कफ निकालने की मशीन | Cough nikalne ki machine

कफ की समस्या सर्दियों में ही अधिकतर देखने को मिलती है और उसे रोकने के लिए दवाईयाँ और मशीनें उपलब्ध है । कफ निकालने की मशीन होती है जिसमें दवाई डालकर ही उसका इस्तेमाल अगर करा जाए तो ही कफ हटेगी । बिना दवाई के Cough nikalne ki machine को उपयोग में लाना किसी काम का नहीं । अब डॉक्टर ही दवाई के रूप में कैप्सूल या फिर लिक्विड देते हैं जिसे कफ निकालने की मशीन में डालकर इसकी भाप ली जाती है । भाप लेने से एक ही दिन के अंदर-अंदर कफ से राहत मिलनी शुरू हो जाती है । तो चलिए जानिए डिटेल्स खांसी निकालने की मशीन के बारे में ।

कफ निकालने की मशीन
कफ निकालने की मशीन

कफ निकालने की मशीन

बहुत सी कंपनियों ने बनाई है कफ निकालने की मशीन जो आपको इन्टरनेट पर देखने को मिलेगी । अगर आप इन्टरनेट पर इन मशीनों को देखने जाएंगे तो हजारों की तादाद में प्रोडक्ट दिखने को मिलने वाले हैं जिससे आप ये जानने में परेशानी महसूस करेंगे कि सबसे अच्छी Cough nikalne ki machine कौन सी है । तो हमने इस आर्टिकल में इन्टरनेट से स्पेशल कफ निकालने की मशीन को सेलेक्ट किया है और उसे इस लेख में आपके सामने रखा है और उसकी डिटेल्स नीचे दी अनुसार है :

HB Msala

ऑनलाइन कफ निकालने की मशीन सबसे कीमत की HB Msala की तरफ से आती है जिसकी कीमत तकरीबन 149 रूपए है और यही है इसकी खासियत । HB Msala की तरफ से आने वाली ये मशीन जो कफ निकलने के साथ-साथ अन्य काम में भी इसका उपयोग किया जा सकता है जैसे कि चेहरे और नाक के लिए । अगर आप कम से कम कीमत में Cough nikalne ki machine खरीदना चाहते हैं तो HB Msala की तरफ जा सकते हैं । कीमत काफी कम होने की वजह से इस HB Msala मशीन का प्लास्टिक ज्यादा मजबूत नहीं होगा बल्कि कमजोर होगा, किन्तु इतना भी नहीं कि हाथ लगने पर टूट जाए ।

Luxus Vap-05

कम कीमत में बढ़िया डिजाईन और कफ निकालने की मशीन का नाम जानना चाहते हैं तो वो है Luxus Vap-05 । Luxus Vap-05 की कीमत तकरीबन 342 रूपए है जिसमें 300 मिलीलीटर तक का पानी जमा हो जाता है । जिन लोगों ने खरीदा है इस Luxus Vap-05 मशीन को उन लोगों के मुताबिक ये मशीन कम कीमत एम् बढ़िया बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है । प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इस Luxus Vap-05 की बॉडी मोटी और मजबूत बनाई गई है जो अच्छी बात है ।

Dr First HB002

Dr First HB002 एक बहुत ही बढ़िया और अच्छी कंपनी की कफ निकालने की मशीन है । Dr First HB002 नाम की इस मशीन को ग्राहकों की तरफ से अच्छे रिव्यु भी मिले हुए हैं । कीमत की बात करें तो 1000 रूपए है इस Dr First HB002 की कीमत अधिक होने का मुख्य कारण है बेस्ट बिल्ड क्वालिटी का होना और अच्छे मटेरियल से बना होना । 2 स्पीड के आप्शन बटन के माध्यम से रखने को मिलते हैं इस Dr First HB002 में और इस मशीन का इस्तेमाल कफ हटाने के साथ-साथ चेहरे और नाक के लिए भी किया जा सकता है ।

