बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी

शरीर में उगे हुए बालों को हटाने के लिए बहुत सी कंपनियां मशीन बनाती हैं जिसमें से फिलिप्स, havells, नोवा आदि कंपनियां मशहूर है । जबकि हम इस आर्टिकल में बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी के बारे में ही बात करने वाले हैं । फिलिप्स कंपनी ने अलग-अलग तरह की मशीन बनाई है जैसे कि शरीर के बालों, नाक के बाल काटने के लिए मशीन, आई ब्रो के लिए, कान के बालों और सेंसिटिव जगह के बालों लिए अलग-अलग मशीन ।

इसी तरह लड़के और लड़कियों के लिए भी अलग-अलग मशीन फिलिप्स कंपनी की देखने को मिलेगी । हम यहाँ आपको सभी तरह की बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी के बारे में जानकारी देंगे । इससे आप अपने हिसाब से उपयोग के आधार पर बाल काटने की मशीन का चयन कर सकेंगे । फिलिप्स कंपनी ने कम कीमत से लेकर अधिक कीमत वाली मशीनें बनाई हैं जो बाल को काटने में सक्षम है ।

बाल काटने की मशीन के बहुत से मॉडल्स आपको देखने को मिल जाएंगे फिलिप्स कंपनी की वेबसाइट पर । बहुत से मॉडल्स होने की वजह से आप उलझन में पड़ जाएँगे कि आपके लिए आखिर बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी की कौन सी है बेहतर । तो आपकी इस समस्या का हल आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है क्योंकि हम इस आर्टिकल में बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी के ख़ास मॉडल्स के बारे में ही जानकारी आपको बताने वाले हैं । इससे आप बिना उलझे एक परफेक्ट बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी का चयन कर सकेंगे, तो चलिए जानते हैं ।

बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी
बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी

All in One बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी

हम नीचे की तरफ उन बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी के नाम बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल शरीर के किसी भी जगह के बाल काटने में सक्षम है । शरीर के किसी भी जगह के बालों को काटने के लिए ऐसी मशीन की जरूरत पडती है जिसके साथ कई ब्लेड्स आते हों क्योंकि अलग-अलग तरह के ब्लेड्स एक साथ मिलने की ही वजह से उसका इस्तेमाल हो सकेगा शरीर के सभी जगहों के बालों को काटने के लिए । तो बाल काटने वाली मशीन फिलिप्स कंपनी की लिस्ट नीचे की तरफ इस प्रकार है :

Philips MG3710/65

Philips MG3710/65 एकदम परफेक्ट है आपके लिए और इसका कारण है कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ इस मशीन का उपलब्ध हो जाना । Philips MG3710/65 की कीमत तकरीबन 1675 रूपए है । इस कीमत में Philips MG3710/65 में ख़ास फीचर्स ये मिलते हैं कि ये मशीन शरीर के सभी जगहों के बाल काटने में उपयोगी है जैसे कि नाक के बाल, प्राइवेट पार्ट के बाल, सिर के बाल, दाढ़ी आदि ।

9 काम Philips MG3710/65 मशीन कर देती है और ये 8 अलग-अलग ब्लेड्स के साथ आती है । बैटरी बैकअप Philips MG3710/65 में 60 मिनट तक का मिलता है जो काफी है । कंपनी के मुताबिक Philips MG3710/65 का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी oil की जरूरत नहीं याने बिना oil के ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है । किन्तु Philips MG3710/65 के साथ ऐसा कोई ब्लेड नहीं मिलता है जिसकी मदद से शरीर के बालों को बिल्कुल ही बारीकी के साथ काटा जा सके ।

Philips MG7715/65

Philips MG7715/65 की कीमत तकरीबन 3399 रूपए है जो भले ही ज्यादा हों किन्तु फायदे हैं बहुत से । Philips MG7715/65 मशीन आती है 11 अलग-अलग ब्लेड्स के साथ जिससे 13 अलग-अलग तरीके से बाल काटे जा सकते हैं । Philips MG7715/65 मशीन जो शरीर के सभी जगहों के बालों को काटने में सक्षम है । किन्तु बड़ी विशेषता इस Philips MG7715/65 की ये है कि ये मशीन बारीकी के साथ बाल काटने में सक्षम है और इसका बैटरी बैकअप 2 घंटे तक का है । यानी अगर आप बिल्कुल ही साफ़ सफाई के साथ शरीर के बालों को काटना चाहते हैं तो Philips MG7715/65 ही आपके लिए सही है ना कि Philips MG3710/65 को सेलेक्ट करना ।

Philips BRT383/15

Philips BRT383/15 बनाई गई है महिलाओं या लड़कियों के लिए । लड़कियों और महिलाओं के लिए बनी इस Philips BRT383/15 में बहुत से फीचर्स नहीं मिलने वाले जैसे कि नाक के और कान के बाल साफ़ ना होना । इसके अलावा शरीर की सभी जगहों के बाल साफ़ कर देती है ये Philips BRT383/15 मशीन । कीमत की बात करें तो Philips BRT383/15 की तकरीबन 2349 रूपए है और ये मशीन दो अलग-अलग ब्लेड्स के साथ आती है । शरीर के बालों को बारीकी के साथ साफ़ करने में सक्षम है Philips BRT383/15 । बैटरी बैकअप Philips BRT383/15 का 3 घंटे है जो अच्छी बात है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *