इलेक्ट्रिक की बजाय हाथ से जूस निकालने वाली मशीन की तरफ जाना एक बेहतर आप्शन होता है जब करनी हो बिजली और पैसे दोनों की बचत । पहले के समय में बहुत से लोग Hath se juice nikalne wali machine ही खरीदते थे क्योंकि उस वक्त कहीं ना कहीं काम कम था और इलेक्ट्रिक मशीनों की तरफ कम था लेकिन अब तो अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक जूस बनाने की मशीन की तरफ ही जाते हैं ।
इस ब्लॉग के लेख में हम एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरह की Hath se juice nikalne wali machine के बारे में जानकारी देने वाले हैं । इस लेख को पूरा पढ़ लेने से आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएँगे क्योंकि यहाँ हम कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक की हाथ से जूस निकालने की मशीन बारे और अलग-अलग तरह की हाथ से जूस निकालने वाली मशीन बारे जानकारी देने वाले हैं । इससे आप अपने बजट और उपयोग के मुताबिक Best Hath se juice nikalne wali machine को सेलेक्ट कर सकेंगे ।
हाथ से जूस निकालने वाली मशीन
जब बात हाथ से जूस निकालने वाली मशीन की आती है तो ये आपको प्लास्टिक में भी मिलेगी और मेटल में भी । प्लास्टिक से बनी हुई Hath se juice nikalne wali machine लम्बे समय तक नहीं चलती जबकि इसी की कीमत काफी कम होती है । वहीँ दूसरी तरफ मेटल से बनी हुई हाथ से जूस निकालने वाली मशीन लम्बे समय तक काम करने में सक्षम होती हैं । अब आपको कौन सी चाहिए हाथ से जूस निकालने की मशीन, ये तो अब आपके बजट और जरूरत के ऊपर ही निर्भर करता है । इसीलिए अब हम एक-एक करके अलग-अलग जूस निकालने वाली मशीन बारे जानेंगे जिसकी लिस्ट नीचे दी अनुसार है :
Upgray Homekit (मॉडल नंबर SJ001)
क्या आपको चाहिए कम से कम कीमत में मिलने वाली हाथ से जूस निकालने वाली मशीन तो ऐसे में आप जा सकते हैं Upgray Homekit की तरफ क्योंकि इन्होंने सस्ती Hath se juice nikalne wali machine है जिसकी कीमत मात्र तकरीबन 149 रूपए है । कम कीमत होना है इस Upgray Homekit जूसर की सबसे बड़ी खूबी है । इस Upgray Homekit जूसर के सबसे ऊपर की तरफ कटा हुआ फल रखने के बाद साथ में मिले प्लास्टिक के छोटे से गोल कप की मदद से इसी फल के ऊपर दाब देने से फल से जूस निकलने के बाद नीचे बने छोटे से कप में में जमा हो जाता है ।
कीमत भले ही इस हाथ से जूस निकालने वाली मशीन की काफी कम हो, किन्तु मात्र 350 मिलीलीटर तक का ही जूस इस Upgray Homekit जूसर में जमा होता है, जिससे ज्यादा मात्रा में जूस बनाने के लिए समय ज्यादा लगेगा और मेहनत भी ज्यादा लगेगी । इसके अलावा केवल नर्म फलों का रस ही इस Upgray Homekit जूसर की मदद से निकाल सकते हैं जैसे कि अन्नानास, संतरे, मौसमीम, अंगूर, सेब इत्यादि । Upgray Homekit जूसर का प्लास्टिक मजबूत तो है किन्तु बहुत मजबूत भी नहीं होने की वजह से ध्यान इसे वापरना पड़ेगा । फुल डिटेल्स इस Upgray Homekit जूसर की नीचे दी अनुसार है :
ब्रांड | Upgray Homekit |
उपयोग | घरों में |
मॉडल नंबर | SJ001 |
मटेरियल | फुल प्लास्टिक |
जूस जमा होने की क्षमता | 350 मिलीलीटर |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | नर्म फलों का |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | गाजर जैसे सख्त फलों का |
साइज़ | 13 गहराई 11 चौड़ाई 11 ऊंचाई |
वजन | 100 ग्रामस |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल BPA फ्री |
Upgray Homekit (मॉडल नंबर MHPJ 003)
हमने आपको Upgray Homekit की तरफ से आने वाले 149 रूपए में मिलने वाली जो जूसर मशीन दिखाई थी उसका साइज़ छोटा था और उसका प्लास्टिक बहुत मजबूत भी नहीं था । किन्तु इसी कंपनी की तरफ से आने वाला Upgray Homekit (मॉडल नंबर MHPJ 003) परफेक्ट है उन लोगों के लिए जो लोग कम से कम कीमत में मजबूत प्लास्टिक से बनी हुई हाथ से जूस निकालने वाली मशीन खरीदना चाहते हैं क्योंकि इसमें ABS प्लाटिक का इस्तेमाल किया गया है जो काफी मजबूत होता है ।
इस Upgray Homekit (मॉडल नंबर MHPJ 003) में भी नर्म फलों को रखकर इसी मशीन के साथ में आए कप की मदद से जूस निकाला जाता है और यही जूस इसके नीचे लगे 500 मिलीलीटर साइज़ के कप में जमा हो जाता है । Upgray Homekit की तरफ से आने वाली ये मशीन (मॉडल नंबर MHPJ 003) सख्त फलों का जूस नहीं निकाल सकती है । फुल डिटेल्स Upgray Homekit (मॉडल नंबर MHPJ 003) की नीचे दी अनुसार है :
ब्रांड | Upgray Homekit |
मॉडल नंबर | MHPJ 003 |
उपयोग | घरों में |
मटेरियल | ABS फुल्ली मजबूत प्लास्टिक |
जूस जमा होने की क्षमता | 500 मिलीलीटर |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | नर्म फलों का |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | गाजर जैसे सख्त फलों का |
साइज़ | 11 गहराई 11 चौड़ाई 18 ऊंचाई |
वजन | 300 ग्रामस |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल BPA फ्री |
E-Cosmos
अगर आप अलग तरह की हाथ से जूस निकालने वाली मशीन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आप E-Cosmos कंपनी की तरफ जा सकते हैं । क्योंकि E-Cosmos कंपनी ने स्पेशल Hath se juice nikalne wali machine बने है जो है तो मेटल की किन्तु है सस्ती और इसकी कीमत है तकरीबन 496 रूपए । इस कीमत में E-Cosmos की तरफ से आने वाली यह मशीन मजबूत मशीन बन जाती है क्योंकि ये प्लास्टिक की नहीं बल्कि मेटल की बनी हुई ही ।
जिस प्रकार नींबू से रस निकालने के लिए हम छोटी सी मशीन की मदद से नींबू के ऊपर दाब देते है, ठीक उसी तरह ये बड़े साइज़ की मशीन में भी ऐसा ही होता है । इस E-Cosmos में नींबू से बड़े साइज़ के नर्म फलों को काटकर रखने के बाद दाब देने से इस मशीन के एक तरफ रस इक्कठा हो जाने के बाद इस मशीन को टेढ़ा करके इसी रस को बार निकाल लिया जा सकता है । फुल डिटेल्स इस E-Cosmos की तरफ से आने वाले इस जूसर की नीचे की तरफ इस प्रकार है :
ब्रांड | E-Cosmos |
ASIN नंबर | B0BW73LCP4 |
मटेरियल | मेटल |
उपयोग | घरों में |
जूस जमा होने की क्षमता | कम |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | नर्म फलों का |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | गाजर जैसे सख्त फलों का |
साइज़ | 15 गहराई 10 चौड़ाई 12 ऊंचाई |
वजन | 350 ग्रामस |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल नॉन टॉक्सिक |
Amazon Brand – Solimo (SOKT41)
अमेज़न की तरफ से ही आने वाली इस (SOKT41) मशीन को बहुत से लोग खरीद चुके हैं जोकि अच्छी कंपनी की हाथ से जूस निकालने वाली मशीन है । इस (SOKT41) मशीन की कीमत तकरीबन 429 रूपए है जो ABS मजबूत प्लास्टिक से बनी हुई है, जिससे ये मशीन जल्दी से टूटेगी नहीं । इस (SOKT41) मशीन के साथ में हैंडल दिया गया है जिसे घुमाने से ही फलों से जूस निकलेगा और वह (SOKT41) के नीचे रखे छोटे से कप में जमा होता रहेगा । कमी की बात करें तो (SOKT41) मशीन गाजर जैसे सख्त फलों का जूस नहीं निकाल सकती है ।
आज के समय में इस तरह की हैन्डल वाली मशीन लोग खरीदते कम हैं क्योंकि इसकी साफ़-सफाई को लेकर काफी मेहनत करनी पड़ती है और इसका सबसे बड़ा कारण है एक-एक करके इसके टूल्स खोलकर मशीन के अंदर से सफाई करना । अगर आप नहीं चाहते कि साफ़-सफाई को ज्यादा समय ना लगे तो ऐसे में आप मेरी तरफ इ ऊपर बताई है या सबसे नीचे बताए गए अन्य मशीन को देख सकते हैं । फुल डिटेल्स इस (SOKT41) की नीचे की तरफ इस प्रकार है :
ब्रांड | Amazon Brand – Solimo |
मॉडल नंबर | SOKT41 |
उपयोग | घरों में |
मटेरियल | ABS ग्रेड प्लास्टिक (मजबूत) |
जूस जमा होने की क्षमता | छोटे साइज़ ग्लास का मिलना |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | नर्म फलों का |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | गाजर जैसे सख्त फलों से |
साइज़ | 14.3 लम्बाई 15.6 चौड़ाई 28.7 ऊंचाई |
वजन | 785 ग्रामस |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल |
Jagjeet 16 No. Juicer
Jagjeet की तरफ इस हाथ से जूस निकालने वाली मशीन जिसका नंबर 16 है जो इसके साइज़ को दर्शाता है । Jagjeet की तरफ आने वाली 16 नंबर इस जूसर की खूबी है कम कीमत में, बड़े साइज़ में मेटल जूसर का मिलना । क्योंकि अगर आप पोपुलर ब्रांड Kalsi कंपनी की मेटल की Hath se juice nikalne wali machine खरीदने जाते हैं तो उसकी कीमत 2000 रूपए से ज्यादा ही देखने को मिलेगी । 16 नंबर इस Jagjeet जूसर के साथ हैंडल दिया गया है जिसे घुमाने से फलों से जूस नीचे की तरफ से निकलता है और इसके लिए अलग से बर्तन मशीन के नीचे रखने की जरूरत है ।
इस Jagjeet जूसर की मदद से भी गाजर, चुकंदर सख्त से सख्त फलों का रस अच्छे से नहीं निकलेगा । आज के समय में सी तरह की हैंडल वाली हाथ से जूस निकालने वाली मशीन कम बिकती हैं क्योंकि इसकी साफ-सफाई को लेकर समय ज्यादा लगता है । Jagjeet की तरफ से आने 16 नंबर जूसर की फुल डिटेल्स नीचे की तरफ इस प्रकार है :
ब्रांड | Jagjeet |
मॉडल नंबर | no-16 |
उपयोग | घरों में |
मटेरियल | एल्युमीनियम |
जूस जमा होने की क्षमता | खुद का बर्तन चाहिए |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | नर्म और रस से भरे गुदे वाले फलों से |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | गाजर, चुकंदर जैसे सख्त फलों से |
मशीन का साइज़ नंबर | 16 |
साइज़ | 20 गहराई 38 चौड़ाई 20 ऊंचाई |
वजन | None |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल स्टेनलेस स्टील की फिनिशिंग |
Kitchen Crown hand press juicer
Kitchen Crown की तरफ से आने वाला यह एक हैण्ड प्रेस जूसर है जो पूरा का एल्युमीनियम का बना हुआ है । एल्युमीनियम का बना होने की वजह से इस इस मशीन में फल के दो हिस्से करने के बाद इसमें रखने के बाद, इसके ऊपर बने रॉड की मदद से दाब देने से फल से जूस बाहर निकल जाता है । इस तरह की हैण्ड प्रेशर जूसर को बहुत से लोगों ने खरीदा है क्योंकि इसकी सफाई करना काफी आसान हो जाती है । अन्य मशीन की तुलना में Kitchen Crown की तरफ से आने वाला यह हैण्ड प्रेशर जूसर काफी बेहतर तरीके से फलों से पूरा का पूरा रस निकालने में सक्षम है ।
Kitchen Crown हैण्ड प्रेशर जूसर को बनाया गया है संतरे, मौसमी जैसे रस से भरे गुदे वाले गोल फलों का जूस निकालने के लिए । ऐसे फल जिसमें रस का गुदा नहीं होता उन फलों से जूस ये Kitchen Crown हैण्ड प्रेशर जूसर नहीं निकाल सकता है जैसे कि अन्नानास, सेब, गाजर आदि । मेरे हिसाब से आप Kitchen Crown हैण्ड प्रेशर जूसर खरीदने की ऐसी हाथ से जूस निकालने वाली मशीन को चुनिएगा जो ज्यादा से ज्यादा फलों से जूस निकाल पाए । तो अब Kitchen Crown हैण्ड प्रेशर जूसर की फुल डिटेल्स नीचे दी अनुसार है :
ब्रांड | Kitchen Crown |
ASIN नंबर | B09RG4VC21 |
उपयोग | घरों में |
मटेरियल | एल्युमीनियम |
जूस जमा होने की क्षमता | बड़े साइज़ ग्लास का मिलना |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | नर्म फलों का |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | सख्त फलों से ( गाजर, चुकंदर आदि) बिना गुदे के फलों से (सेब, अन्नानास आदि) |
साइज़ | None |
वजन | None |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल स्टेनलेस स्टील की फिनिशिंग |
Kalsi Hand Press Juicer
बहुत ही पोपुलर कंपनी कल्सी की तरफ लोग अधिकतर जाते हैं जब जूसर खरीदना हो तब । कल्सी कंपनी की तरफ से हाथ से जूस निकालने वाली मशीन जो आती है उसकी कीमत काफी ज्यादा है अन्य मशीन की तुलना में जोकि है तकरीबन 2600 रूपए । अच्छी कंपनी और बेस्ट मटेरियल क्वालिटी होने की वजह से ही इस हैण्ड प्रेस जूसर की कीमत काफी ज्यादा है । अगर इतनी कीमत नहीं देना चाहते Hath se juice nikalne wali machine खरीदने के लिए, तो ऐसे में आप Kitchen Crown की तरफ से आने वाले हैण्ड प्रेशर जूसर की तरफ जा सकते हैं जो इस जूसर की तुलना में तकरीबन 1050 रूपए कम कीमत में मिल जाता है ।
कल्सी की तरफ से आने वाला यह प्रेशर जूसर केवल रस से भरे हुए गुदे वाले फलों से ही जूस निकाल पाता है जैसे कि संतरे, मौसमी, किन्नू आदि । सेब, अन्नानास जैसे बिना र्स वाले गुदे से रस निकालना इस कल्सी प्रेशर जूसर के बस की बात नहीं है । अलग-अलग तरह के फलों का रस निकालने वाली हाथ से जूस निकालने वाली मशीन चाहिए तो हैंडल वाला जूसर ही काम में आएगा । इस कल्सी प्रेशर जूसर के सबसे ऊपर फल रखने के बाद, इसके ऊपर लगी रॉड से दाब देने से जूस नीचे इक्कठा हो जाता है ग्लास में । फुल डिटेल्स कल्सी प्रेशर जूसर की नीचे दी अनुसार है :
ब्रांड | Kalsi |
ASIN नंबर | B071V2K8FY |
उपयोग | घरों में |
मटेरियल | एल्युमीनियम |
ग्लास में जूस जमा होने की क्षमता | 500 मिलीलीटर |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | नर्म फलों का |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | सख्त फलों से ( गाजर, चुकंदर आदि) बिना गुदे के फलों से (सेब, अन्नानास आदि) |
साइज़ | 18 गहराई 18 चौड़ाई 54 ऊंचाई |
वजन | 3.65 किलोग्राम |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल स्टेनलेस स्टील की फिनिशिंग |
Kalsi Juicer (9 नंबर)
अगर आप हाथ से जूस निकालने वाली मशीन चाहते हैं वो भी अच्छी कंपनी की जो मशहूर हो तो ऐसे में आप कल्सी कंपनी की तरफ जा सकते हैं । कल्सी कंपनी की तरफ से आने वाली इस मशीन के साथ हैंडल है जिसे घुमाने पर ही फलों से जूस निकलता है । सख्त फलों से जूस नहीं निकलेगा इस कल्सी हैण्ड ऑपरेटड मशीन से जबकि उसके लिए अलग से स्पेशल जूसर आता है । कल्सी हैण्ड ऑपरेटड मशीन की कीमत काफी ज्यादा है जोकि है तकरीबन 2850 रूपए और ये आकार में काफी छोटी भी है जिसका नंबर 9 है ।
इससे भी काफी कम कीमत में साइज़ की यानि 16 नंबर हैंडल वाली Hath se juice nikalne wali machine मिल जाती है, जिसकी कीमत तकरीबन 1500 रूपए है और उसके बारे हमने सबसे ऊपर बताया हुआ है । आकार काफी छोटा होने की वजह से ये घर के लिए ही उपयुक्त है ना कि दुकान के लिए । कल्सी हैण्ड ऑपरेटड मशीन मेटल की बनी हुई है, जिसके साथ जूस जमा करने के लिए कोई बर्तन नहीं आता । फुल डिटेल्स कल्सी हैण्ड ऑपरेटड मशीन की नीचे की तरफ इस प्रकार है :
ब्रांड | Kalsi |
मॉडल नंबर | Khandno6 |
उपयोग | घरों में |
मटेरियल | एल्युमीनियम |
ग्लास में जूस जमा होने की क्षमता | – |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | गाजर, चुकंदर जैसे सख्त फलों से |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | सख्त फलों से |
मशीन का साइज़ नंबर | 9 |
साइज़ | 15 गहराई 17 चौड़ाई 12 ऊंचाई |
वजन | None |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल स्टेनलेस स्टील की फिनिशिंग |
Kalsi (18 नंबर)
अगर आप दुकान के काम के लिए हाथ से जूस निकालने वाली मशीन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में जा सकते हैं कल्सी कंपनी की तरफ से आने वाली 18 नंबर मशीन की तरफ । कल्सी कमपनी की तरफ से आने वाले इस जूसर का साइज़ काफी बड़ा होने की वजह से ये दुकान के लिए उपयोग है ज्यादा मात्रा में फलों से जूस निकलने के लिए । गाजर, चुकंदर जैसे फलों को छोड़कर बाकी कोई भी फलों से रस निकालना है आसान इस कल्सी (18 नंबर) जूसर की मदद से ।
बड़ा साइज़ और अच्छी कंपनी की यह Hath se juice nikalne wali machine होने की वजह से ही इसकी कीमत ज्यादा है जोकि है तकरीबन 7150 रूपए । अगर कल्सी के अलावा अन्य कंपनी की हाथ से जूस निकालने वाली मशीन आप खरीदते हैं तो वह आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगी । कल्सी (18 नंबर) जूसर के साथ बड़ा सा हैंडल लिया गया है जिसे घुमाने से फल से जूस बाहर निकलता है और यह फल पूरा का पूरा इस मशीन के ऊपर डाला जाता है । कल्सी (18 नंबर) जूसर की डिटेल्स इस प्रकार है :
ब्रांड | Kalsi |
मॉडल नंबर | Khandno6 |
उपयोग | घरों में |
मटेरियल | एल्युमीनियम |
ग्लास में जूस जमा होने की क्षमता | – |
कौन से फलों का जूस निकलेगा | नर्म फलों से |
कौन से फलों का जूस नहीं निकलेगा | गाजर, चुकंदर जैसे सख्त फलों से |
मशीन का साइज़ नंबर | 18 |
साइज़ | 35 गहराई 17 चौड़ाई 33 ऊंचाई |
वजन | None |
अन्य फीचर्स | पोर्टेबल स्टेनलेस स्टील की फिनिशिंग |
Hath se juice nikalne wali machine अच्छी कंपनी की कौन सी है
कल्सी कंपनी मशहूर है पिछले कई सालों से जूस बनाने की मशीन बनाने के मामले में ।
सबसे सस्ती Hath se juice nikalne ki machine
Upgray Homekit की तरफ से आने वाली प्लास्टिक से बनी हुई मशीन जिसका मॉडल नंबर है SJ001, जोकि सबसे सस्ती हाथ से जूस निकालने वाली मशीन है क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 149 रूपए है ।
दुकानों के लिए हाथ से जूस बनाने वाली मशीन कौन सी सही रहेगी
बड़े साइज़ की और अच्छी कंपनी की हाथ से जूस निकालने वाली मशीन चाहिए तो कल्सी कंपनी की 18 नंबर की Hath se juice nikalne wali machine खरीद सकते हैं ।
हाथ से जूस निकालने की मशीन कहाँ मिलेगी
ऑफलाइन मार्किट और ऑनलाइन मार्किट (Amazon, फ्लिप्कार्ट आदि) में ।
हाथ से जूस बनाने की मशीन की कीमत
हाथ से जूस बनाने की मशीन की कीमत 149 रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक के बीच में है ।
मेटल की बनी हुई सबसे सस्ती जूस बनाने की मशीन
Jagjeet की तरफ से 16 नंबर की मशीन है 1000 रूपए मिलने वाली सस्ती हाथ से जूस निकालने वाली मशीन ।