220ah पॉवर वाली इन्वर्टर बैटरी अक्सर देखने को मिलती नहीं लोकल मार्किट में और ऐसा हम देख सकते हैं । हालाँकि ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर 220ah इन्वर्टर बैटरी आराम से मिल जाती है । 220ah की तुलना में 150ah से लेकर 200ah तक की पॉवर वाली इन्वर्टर बैटरी खरीदना ज्यादा सही रह सकता है क्योंकि उससे कीमत ज्यादा नहीं देनी पड़ती है ।
Luminous Inverlast ILTT 26060
कीमत | तकरीबन 20 हजार रूपए |
वारंटी | 5 साल |
खूबियाँ | ज्यादा बैटरी लाइफ फास्ट चार्जिंग स्पीड बढ़िया बिल्ड क्वालिटी अच्छी कंपनी का होना |
कमियां | कीमत थोड़ी सी ज्यादा |
Luminous (भारत की सबसे भरोसेमंद इन्वर्टर बैटरी कंपनी) ब्रांड की तरफ से आने वाला Inverlast ILTT 26060 मॉडल स्पेशल है । इसकी कीमत तकरीबन 20 हजार रूपए है । यह 5 साल की वारंटी के साथ आता है । इसकी विशेषता है बैटरी लाइफ अच्छी होना, अच्छी कंपनी का होना, अच्छे मटेरियल का बना होना, बढ़िया बिल्ड क्वालिटी आदि । किन्तु कीमत ज्यादा है इसकी और इसी कारण से कुछ लोग exide, livguard जैसे ब्रांड की तरफ चले जाते हैं ।
Exide Invamaster IMTT2300
कीमत | तकरीबन 21,699 रूपए |
वारंटी | 5 साल |
खूबियाँ | ज्यादा बैटरी लाइफ बढ़िया बिल्ड क्वालिटी अच्छी कंपनी का होना ज्यादा गर्मी सहन करने में सक्षम |
कमियां | ज्यादा कीमत |
Exide (व्हीकल में सबसे ज्यादा यूज होने वाली बैटरी) ब्रांड की तरफ से आने वाला invermaster IMTT2300 मॉडल आता है 5 साल की वारंटी के साथ । किन्तु इसकी सबसे बड़ी कमी है कीमत का ज्यादा होना जो की है तकरीबन 21699 रूपए । लेकिन कंपनी के मुताबिक इस बैटरी के चार्जिंग-डिस्चार्जिंग साइकिल 1000 है जो ज्यादा है अन्य बैटरियों की तुलना में । जिसकी वजह से यह बैटरी अन्य इन्वर्टर बैटरियों की तुलना में ज्यादा चलेगी । वहीं दूसरी तरफ यह ज्यादा गर्मी भी सहन करने में सक्षम है ।
Amaze 5260TT
कीमत | तकरीबन 18995 रूपए |
वारंटी | 5 साल |
खूबियाँ | कम कीमत मजबूत कंटेनर ज्यादा बैटरी लाइफ अच्छी कंपनी का होना जल्दी चार्ज होने में सक्षम |
कमियां | None |
Amaze (Luminous की कंपनी) ब्रांड की 5260TT मॉडल की कीमत 18995 रूपए है । कम कीमत होने के साथ-साथ यह अच्छी कंपनी का है, इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा है मजबूत कंटेनर है इसका और तेज गति से चार्ज होने में सक्षम भी है । इतने फीचर्स मिलने के साथ-साथ कम कीमत में मिलना ही इसकी खूबी है और इसी कारण से इसे खरीदना अच्छा रहने वाला है ।
TATA Green Switch-On INTT2600
कीमत | तकरीबन 17999 रूपए |
वारंटी | 5 साल |
खूबियाँ | पेपरलेस्स वारंटी काफी कम कीमत ज्यादा बैटरी लाइफ अच्छी कंपनी का होना |
कमियां | None |
टाटा |मशहूर ब्रांड टाटा की तरफ से आने वाला मॉडल INTT2600 स्पेशल है उन लोगों के लिए, जो लोग कम कीमत में 220ah की इन्वर्टर बैटरी खरीदना चाहते हैं क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 18000 रूपए है । यह 5 साल की वारंटी के साथ आती है । ज्यादा बैटरी लाइफ, काफी कम कीमत, पेपरलेस वारंटी ही इसकी मुख्य विशेषता है । ऑनलाइन इस बैटरी की ग्राहकों की तरफ से बढ़िया रेटिंग्स भी मिली हुई हैं जो अच्छी बात है ।
Livguard IT 2272TT
कीमत | तकरीबन 17999 रूपए |
वारंटी | 6 साल |
खूबियाँ | ज्यादा वारंटी पेपरलेस्स वारंटी काफी कम कीमत ज्यादा बैटरी लाइफ अच्छी कंपनी का होना |
कमियां | None |
Livguard की तरफ से आने वाला IT 2272 TT मॉडल सबसे बेस्ट है हर कंपनी की इन्वर्टर बैटरियों ककी तुलना में क्योंकि यह आती ही है स्पेशल फीचर्स के साथ । जैसे कि कार्बन नैनोटयूब टेक्नोलॉजी की वजह से लम्बी बैटरी लाइफ, कम बिजली का व्यर्थ जाना, जल्दी चार्ज होने में सक्षम होना और कम कीमत में मिलने के बावजूद भी यह 6 साल की वारंटी के साथ आती है जो काफी बड़ी बात है । क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 19000 रूपए है ।