Medtech VAP-200

Medtech की तरफ से आना वाली कफ निकालने की मशीन जिसका मॉडल नंबर पर VAP-200 है और इसकी कीमत है तकरीबन 949 रूपए । Medtech VAP-200 भी एक अच्छी कंपनी की मशीन है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी बढ़िया है । हलांकि इस Medtech VAP-200 का इस्तेमाल कफ निकलने के साथ-साथ चेहरे और नाक खोलने के लिए भी किया जाता है । फीचर्स इस Medtech VAP-200 में ज्यादा मिलते हैं जैसे कि compact डिजाईन का होना, अपने आप बंद होना, 1 मीटर तक की लम्बी वायर का मिलना, पानी अधिक मात्रा में जमा होना और भी काफी कुछ ।

Vandelay B09V5FD7CH

बेस्ट बिल्ड क्वालिटी और बेस्ट कंपनी की तरफ से बनाई जाने वाली कफ निकालने की मशीन खरीदना चाहते हैं तो Vandelay B09V5FD7CH की तरफ जा सकते हैं । इस Vandelay B09V5FD7CH की खास बात ये है कि इसके अंदर प्रोटेक्शन के लेकर पार्ट डाले आगे हैं जिसमें मुख्य रूप से स्मार्ट चिप शामिल है । 50 मिलीलीटर तक का पानी ही इसमें डाला जा सकता है । तकरीबन 1549 रूपए इस Vandelay B09V5FD7CH की कीमत है और इसका डिजाईन भी काफी बढ़िया है । बहुत से लोगों ने खरीदा है Vandelay B09V5FD7CH मशीन को, जिसे अच्छे रिव्यु ऑनलाइन मिले दिए हैं ।

Agaro FS2117

Agaro FS2117 भी बढ़िया कफ निकालने की मशीन है जिसे फेस और जुकाम के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है । Vandelay B09V5FD7CH की तुलना में इस Agaro FS2117 की कीमत थोड़ी सी अधिक है जोकि है 1799 रूपए । कंपनी के मुताबिक Vandelay B09V5FD7CH अन्य मशीन की तुलना में 10 गुना ज्यादा चेहरा साफ करने में सक्षम है जबकि ये कफ हटाने के लिए भी सक्षम है । 55 मिलीलीटर पानी Vandelay B09V5FD7CH में डाला जा सकता है ।

Cinidy AQ-066

ये Cinidy AQ-066 अलग ही डिजाईन वाली मशीन है जिसका आकार काफी बड़ा है और ये कफ हटाने के लिए है । Cinidy AQ-066 की कीमत है 2184 रूपए है । अधिक कीमत का कारण इस Cinidy AQ-066 मशीन की बिल्ड क्वालिटी का बढ़िया और इसका आकार अन्य मशीन की तुलना में सबसे बड़ा होना है । अन्य प्रोडक्ट की तुलना में Cinidy AQ-066 को अलग-अलग डायरेक्शन पर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें मूवेबल बड़ी पाइप लगी है जहाँ से गर्म भाप बाहर निकलती है । जिन लोगों ने Cinidy AQ-066 खरीदा है उनको तो इसका डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी काफी पसंद आई है ।

GM (GM-FC-ST-02 PN)

GM की तरफ से आने वाली खांसी रोकने की मशीन जिसका मॉडल नंबर पर है GM GM-FC-ST-02 PN और ये प्रीमियम केटेगरी के अंदर आती है । कीमत है इस GM GM-FC-ST-02 PN की है तकरीबन 3000 रूपए । कीमत अधिक है तो GM GM-FC-ST-02 PN में फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी भी बढ़िया ही मिलेगी जैसे कि 160 मिलीलीटर क्त पानी का भरा जाना, compact डिजाईन जिसे ट्रेवल के दौरान ले जा सकता है और ये करता है खांसी हटाने के साथ-साथ फेस और नाक के लिए उपयोगी ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *