200ah इन्वर्टर बैटरी exide कंपनी की चाहिए होती है तब वह कम कीमत में अच्छी क्वालिटी में में भी मिल जाती है । Exide एक मशहूर ब्रांड होने की वजह से ही लोग इसे अक्सर खरीदना पसंद कर लेते हैं क्योंकि यह काफी सारी गाड़ियों में अक्सर पाई जाती हैं । तकरीबन 2 मॉडल हैं exide कंपनी के 200ah बैटरी के, जिसकी डिटेल्स हम आगे आपको बताने वाले हैं ।
Exide कंपनी की इन्वर्टर बैटरी 200ah की कीमत क्या है
Exide कंपनी की 200ah बैटरी जो है वह तकरीबन 20 हजार रूपए से लेकर 24000 रूपए तक के बीच में मिलती है । कीमत ज्यादा होने का कारण है उसकी वारंटी ज्यादा होना जो अच्छी बात है । लेकिन इससे थोड़ी सी कम कीमत में तो luminous, amaze, livguard कंपनी की ही बैटरी मिल जाती है । कंपनी की तरफ से ऑनलाइन केवल दो ही मॉडल आते हैं जिसकी जानकारी हेठ दी अनुसार है :
Exide invamaster IMTT2000
Exide invamaster IMTT2000 मॉडल की कीमत तकरीबन 20 हजार रूपए है । यह 60 महीने की वारंटी के साथ आता है यानी 5 साल । इसकी खासियत है ज्यादा गर्मी सहन कर पाना, पूरी तरह से बैटरी खाली ना हो पाना जिससे की बैटरी जल्दी खराब ना हो । Exide कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इसे बनाया है । इसकी जितनी पॉवर और वारंटी वाली LUMINOUS ब्रांड की बैटरी तो तकरीबन 19 हजार रूपए में ही मिल जाती है ।
कीमत | तकरीबन 19995 रूपए |
वारंटी | 60 महीने (36 महीने FOC + 24 महीने Pro Rata वारंटी) |
खूबियाँ | डीप डिस्चार्ज से बचाव लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बना हुआ ज्यादा गर्मी सहन करने की क्षमता |
कमी | ज्यादा कीमत |
Exide Invamaster T750
कीमत | 23200 रूपए amazon पर कीमत (तकरीबन 29999 रूपए) |
वारंटी | 66 महीने (48 महीने FOC + 18 महीने Pro Rata वारंटी) |
खूबियाँ | डीप डिस्चार्ज से बचाव प्लेट्स ज्यादा मोटी होनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बना हुआ ज्यादा गर्मी सहन करने की क्षमता |
कमी | ज्यादा कीमत amazon पर बहुत महंगा मिलना |
Exide Invamaster T750 मॉडल की प्लेट्स ज्यादा मोटी होने के कारण और इसमें एसिड की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह लम्बे समय तक चलने वाली इन्वर्टर बैटरी है । इसी कारण से यह 5.5 वारंटी के साथ आता है । इसकी खासियत है ज्यादा गर्मी सहन करना, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बना होना और पूरी तरह से बैटरी खाली होने से बचाव ताकि बैटरी जल्दी खराब ना हो । इसकी कीमत ज्यादा है जबकि amazon पर तो यह 30 हजार रूपए में बिक रहा है जो बहुत महंगा है । अन्य ऑनलाइन स्टोर या ऑफलाइन स्टोर पर ही इसे खरीदना चाहिए ।