हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां अब एक के बाद एक मार्किट में आ रही हैं जिसमें से हीरो कंपनी का नाम पहले से ही चर्चा में होता है । तो आज हम इस आर्टिकल में हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जानने वाले हैं यानी हीरो कंपनी का वह इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी कीमत है सबसे कम । हलांकि इस आर्टिकल में हम हीरो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तुलना दूसरी कंपनी के स्कूटर के साथ नहीं करने वाले । बल्कि इस आर्टिकल में हम केवल स्स्बे कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करेंगे जो केवल हीरो कंपनी की तरफ से ही आता है ।

हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Hero Electric Flash LX जिसकी कीमत 60 हजार रूपए के आसपास है । आप जिस स्टेट में रहते हैं उस स्टेट की कीमत Hero Electric Flash LX स्कूटर की अलग-अलग होती है । यानी अलग-अलग स्टेट्स में Hero Electric Flash LX स्कूटर की शोरूम में कीमत अलग-अलग देखने को मिलेगी । किन्तु अलग-अलग स्टेट्स में बने हीरो कंपनी के शोरूम की कीमत में अंतर थोड़ा सा देखने को मिलने वाला है जैसे कि

  1. आन्ध्र प्रदेश में 59640 रूपए
  2. असम में 62640 रूपए
  3. बिहार में 59640 रूपए
  4. चंडीगढ़ में 59640 रूपए
  5. छत्तीसगढ़ में 59640 रूपए
  6. डेल्ही NCR में 59640 रूपए
  7. गोवा में 59640 रूपए
  8. गुजरात में 59640 रूपए
  9. हरयाणा में 59640 रूपए
  10. जम्मू-कश्मीर में 59640 रूपए
  11. झारखण्ड में 59640 रूपए
  12. कर्नाटका में 59640 रूपए
  13. केरला में 59640 रूपए
  14. लद्दाख में 59640 रूपए
  15. मध्य प्रदेश में 59640 रूपए
  16. महाराष्ट्रा में 59640 रूपए
  17. मणिपुर में 62640 रूपए
  18. ओडिशा में 59640 रूपए
  19. Puducheri (पुडुचेरी) में 59640 रूपए
  20. पंजाब में 59640 रूपए
  21. राजस्थान में 59640 रूपए
  22. तमिलनाडु में 59640 रूपए
  23. तेलंगना में 59640 रूपए
  24. उत्तर प्रदेश में 59640 रूपए
  25. उत्तराखंड में 59640 रूपए
  26. वेस्ट बंगाल में 59640 रूपए

26 में स्थित हीरो कंपनी के एक्स शोरूम में Hero Electric Flash LX स्कूटर की कीमत कंपनी ने दिखाई है । अधिकतर स्टेट्स में Hero Electric Flash LX की कीमत में ज्यादा अंतर तो नहीं, किन्तु कुछ स्टेट्स ऐसी हैं जहाँ पर Hero Electric Flash LX स्कूटर की कीमत तकरीबन 3 हजार रूपए अधिक देखने को मिलती है और उन स्टेट्स के नाम हैं मणिपुर और असम । मणिपुर और असम में Hero Electric Flash LX की कीमत थोड़ी सी अधिक देखने को मिलेगी दुसरे स्टेट्स में स्थित हीरो कंपनी के एक्स शोरूम में मिलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में ।

Hero Electric Flash LX स्कूटर के फीचर्स :

जैसे कि आपने जाना कि हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Electric Flash LX है और ये भारत में हर शोरूम पर उपलब्ध है । किन्तु Hero Electric Flash LX स्कूटर खरीदने से पहले इसके फीचर्स के बारे में भी आपको पता होना चाहिए । Hero Electric Flash LX के फीचर्स नीचे की तरह इस प्रकार है :

  1. हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर में 250 वॉट की मोटर लगी है और इस स्कूटर की अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
  2. हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी है यानी इसे निकाल कर इधर-उधर ले जाना आसान है ।
  3. एलाय व्हील्स लगे हैं हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर में जो इस स्कूटर को सुंदर दिखने के साथ-साथ कम वजनी बनाते हैं ।
  4. हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर की बैटरी को निकालकर या इस स्कूटर को घर या ऑफिस में उपलब्ध बिजली से चार्ज किया जा सकता है ।
  5. हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर में लगी है बैटरी 51.20 वोल्ट, 30ah की बैटरी जो 4 से 5 घंटों में फुल चार्ज जाती है ।
  6. स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर में लगा है USB चार्जर ।
  7. LED लैंप लगे हैं हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर में जो काफी कम बैटरी की खपत करते हैं ।
  8. टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जो हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर के चलने पर स्मूथ राइडिंग का अनुभव देता है ।
  9. डिजिटल स्क्रीन में हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर में लगी है जो स्कूटर की स्पीड, बैटरी बैकअप के अलावा कई सिग्नल्स दिखाती हैं ।
  10. कंपनी के मुताबिक हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर अधिक से अधिक 85 किलोमीटर तक का रास्ता तय करने में सक्षम है ।
  11. हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर जो केवल लाल और ग्रे रंगो में है उपलब्ध ।

क्या है सबसे अच्छा और बुरा फीचर हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर में

हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कम होने के बावजूद 85 किलोमीटर तक का सफर तय कर में सक्षम होना । यही इस स्कूटर का सबसे बड़ा फायदा है जो काफी अच्छी बात है । भले ही हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर कम कीमत में लम्बा सफर तय करने में सक्षम हो किन्तु इसकी स्पीड काफी कम है यानी 25 किलोमीटर प्रतिघंटा । स्पीड का कम होना ही इस हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश LX स्कूटर की सबसे बड़ी कमी महसूस होती है ।

इसके अलावा हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं आती है । इसी के साथ insurance का खर्चा अलग से आएगा अगर इन्सान खरीदना चाहता है तो, जिसकी कीमत एक्स शोरूम में ही आपको बता दी जाएगी । अगर आने वाले समय में हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाती है तो हम उसकी जानकारी इस वेबसाइट के अंदर इसी लेख में अवश्य अपडेट कर देंगे । फ़िलहाल अभी के समय में हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर तो Hero Electric Flash LX ही है जोकि दो रंगों में उपलब्ध है जैसे कि ग्रे और लाल ।

नोट :

इस वेबसाइट के आर्टिकल में हमने जो Hero Electric Flash LX स्कूटर की कीमत दिखाई है वह आने वाले समय में चेंज हो सकती है । इसीलिए इस आर्टिकल में दिखाई गई हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Flash LX की कीमत हमेशा के लिए एक जैसी नहीं रहने वाली है । हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Flash LX की ऑफिसियल कीमत जानने के लिए आप हीरो कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका लिंक हमने ऊपर ही दिया हुआ है । हीरो कंपनी के एक्स शोरूम की बजाय अन्य किसी शोरूम में Hero Electric Flash LX स्कूटर की कीमत थोड़ी सी अधिक ही देखने को मिलेगी ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *