बैटरी वाली साइकिल सबसे सस्ती चाहिए तो इसके लिए इन्टरनेट ही एकमात्र रास्ता और सबसे अच्छा रास्ता माना जाता है । इन्टरनेट पर बैटरी वाली साइकिल की संख्या एक नहीं बल्कि कई देखने को मिलती है । किन्तु सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम निकालना लोगों को काफी मुश्किल होता है क्योंकि इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनियां कई सारी हैं और उनके नाम एक-एक करके निकालना काफी मुश्किल पैदा हो जाती है ।
इन सभी समस्याओं को सोल्व करने के लिए हम लेकर आये हैं बैटरी वाली साइकिल सबसे सस्ती की लिस्ट देने वाले । इस लेख के माध्यम से आपको मिलेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल की लिस्ट जिसे आप सीधा खरीद भी सकते हैं ऑनलाइन । आज का दौर जहाँ इलेक्ट्रिक का चल रहा है तो वहीँ इलेक्ट्रिक साइकिल का भी चल रहा है ।
Table of Contents
बैटरी वाली साइकिल सबसे सस्ती
बैटरी वाली साइकिल सबसे सस्ती की बात करें तो उसे कोई बड़ी कम्पनियां नहीं बल्कि लोकल दुकानदार ही बना रहे हैं जिससे खरीदने का तरीका भी उपलब्ध है जो हम नीचे बताएंगे । इन सभी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत और इसके फायदे के बारे में हमने नीचे की तरफ अच्छे से बताया हुआ है जोकि इस प्रकार है :
Black Hub Motor Electric Bicycle (J.M.D. E-Vehicles Hub)
हमारी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर बैटरी वाली साइकिल सबसे सस्ती अगर आती है तो वह Black Hub Motor Electric Bicycle ही है । इस बैटरी वाली साइकिल का नाम Black Hub Motor Electric Bicycle है और इसे बनाने वाली कंपनी का नाम JMDE-Vehicles Hub है । इस बात का भी आप ध्यान रखें कि ये कोई बड़ी कंपनी नहीं जो पुरे देश में इलेक्ट्रिक साइकिल की सप्लाई करे । ये कंपनी नहीं बल्कि बड़ी सी दुकान है जो लुधिअना में स्थित है और यहीं से आप ऑनलाइन ही घर पर आर्डर ले सकते हैं ।
Black Hub Motor Electric Bicycle की कीमत काफी कम है और इसकी कीमत आपको तकरीबन 18000 हजार रूपए तक की देखने को मिल जाएगी । Black Hub Motor Electric Bicycle आपको मिलेगी केवल इंडियामार्ट से ही । इंडियामार्ट नाम की वेबसाईट में जाकर आप सीधा ही इस Black Hub Motor Electric Bicycle को आर्डर दे सकते हैं फोन से बात करके और इसका लिंक नीचे की तरफ आपको मिल जाएगा ।
Black Hub Motor Electric Bicycle के फीचर्स
- Black Hub Motor Electric Bicycle की कीमत सबसे कम है यानि तकरीबन 18 हजार रूपए ।
- Black Hub Motor Electric Bicycle 20 से 25 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है बैटरी के माध्यम से।
- Black Hub Motor Electric Bicycle में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है ।
- यह Black Hub Motor Electric Bicycle पैंडल और मोटर दोनों से चलती है और इसकी मोटर साइकिल के पीछे के टायर में फिट की गई है ।
- Black Hub Motor Electric Bicycle केवल इंडियामार्ट वेबसाइट पर ही उपलब्ध है ।
- कैश ओन डिलीवरी का आप्शन शायद आपको नहीं मिलेगा बल्कि पैसे पहले ही देने पड़ेंगे तभी Black Hub Motor Electric Bicycle का आर्डर बुक हो सकता है ।
- ये Black Hub Motor Electric Bicycle amazon, फ्लिप्कार्ट जैसी पोपुलर वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है ।
Technolt Electric Cycle
Technolt कंपनी की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल आपके लिए एकदम बेस्ट आप्शन हो सकती है । टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि ये इलेक्ट्रिक साइकिल 45 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है और इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद ही दी है । इंतना सफर इतनी ही कीमत में अन्य कोई इलेक्ट्रिक साइकिल नहीं कर सकती है । इस टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत तकरीबन 20 हजार रूपए तक की देखने को मिल जाने वाली है और ये टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल केवल इंडियामार्ट वेबसाइट पर ही है उपलब्ध ।
टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल के फायदे
- टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल फुल चार्ज होने पर अधिकतम 45 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है ।
- टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल में लगी है सबसे बड़ी बैटरी जिसकी पॉवर है 10.40 ah और ये तकरीबन 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है ।
- इस टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल के दोनों टायरों का साइज़ 26 इंच है ।
- टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल में लगी है 250 वॉट की BLDC मोटर ।
- इस टेक्नोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल की अधिकतम टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है ।
NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल
हमारी लिस्ट में दुसरे नंबर आती है NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल जो फ्लिपर्ट पर उपलब्ध है । फ्लिप्कार्ट पर NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने के लिए आप कैश ओन डिलीवरी मेथड को भी सेलेक्ट कर सकते हैं खरीदने के लिए । NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें तो तकरीबन 20 हजार रूपए तक की देखने को मिल जाएगी और ये भी सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल की केटेगरी में आती है । NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल के फायदे और कमियां के बारे में भी आपको देखना चाहिए जो हमने नीचे अच्छे से बताया हुआ है ।
NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स
- NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत काफी कम है तकरीबन 20 हजार रूपए ।
- NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदा जा सकता है फ्लिप्कार्ट से जिसका लिंक नीचे मिल जाएगा आपको ।
- इस NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल में बैटरी 36 वोल्ट 5.80 ah की लगी है जो 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है ।
- मोटर इस NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल में 250 watt की लगी है ।
- ये NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल अधिकतम 32 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है ।
- NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर है जो काफी है ।
- डिस्क ब्रेक इस NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल के आगे के टायर और पीछे के टायर दोनों में लगे हैं ।
- NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल के दोनों टायर का साइज़ 27.50 इंच है ।
इलेक्ट्रिक साइकिल सबसे सस्ती कौन सी है?
Black Hub Motor Electric Bicycle है सबसे सस्ती साइकिल जिसकी कीमत 18 हजार रूपए है और ये केवल इंडियामार्ट वेबसाइट पर ही उपलब्ध है ।
बैटरी वाली साइकिल सबसे सस्ती (कैश ओन डिलीवरी के हिसाब से)
NiioN Sensei इलेक्ट्रिक साइकिल ऐसी है हमारी लिस्ट में दुसरे नंबर पर आने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल है और ये केवल फ्लिप्कार्ट पर ही उपलब्ध है ना कि amazon पर ।
Battery wali cycle sabse sasti kaun si hai
बैटरी वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल हमारी लिस्ट के हिसाब से Black Hub Motor Electric Bicycle है और इसका आर्डर इंडियामार्ट वेबसाइट में जाने के बाद ही होगा ।
मेरी राय
इस आर्टिकल में हमने आपको बैटरी वाली साइकिल सबसे सस्ती की लिस्ट दी है जिसमें हमने केवल दो ही इलेक्ट्रिक साइकिल के नाम बताये हैं । इन्टरनेट पर हमने काफी रिसर्च किया और उसके बाद हमें दो ही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल देखने को मिली थी जिसके नाम हमने ऊपर ही दिखा दिए हैं । अगर आप सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो उसका भी लिंक हमने ऊपर ही दे दिया है जिस पर क्लिक करने के बाद फीचर्स देखने के बाद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद सकते हैं ।
अगर आप पोपुलर कंपनी की तरफ से बनाई गई इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो आप हीरो कंपनी की तरफ जा सकते हैं । हीरो कंपनी का नाम हर जगह फैला हुआ है जिसकी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत तकरीबन 25 हजार के पार ही देखने को मिलने वाली है । अगर आप चाहते हैं मशहूर कंपनी और अच्छी कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल की लिस्ट तो उसका लिंक आपको आने वाले समय में नीचे की तरफ मिल जाएगा । इलेक्ट्रिक साइकिल कहाँ मिलती है इसके बारे भी आपको पता होना चाहिए ।
जरूरी सुचना
ऑनलाइन बैटरी वाली साइकिल सबसे सस्ती खरीदने से पहले उसके फीचर्स अच्छे से जान लें ।