फर्राटा पंखा का रेट – 200mm से 400mm तक

लोकल और ऑनलाइन मार्किट में फर्राटा पंखा का रेट अलग-अलग ही होता है और उसमें अंतर थोड़ा सा ही होता है ना कि ज्यादा । मशहूर कंपनियों का फर्राटा पंखा का रेट हमेशा ज्यादा ही होता है क्योंकि उन पर ग्राहकों का विश्वास बना हुआ होता है । लेकिन नई कंपनियां अपने फर्राटे पंखे की कीमत हमेशा कम ही रखने की कोशिश करती हैं ताकि ग्राहकों को अपनी तरफ खींचा जा सके ।

यहाँ हम अलग-अलग कंपनियों के, अलग-अलग टेक्नोलॉजी और अलग-अलग आकार के pedestal fan ki kimat शेयर करने वाले हैं वो भी जरूरी डिटेल्स के साथ । इससे आपको पता चलेगा किस-किस के फर्राटे पंखों की कीमत कितनी-कितनी है ।

फर्राटा पंखा का रेट
फर्राटा पंखा का रेट

फर्राटा पंखा का रेट

फर्राटा पंखा का रेट औसतन 3000 रूपए होता है । हलांकि हर फर्राटे पंखों का रेट इतना नहीं होता है बल्कि हमने औसतन यानी एवरेज कीमत बताई है । जबकि मार्किट में फर्राटे पंखों की कीमत तो 2000 रूपए से शुरू होते हुए आपको मिलेगी और अधिकतम कीमत उनकी तो 45 हजार रूपए के पार भी चली जाती है ।

जिस तरह के फर्राटे पंखे मार्किट में सबसे ज्यादा बिकते हैं और लोगों की तरफ खरीदे जाते हैं उन फर्राटे पंखों की कीमत तो 2000 रूपए से लेकर 3000 रूपए तक के बीच में ही होती है । जिसका साइज 400mm ही होता है और यह आकार में काफी बड़ा होता है जो हर घर में देखने को मिलता है । ऐसा मैंने देखा है की फर्राटा पंखा का रेट उसके साइज के आधार पर ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है । फिर भी हम उसकी कीमत साँझा करने जा रहे हैं जो हेठ दिए अनुसार है :

400mm फर्राटा पंखा की कीमत

400mm फर्राटे पंखों की औसतन कीमत 3000 रूपए होती है यानी 3000 रूपए के आसपास । यही साइज सबसे ज्यादा मार्किट में बिकता है और लोगों की तरफ से खरीदा जाता है । ठीक-ठाक क्वालिटी का 400mm साइज एक परों वाले फर्राटे पंखे की औसतन कीमत तो 2000 रूपए होती है और वह आपको तकरीबन 2000 रूपए के आसपास तक की कीमत में आराम से मिल जाएँगे । जबकि अच्छी कंपनी के फर्राटे पंखों की कीमत तो तकरीबन 2500 रूपए के आसपास होती है ।

बढ़िया बिल्ड क्वालिटी और नई टेक्नोलॉजी पर बने हुए 400mm साइज के फर्राटे पंखों की कीमत ततो तकरीबन 2500 रूपए से ही शुरू होते हुए दिखाई देगी । लेकिन 400mm साइज का bldc फर्राटा पंखा का रेट औसतन 4000 रूपए होता है और इसके कीमत के ज्यादा होने का मुख्य कारण है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होने की वजह से बहुत ही कम बिजली की खपत करना ।

300mm फर्राटा पंखा की कीमत

300mm साइज में फर्राटे पंखे मशहूर कंपनियां जैसे कि उषा, havells, crompton आदि नहीं बनाती हैं । जबकि हो सकता है आने वाले समय में देखने को मिले । हालाँकि जो कंपनियां इस 300mm में फर्राटे पंखे बना रही हैं उनकी औसतन कीमत 1500 रूपए है । हालंकि कुछ कंपनियों ने 1000 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक के फर्राटे पंखे इसी 300mm साइज में बनाए हैं जो आपको ज्यादातर ऑनलाइन आसानी से मिल जाएँगे ।

200mm-250mm फर्राटा पंखा की कीमत

200mm-250mm साइज में फर्राटे पंखों की औसतन कीमत 1500 रूपए होती है । इस साइज में कुछ ही कंपनियां फर्राटे पंखों का निर्माण करती हैं जिनकी कीमत 1000 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक की होती है । 200mm-250mm साइज में फर्राटे पंखे आकार में छोटे माने जाते हैं जो अक्सर लोगों की तरफ से काफी कम ही खरीदे जाते हैं ।

हमारी राय

अगर मैं अपनी तरफ से राय इस ब्लॉग में दूँ तो मार्किट में अलग-अलग कंपनियों का farata pankha ka rate अलग-अलग भले ही हो । लेकिन उसमें से आप कोशिश करें 2000 से 2500 रूपए तक के बीच में मिलने वाले फर्राटे पंखे को चुनने को अगर आपका बजट है काफी कम और चाहते हैं अच्छी कंपनी का मॉडल्स ।

जबकि ज्यादा बिजली की बचत करने वाला तो bldc फर्राटा पंखा ही है और वही आपको खरीदने की कोशिश करनी चाहिए । फिर भी आप कोशिश करेंगे उसकी कीमत 4000 रूपए के आसपास या इससे कम ही हो अगर आप कम खर्चा करना चाहते हैं तो । जबकि अक्सर कंपनियां bldc फर्राटे पंखे तो 400 साइज के परों वाले ही बनाती हैं और वही सबसे ज्यादा बिकते हैं क्योंकि उसी की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है एक से ज्यादा लोगों को हवा देने के लिए ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *