इन्वर्टर बैटरी 150ah कीमत

150ah बैटरी की कीमत 12000 रूपए के आसपास ही रहती है । वारंटी और गारंटी बढ़ने के साथ-साथ उसकी कीमत 17000 रूपए तक भी पहुँच जाती है । जबकि कुछ कंपनियों की बैटरियों की कीमत 10000 रूपए रखे हुए हैं क्योंकि वह कंपनियां ज्यादा मशहूर नहीं हैं । हम इस आर्टिकल में अच्छी कंपनी की एक ही वारंटी के साथ आने वाली इन्वर्टर बैटरी 150ah की कीमत के साथ उसकी डिटेल्स भी देंगे ।

इन्वर्टर बैटरी 150ah कीमत
इन्वर्टर बैटरी 150ah कीमत

TATA Green Switch On INTT1800

कीमत13899 रूपए
वारंटी5 साल
मॉडलSwitch On INTT1800
फायदेसबसे कम कीमत
अच्छी कंपनी (टाटा)
बिना पेपर के वारंटी मिलना
कमियाँNone

कम से कम कीमत में अच्छी सी इन्वर्टर बैटरी टाटा कंपनी की तरफ से आ रही है जिसका मॉडल है INTT1800 । टाटा की यह बैटरी 60 महीने यानी 5 साल की वारंटी के साथ आती है । सबसे अच्छी बात इसकी यही है कि इस बैटरी की कीमत 13899 रूपए है जो कम है अन्य ब्रांड की बैटरियों की तुलना में । कीमत सबसे कम होना और अच्छी कंपनी का होना ही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है ।

Luminous Shakti Charge SC18060

कीमत14199 रूपए
वारंटी5 साल
मॉडलCharge SC18060
फायदेकम कीमत
तेज चार्ज होने में सक्षम
मशहूर और विश्वसनीय कंपनी
लम्बे पॉवर कट के दौरान उपयोगी
कमियाँNone

मशहूर और विश्वसनीय कंपनी Luminous की तरफ से आने वाला Shakti Charge SC18060 मॉडल स्पेशल है । यह कम कीमत के साथ आता है क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 14199 रूपए है । वहीं दूसरी तरफ इस शक्ति चार्ज मॉडल उन जगहों में काफी उपयोग होने वाला है जिन जगहों पर पॉवर कट घंटों के हिसाब से लगे रहते हैं यानी बिजली घंटों-घंटों के बाद आती-जाती रहती है । इसके अलावा अगर इसे तेज गति से चार्ज करना हो तो भी किया जा सकता है क्योंकि यह उसके लिए सक्षम है ।

Exide Invamaster IMST1500

कीमत14200 रूपए
वारंटी5 साल
मॉडलInvamaster IMST1500
फायदेसबसे कम कीमत
अच्छी कंपनी (टाटा)
बिना पेपर के वारंटी मिलना
कमियाँNone

Exide ब्रांड काफी मशहूर होने के चलते जो लोग इसकी बैटरी खरीदना चाहते हैं तो वे इस Invamaster IMST1500 मॉडल की तरफ जा सकते हैं । कंपनी के मुताबिक यह मॉडल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है और ज्यादा गर्मी सहन करने में सक्षम है । लेकिन इसकी एफिशिएंसी उतनी थोड़ी सी कम होने के कारण luminous, amaze या फिर livguard की तरफ ही जाना ज्यादा सही रहता है, लेकिन exide का यह मॉडल अच्छा होने के साथ-साथ बिकता भी काफी है ।

Amaze 2060TT

कीमत14499 रूपए
वारंटी5 साल
मॉडल नंबर2060TT
फायदेमजबूत बॉडी
ज्यादा लाइफ के साथ
फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करना
अच्छी कंपनी (luminous की कंपनी होना)
कमियाँज्यादा कीमत

Amaze 2060TT मॉडल की कीमत तकरीबन 14499 रूपए है । यह फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है, अच्छे मटेरियल का बना हुआ है क्योंकि यह अच्छी कंपनी है और इसकी बॉडी कंपनी वालों ने स्पेशल मजबूत बनाई हुई है । कंपनी के मुताबिक ग्राहकों की इस Amaze 2060TT मॉडल की लाइफ भी ज्यादा ही देखने को मिलने वाली है ना कि कम । लेकिन कीमत इस Amaze 2060TT मॉडल की ज्यादा होने के कारण आप चाहे तो luminous की तरफ जा सकते हैं ।

Livguard Invertuff IT 1560TT

कीमत14999 रूपए
वारंटी5 साल
मॉडल नंबरInvertuff IT 1560TT
फायदेबैटरी लाइफ ज्यादा होना
मशहूर और अच्छी कंपनी
बढ़िया और मजबूत डिजाईन
कमियाँज्यादा कीमत

मशहूर ब्रांड Livguard की तरफ से आने वाले इस Invertuff IT 1560TT मॉडल की कीमत तकरीबन 14999 रूपए है । कीमत भले ही इसकी ज्यादा हो । लेकिन यह अच्छे मटेरियल का बना हुआ 150ah बैटरी है । जिसकी वजह से यह लम्बे समय तक चलने में उपयोगी है, मजबूत बॉडी है और बेहतरीन लुक के साथ आता है । कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी इसे तेज गति से चार्ज नहीं किया जा सकता है क्योकि इसमें उतनी क्षमता है नहीं और यह नॉर्मल स्पीड के साथ ही चार्ज होने वाला है ।

हमारी राय

ऊपर हमने जितनी भी 150ah पॉवर वाली इन्वर्टर बैटरी बताई है वह सभी बढ़िया है । जबकि मेरे हिसाब से आपको luminous शक्ति चार्ज, livguard या फिर amaze, इनमें से किसी भी एक इन्वर्टर बैटरी को चुनना चाहिए । क्योंकि luminous और livguard कंपनी काफी ज्यादा पोपुलर है जबकि amaze तो luminous की ही कंपनी है । बजट कम है तो ऐसे में luminous शक्ति चार्ज मॉडल को ही चुनना सही रहेगा ना कि टाटा ग्रीन मॉडल को । क्योंकि टाटा ग्रीन मॉडल तो है अच्छा लेकिन वह उतना पोपुलर नहीं है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *