आज के समय में बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली तो आराम से मिल भी जाती है और कंपनियां अधिकतर यही बनाती हैं । पहले के समय की बात ऐसी थी कि डायरेक्ट बिजली से चलने वाली ही बाल काटने की मशीन होती थी । यानी पहले के समय में baal katne vaali machine battery wali होती नहीं थी । किन्तु आज के समय में तो अधिकतर कंपनियां बाल काटने की मशीन बैटरी वाली ही बनाती हैं क्योंकि इसकी ही मांग काफी ज्यादा है ।
मार्किट में डायरेक्ट बिजली से चलने वाली बाल काटने की मशीन उपलब्ध हो जाती है जिसकी कीमत काफी कम नहीं बल्कि थोड़ी सी ही कम होती है । इस आर्टिकल में आपको फायदा ये होने वाला है कि अच्छी कंपनी की ही बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली की लिस्ट आपको देखने को मिलने वाली है । इससे आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं ये जानने के लिये कि सबसे अच्छी कंपनी की baal katne vaali machine battery wali है कौन सी, तो चलिए जानते हैं ।
Table of Contents
लड़कों के लिए बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली
अधिकतर लड़कों की तरफ से ही बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली पसंद की जाती है और खरीदी जाती है । इसी कारण से अधिकतर लड़कों के लिए ही अलग-अलग डिजाईन वाली, अलग-अलग कीमत, अलग-अलग ब्लेड्स और भी काफी सारे आप्शन उपलब्ध होते हैं बाल काटने की मशीन बैटरी वाली को खरीदने के । तो आइये जानते हैं लड़कों के लिए बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली की लिस्ट जो निम्नलिखित है :
Vega VHTHv-23
वेगा कंपनी की trimmer मशीन काफी पोपुलर है जिसमें से हमने सबसे पहले नंबर पर VHTH-23 मॉडल को ही रखा है । Vega VHTH-23 मॉडल को सबसे पहले नंबर पर इसीलिए रखा है क्योंकि इसमें वे फीचर्स है और इसे खरीदने के कई ऐसे कारण हैं जो शायद दूसरी अन्य मशीन में जल्दी से देखने को नहीं मिलते हैं । जैसे कि Vega VHTH-23 जो कम कीमत में आने के साथ-साथ 10 काम करने में सक्षम है और यही सबसे बड़ी खासियत है ।
10 अलग-अलग तरीके से Vega VHTH-23 का उपयोग करने के लिए कंपनी 10 अलग-अलग तरह के ब्लेड्स भी साथ में भेजती है । शरीर के बालों को, सिर के बालों को, दाड़ी, नाक के बाल और भी कई जगह बालों को काटने में उपयोगी है । 90 मिनट का बैटरी बैकअप Vega VHTH-23 में मिलता है ।
Nova NG 1150
Nova NG 1150 मॉडल उन लोगों के लिए काफी परफेक्ट रहने वाला है जो कम से कम कीमत में अच्छी कंपनी की और अधिक ब्लेड्स के साथ आने वाली बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली को खरीदना चाहते हैं । Nova NG 1150 की कीमत तकरीबन 1000 रूपए है जो 9 अलग-अलग ब्लेड्स के साथ आती है । बैटरी बैकअप Nova NG 1150 का 60 मिनट है । इतने फीचर्स का वो भी 1000 रूपए वाली मशीन में मिलना काफी बड़ी बात है और Nova NG 1150 जोकि अच्छी कंपनी की हेयर कटाई मशीन है ।
Zebronics ZEB-HT102
ज़ेब्रोनिक्स कंपनी की तरफ से आने वाली Zebronics ZEB-HT102 की कीमत तकरीबन 900 रूपए है और इसमें छोटी सी LED डिस्प्ले भी दी गई है । Zebronics ZEB-HT102 को खरीदने का सबसे बड़ा कारण बनता है लम्बा बैटरी बैकअप का मिलना जोकि 120 मिनट तक का है यानी 2 घंटे । किन्तु ब्लेड्स Zebronics ZEB-HT102 के साथ केवल पांच ही मिलते हैं । वैसे इन ब्लेड्स की मदद से काम चल जाता है । अगर ना चले तो ऐसे में Nova NG 1150 या फिर Vega VHTH-23 की तरफ ही जाना सही रहेगा ।
Braun MGK5380
बेस्ट कंपनी की अगर आप चाहते हैं बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली तो ऐसे में Braun MGK5380 की तरफ जाया जा सकता है । ऊपर दिखाई गई सभी मशीन की तुलना में Braun MGK5380 सबसे टॉप पर है क्योंकि इसमें सब कुछ बढ़िया है । Braun MGK5380 की बिल्ड क्वालिटी में और फीचर्स के मामले में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलने वाली है । Braun MGK5380 जो 9 काम करने में सक्षम है और शरीर की कई जगहोंमें बाल काटने में सक्षम है जोकि 7 ब्लेड्स एक साथ आता है । Braun MGK5380 में लगी बैटरी से मिलने वाला बैकअप 100 मिनट तक का है । किन्तु Braun MGK5380 की कीमत तकरीबन 4000 रूपए है ।
Philips MG7715/65
Braun MGK5380 की कीमत काफी अधिक होने की वजह से अगर आप नहीं खरीदना चाहते तो Philips MG7715/65 आपके लिए एकदम परफेक्ट है । जानकारी के लिए आप जान लें कि Philips MG7715/65 बहुत ही अच्छी कंपनी की मशीन है । Braun MGK5380 की तुलना में Philips MG7715/65 को खरीदने के कई फायदे हैं जैसे कि कम कीमत में उपलब्ध हो जाना, 120 मिनट तक का लम्बा बैटरी बैकअप, बेस्ट बिल्ड क्वालिटी का मिलना, 11 ब्लेड्स का मिलना और 13 अलग-अलग कामों में इसका उपयोग हो पाना बाल काटने के लिए ।
लड़कियों के लिए बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली
लड़कियों के लिए भी हमने बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली की लिस्ट बनाकर रखी है । अलग-अलग कम्पनी की मशीन के बारे में जानकारी हासिल कर ही हम आपके सामने उनके बारे में डिटेल्स साँझा कर रहे हैं ताकि आप अपने हिसाब से बेस्ट बाल काटने वाली मशीन बैटरी वाली को चुन सकें । लड़कियों के लिए बाल काटने की मशीन बैटरी वाली के नाम नीचे की तरफ इस प्रकार है :
Sirona FSP933
Sirona FSP933 एक ऐसी मशीन जो सबसे कम कीमत में सबसे अधिक ब्लेड्स के साथ आती है । Sirona FSP933 की कीमत 1000 रूपए के आसपास है जो पुरे शरीर के ही बाल काटने में सक्षम है जिसमें चाहे तो महिलाएं प्राइवेट पार्ट के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं । आई बरो, शरीर के बाल, प्राइवेट पार्ट और भी कई जगहों के बाल काटने के लिए Sirona FSP933 का इस्तेमाल किया जा सकता है । बैटरी बैकअप की बात करें तो Sirona FSP933 का बैटरी बैकअप 45 मिनट तक का देखने को मिल जाएगा ।
Havells FD5004
पोपुलर ब्रांड्स Havells कंपनी की तरफ से आने वाली FD5004 मशीन की कीमत तकरीबन 2000 रूपए तक देखने को मिलेगी । Havells FD5004 जो कई काम कर सकती है जैसे की शरीर के बाल काटना, आई ब्रो के लिए इत्यादि । किन्तु प्राइवेट पार्ट के लिए इसका इस्तेमाल किया भी जा सकता है या नहीं इस बारे में कंपनी की तरफ से नहीं दी गई कोई जानकारी । हलांकि जहाँ तक मुझे लगता है कि Havells FD5004 का इस्तेमाल किया जा सकता है प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए । Havells FD5004 को चार्ज होने में समय लगता है 90 मिनट जबकि बैटरी बैकअप 45 मिनट तक का है ।