनेक्ट करें तो भी 500ah की बैटरी बनेगी । हम आगे इन्वर्टर बैटरी 500ah कीमत जो है वह डिटेल्स के साथ समझाएँगे, जिससे आपको कम्पलीट जानकारी हासिल होगी ।

इन्वर्टर बैटरी 500ah कीमत
इन्वर्टर बैटरी 500ah कीमत

Luminous Ultra Charge UCTT-28066

Luminous अल्ट्रा चार्ज, इसका नाम और इसके डिजाईन से ही इसकी खासियत पता चल जाती है । इसका डिजाईन देखने से ही इसकी बिल्ड क्वालिटी का पता चल जाता है । यह काफी ज्यादा मजबूत बैटरी है जो आसानी से टूटेगी नहीं और ना ही करेगी लीक । वहीं दूसरी इसके नाम में लिखा है अल्ट्रा चार्ज जो यह दर्शाता है कि यह बैटरी काफी तेजी से चार्ज हो जाएगी बिना किसी प्रॉब्लम के । यह 6.5 साल की वारंटी के साथ आने के बावजूद भी इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं बल्कि ठीक-ठाक है जितनी कि अन्य बैटरियों की देखने को मिलती है ।

कीमततकरीबन 45616 रूपए
बैटरी की संख्यादो बैटरियां (250ah+250ah)
कैसे खरीदेंएक साथ 250ah की दो बैटरी खरीदें
वारंटी66 महीने*
खूबियाँज्यादा वारंटी
बेहतरीन लुक
मशहूर कंपनी
सबसे मजबूत कंटेनर
जबर्दस्त बिल्ड क्वालिटी
काफी जल्दी चार्ज होना
ठीक-ठाक कीमत में उपलब्ध
कमियाँNone

जबर्दस्त डिजाईन, जबर्दस्त मजबूती, जबर्दस्त परफॉरमेंस, जबर्दस्त चार्जिंग स्पीड, ज्यादा वारंटी और अच्छी कीमत में मिलने के कारण ही इसे खरीदना चाहिए । क्योंकि अन्य कंपनियों की बैटरी जो इस कीमत के आसपास ही मिलती है लेकिन उसमें ये खूबियाँ है नहीं जो हमने अभी आपको ऊपर बताई थीं । यह बैटरी 250ah की है और 500ah की सिंगल बैटरी आती नहीं । 250ah की दो बैटरी को आपस में तारों से कनेक्ट करने पर वह 500ah की बैटरी बनेगी और ऐसा ही किया जाता है ।

Amaze 5460TT

कीमततकरीबन 43980 रूपए
बैटरी की संख्यादो बैटरियां (250ah+250ah)
कैसे खरीदेंएक साथ 250ah की दो बैटरी खरीदें
वारंटी60 महीने*
खूबियाँज्यादा वारंटी
अच्छी कंपनी
बेस्ट परफॉरमेंस
बढ़िया बिल्ड क्वालिटी
ठीक-ठाक कीमत में उपलब्ध
कमियाँLuminous अल्ट्रा चार्ज मॉडल की तुलना में कम फीचर्स

Luminous की ही दूसरी कंपनी amaze, इस बैटरी की पॉवर 250ah है । लेकिन दो बैटरी खरीदनी पड़ती हैं तभी 500ah की इन्वर्टर बैटरी बनेगी । बढ़िया बिल्ड क्वालिटी, अच्छी कंपनी की तरफ से आना, ज्यादा वारंटी के साथ आना और कम कीमत में मिलना ही इसकी खास विशेषता है । लेकिन इससे थोड़ी सी अधिक कीमत देकर luminous अल्ट्रा चार्ज मॉडल खरीदना ही सबसे बेस्ट रहता है क्योंकि वह स्पेशल फीचर्स के साथ आता है ।

Exide Invamaster IMTT2600

कीमततकरीबन 42380 रूपए
बैटरी की संख्यादो बैटरियां (250ah+250ah)
कैसे खरीदेंएक साथ 250ah की दो बैटरी खरीदें
वारंटी60 महीने*
खूबियाँज्यादा वारंटी
अच्छी कंपनी
बढ़िया बिल्ड क्वालिटी
कम कीमत में उपलब्ध
कमियाँLuminous अल्ट्रा चार्ज मॉडल की तुलना में कम फीचर्स

मशहूर ब्रांड exide की तरफ से nvamaster IMTT2600 मॉडल जो आता है वह 250ah की बैटरी है । अगर आप दो बैटरी खरीदते हैं तो ऐसे में वह 500ah की बैटरी बनेगी और ऐसा ही किया जाता है जब ज्यादा ah चाहिए होती है । कंपनी के मुताबिक इसे बनाने में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इसे ज्यादा डिस्चार्ज किया जा सकता है और यह ज्यादा गर्मी भी सहन करने में सक्षम है । लेकिन इसकी परफॉरमेंस बारे कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि किसी ने यूटयूबर ने इसका परफॉरमेंस चेक करके दिखाया नहीं है जबकि luminous का परफॉरमेंस काफी बढ़िया रहता है ।

हमारी राय

मेरे हिसाब से luminous अल्ट्रा चार्ज मॉडल खरीदना ही सबसे बेस्ट रहेगा । क्योंकि ठीक-ठाक कीमत में इसमें वे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं जो अक्सर अन्य बैटरियों में देखने को मिलते नहीं हैं जैसे कि ज्यादा मजबूत कंटेनर, अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग स्पीड, बेहतरीन लुक और जबर्दस्त परफॉरमेंस । इतने अच्छे फीचर्स होने के बावजूद इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं बल्कि थोड़ी सी ही ज्यादा देखने को मिलती है जो चलता है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *