Bajaj room heater 800-watt price

800 वॉट के रूम हीटर के मॉडल्स बजाज कंपनी ने हो सकता है कुछ ही बनाये हों । लेकिन ऑफलाइन मार्किट में केवल दो ही मॉडल उपलब्ध है, जबकि लोकल मार्किट में इसके कई मॉडल्स उपलब्ध हों इसके बारे कुछ नहीं बताया जा सकता । इसका मतलब आप अपने हिसाब से किसी भी मॉडल को चुन नहीं सकते बल्कि वही मॉडल आपको खरीदना पड़ेगा जो ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्किट पर उपलब्ध है ।

तो आज के इस लेख में हम जानेंगे Bajaj room heater 800-watt price के साथ-साथ फीचर्स और खूबियों-कमियों के बारे में, जिससे आपको हासिल हो बेसिक जानकारी 800 वॉट के इस रोम हीटर की जो हेठ दी अनुसार है :

Bajaj room heater 800-watt price
Bajaj room heater 800-watt price

Bajaj RH2C

मॉडल नंबर RH2C रूम हीटर, जो 800 वॉट बिजली की खपत करता है और यह बजाज कंपनी की तरफ से बनाया गया है । अच्छी बात ये है कि बजाज RH2C रूम हीटर 400 वॉट की दो रॉड के साथ आता है । एक रॉड 400 वॉट बिजली की खपत करता है जबकि दोनों रोड्स एक साथ चलाने पर कुल 800 वॉट बिजली की खपत होगी । इच्छानुसार आप एक या दो रोड्स बजाज RH2C रूम हीटर की चला सकते हैं ।

बजाज RH2C रूम हीटर सेफ्टी के साथ काम करता है और इसके चलने पर आवाज बिल्कुल भी नहीं आता । लेकिन रॉड वाले रूम हीटर का कई सालों तक लगातार इस्तेमाल करने से जोड़ों के दर्द की समस्या शुरू हो जाती है जिसकी वजह से अधिकतर लोग (अमीर लोग ) तेल वाले रूम हीटर ही खरीदना अत्यधिक पसंद करते हैं जिसकी कीमत तकरीबन 100000 रूपए से ही शुरू होती है । बजाज RH2C रूम हीटर कीमत में सस्ता होने की वजह से ही अधिकतर लोग इसे खरीदते हैं क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 1735 रूपए है । फुल फीचर्स बजाज RH2C रूम हीटर के नीचे की तरफ इस प्रकार है :

PriceRs. 1735
TypeConvection Room Heater
2 Carbon Rods
Watts400 + 400 watts (2 Rods)
Temperature Controlहाँ (2 सेटिंग्स)
Customer Reviewएवरेज
Prosपोर्टेबल
Consज्यादा कीमत

जानकारी के लिए आप इतना भी जान लें कि बजाज कंपनी के इस RH2C मॉडल की कीमत ज्यादा होने की वजह से इसकी जगह पर 1000 वॉट का ही बजाज रूम हीटर खरीदना ज्यादा अच्छा रहेगा जोकि इससे भी कम कीमत में मिल जाता है ।

Bajaj RHX-2

बजाज कंपनी की तरफ से आने वाला नया रूम हीटर जिसका मॉडल नंबर है RHX-2, जोकि बेस्ट है RH2C मॉडल की तुलना में । इसका सबसे बड़ा कारण है Bajaj RHX-2 रूम हीटर कम कीमत में मिल जाना और RH2C की तुलना में ज्यादा बिकने वाला रूम हीटर । बजाज RHX-2 800 हीटर में 400 वॉट की कुल दो रोड्स लगी हैं यानी यह कुल 800 वॉट का रूम हीटर कहलाता है और इसमें halogen की रॉड लगी हुई होती हैं ।

भले ही halogen रॉड वाला रूम हीटर थोड़ा सा नुकसान ज्यादा पहुंचाता हो कार्बन रूम हीटर की तुलना में लेकिन Bajaj RHX-2 मॉडल उतना भी बुरा नहीं है । शरीर का ज्यादा ध्यान रखने वाले लोग तेल वाले रूम हीटर ही खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं जिसकी कीमत तकरीबन 10000 रूपए से शुरू होती है । फुल फीचर्स Bajaj RHX-2 रूम हीटर के नीचे दिए अनुसार है :

PriceRs. 1403
TypeConvection Room Heater
2 Halogen Rods
Watts400 + 400 watts (2 Rods)
Temperature Controlहाँ (2 सेटिंग्स)
Customer Reviewबढ़िया
Prosपोर्टेबल
ठीक-ठाक कीमत
ConsNone

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *