इन्वर्टर बैटरी 200ah कीमत

अब के समय में 200ah क्षमता वाली बैटरी और इन्वर्टर की भारी मांग चल रही है । क्योंकि पहले छोटी इन्वर्टर बैटरी से काम चल जाता था और उस वक्त केवल पंखे ही ज्यादा जरूरी थे । लेकिन अब अन्य उपकरणों को भी चलाना पड़ जाता है बिजली के चले जाने के बाद । उस वक्त 200ah इन्वर्टर बैटरी की जरूरत पड़ जाती है और इसी की कीमत हम यहां आपके साथ साँझा करने वाले हैं डिटेल्स के साथ ।

इन्वर्टर बैटरी 200ah कीमत
इन्वर्टर बैटरी 200ah कीमत

इन्वर्टर बैटरी 200ah कीमत

अच्छी सी इन्वर्टर बैटरी की कीमत आपको 15000 रूपए से लेकर 20000 रूपए तक में पड़ता है । अलग-अलग कंपनियों के और अलग-अलग मॉडल्स के रेट अलग-अलग होने के कारण हम उसको लेकर जानकारी विस्तारपूर्वक नीचे की तरफ दिए हुए हैं, जो इस प्रकार है :

Luminous Red Charge RC 25000 PRO

कीमत17499 रूपए
वारंटी4 साल
फायदेहाई एफिशिएंसी
भरोसेमंद कंपनी
फास्ट बैटरी चार्जिंग
ग्राहकों के अच्छे रिव्यु
कमियांज्यादा कीमत

RC 25000 Pro जोकि जबरदस्त मॉडल है luminous ब्रांड का क्योंकि यह तेज गति से चार्ज होने में सक्षम है । इसके नाम के आखिर में charge रखा गया है जो इसकी हाई स्पीड चार्जिंग को दर्शाता है, जिससे लोगों को समझने में आसानी होती है । हाई एफिशिएंसी, भरोसेमंद कंपनी होने के कारण ही इसे खरीदा जाता है लोगों की तरफ से । रेड चार्ज प्रो मॉडल कीमत ज्यादा होने के बावजूद वारंटी बहुत ज्यादा नहीं मिलने के कारण कुछ लोग अन्य ब्रांड को चुन लेते हैं जैसे कि Livguard, Exide आदि ।

Livguard Invertuff IT 2048TT

कीमत15499 रूपए
वारंटी4 साल
फायदेकम कीमत
हाई एफिशिएंसी
भरोसेमंद कंपनी
ग्राहकों के अच्छे रिव्यु
कमियांNone

Livguard IT 2048TT मॉडल नॉर्मल स्पीड के साथ चार्जिंग होने वाली बैटरी है और यह 48 साल की वारंटी के साथ आती है । Luminous रेड चार्ज प्रो की तुलना में यह तकरीबन 2000 रूपए कम कीमत में मिल जाने के कारण ही लोग इसे अक्सर खरीदना पसंद करते हैं यानि इसकी कीमत कम होती है । इसी के साथ यह अच्छी कंपनी की इन्वर्टर बैटरी है जिसकी पॉवर क्षमता 200ah है । अगर आपका बजट कम है तो ऐसे में आँख बंद करके इस Livguard IT 2048TT मॉडल को चुन सकते हैं ।

Addo 200ah smart series

Addo 200ah बैटरी जर्मन की टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसकी कंपनी मुख्य रूप से जर्मन पर स्थित है । Addo 200ah बैटरी की कीमत कम होने के साथ-साथ यह 4 साल की वारंटी के साथ आता है । सबसे बड़ी विशेषता इसकी यही है कि इस बैटरी में 5 प्रतिशत ज्यादा बिजली जमा हो पाती है । जिसके कारण हमें ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है जो काफी बड़ी बात है । इसी कारण से इसकी एफिशिएंसी भी काफी बढ़िया है ।

कीमत15999 रूपए
वारंटी5 साल
फायदेकम कीमत
हाई एफिशिएंसी
जर्मन की कंपनी द्वारा निर्मित
5% ज्यादा बिजली जमा होने की क्षमता
कमियांNone

Amaze 5048TT

Amaze 5048TT बैटरी की कीमत तकरीबन 15999 रूपए है । इसकी वारंटी 4 साल है जो अच्छी बात है कम कीमत में ज्यादा वारंटी मिलना । इसपर आप विश्वास इसी कारण से कर सकते हैं क्योंकि amaze बैटरी luminous ब्रांड की ही है बल्कि कंपनी ने नई कंपनी के नाम से इस बैटरी का निर्माण किया है । इसका मतलब Amaze 5048TT मॉडल में बैटरी की एफिशिएंसी बेहतर मिलेगी । सबसे अच्छी बात इसकी कीमत कम भी है और यह उन लोगों को टारगेट करती हैं जो ज्यादा पैसा नहीं खर्चना चाहते हैं ।

कीमत15999 रूपए
वारंटी4 साल
फायदेकम कीमत
हाई एफिशिएंसी
भरोसेमंद कंपनी
ग्राहकों के अच्छे रिव्यु
कमियांNone

हमारी राय

200ah पॉवर वाली बैटरी कम से कम कीमत में चाहिए तो ऐसे में livguard, amaze या फिर addo ब्रांड की तरफ जाया जा सकता है । लेकिन Luminous भारत में पहले नंबर पर है क्योंकि इसकी एफिशिएंसी काफी बढ़िया मिलती है । भरोसेमंद ब्रांड और नाम ज्यादा चलने के कारण ही luminous कंपनी की 200ah की बैटरी महंगी मिलती है । Livguard, amaze और addo ब्रांड ज्यादा मशहूर नहीं होने के कारण ही भारत में के 200ah बैटरी कम दाम पर बिकती हैं ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *