इन्वर्टर बैटरी 250ah कीमत

250ah इन्वर्टर बैटरी काफी कम कंपनियां ही बनाती हैं । जिसके कारण हमें चुनिन्दा मॉडल्स ही देखने को मिलते हैं । अच्छी बात यह है कि हमें यह इन्वर्टर बैटरी अच्छे ब्रांड की आसानी से मिल जाती है । फिर भी कोशिश करनी चाहिए 150ah से लेकर 200ah तक की ही इन्वर्टर बैटरी को खरीदने की क्योंकि वह 250ah इन्वर्टर बैटरी की तुलना में काफी सस्ती पड़ती हैं अगर उसकी 1 ah की कीमत निकालकर देखें तो ।

इन्वर्टर बैटरी 250ah कीमत
इन्वर्टर बैटरी 250ah कीमत

Luminous Inverlast ILTT28060

कीमततकरीबन 22299 रूपए
वारंटी60 महीने (5 साल)
खूबियाँअच्छी कंपनी
मजबूत कंटेनर
लम्बी बैटरी लाइफ
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बना होना
कमियांNone

Luminous ब्रांड की तरफ से आने वाला Inverlast ILTT28060 मॉडल बेस्ट मॉडल है । क्योंकि इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा मिलती है और यह बहुत ही अच्छी क्वालिटी का बना हुआ है । जिसके कारण लोग अक्सर luminous ब्रांड पर भरोसा कर लेते हैं । यह 5 साल की वारंटी के साथ आता है और इसकी कीमत तकरीबन 22299 रूपए है । अच्छी बात इसकी है कम कीमत में लम्बा बैटरी लाइफ का मिलना अन्य बैटरी की तुलना में जो अच्छी बात है और इसी कारण से इस पर विश्वास किया जा सकता है ।

Amaze 5460TT

कीमततकरीबन 23995 रूपए (amazon)
तकरीबन 20910 रूपए (फ्लिप्कार्ट)
वारंटी60 महीने (5 साल)
खूबियाँअच्छी कंपनी
लम्बी बैटरी लाइफ
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बना होना
कमियांज्यादा कीमत

Amaze की तरफ से आने वाला 5460TT मॉडल तो luminous ब्रांड का ही है और amaze कंपनी उसी की ही है । इसका मतलब क्वालिटी इसकी भी जबर्दस्त है और इसका परफॉरमेंस भी काफी बेहतर देखने को मिलेगा luminous की तरह । इसकी कीमत तकरीबन 23995 रूपए है जो थोड़ी सी ज्यादा तो है लेकिन है यह अच्छी कव्लिटी का बनी हुई । वारंटी इसकी 5 साल है और इसे भी आँख बंद करके खरीदा जा सकता है ।

Exide Invamaster IMTT2600

कीमततकरीबन 23937 रूपए
वारंटी60 महीने (5 साल)
खूबियाँमशहूर ब्रांड
ज्यादा गर्मी सहन करने की क्षमता
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बना होना
पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाव
कमियांज्यादा कीमत

Exide भी मशहूर ब्रांड है जिनकी काफी बैटरियां बिकती आ रही हैं । इनकी तरफ से आने वाला मॉडल invamaster IMTT2600 की कीमत तकरीबन 23937 रूपए है । अच्छी बात इसमें ज्यादा ज्यादा गर्मी सहन कर पाना, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बना होना और पूरी तरीके से खाली होने से बचाव रहना क्योंकि ऐसा होने से बैटरी की लाइफ कम नहीं होती है । कीमत भले ही थोड़ी सी ज्यादा हो, लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहें तो खरीद सकते हैं ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *