About

ZoobieInfo वेबसाइट के बारे में और इसे चलाने वाले इन्सान यानी मालिक के बारे में हम डिटेल्स बताने वाले हैं ताकि आपको पता चल सके ZoobieInfo वेबसाइट के अब्रे में और इसे चलाने वाले मालिक के बारे में ।

ZoobieInfo वेबसाइट के बारे में

ZoobieInfo वेबसाइट की शुरुआत 27 मार्च साल 2023 को हुई थी और उसी दिन ही इसे बनाया गया था । ZoobieInfo की जहाँ तक बात करें तो ये एक इलेक्ट्रॉनिक्स केटेगरी की वेबसाइट है, जिसमें केवेल इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में ही जानकारी दी जाती है । इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े सभी टॉपिक्स को भी कवर किये जाते हैं जैसे कि गैजेट्स, मशीन इत्यादि के बारे में सिखाया और समझाया भी जाता है । ZoobieInfo वेबसाइट एक हिंदी वेबसाइट है ताकि भारत, पाकिस्तान जैसे हिंदी बोलने वाले देशों में लोग हमारी ZoobieInfo वेबसाइट में पब्लिश हुए आर्टिकल को पढ़ सके और आसानी से समझ सके ।

ZoobieInfo वेबसाइट में किसी भी तरह की गलत जानकारी ना तो दी जाती है और ना ही आप तक पहुंचाई जाती है । किन्तु फिर भी अगर हमसे कुछ जानकारी या डिटेल्स गलत बता दी गई हो तो क्षमा चाहते हैं क्योंकि हम अधिकतर जानकारी इन्टरनेट पर से ही उठाते हैं । इन्टरनेट से उठाई गई जानकारी थोड़ी सी गलत भी हो सकती है और इस कारण से ZoobieInfo वेबसाइट पूरी तरह से सही होने का दावा नहीं करती है । इसीलिए ZoobieInfo वेबसाइट में जानकारी 100 प्रतिशत सही है इसका दावा हम नहीं कर सकते किन्तु 99 प्रतिशत जानकारी सही है इसका दावा हम करते हैं ।

About Us – मेरे बारे में

मेरा नाम सचिन शर्मा है और मेरा जन्म 27 सितम्बर 1998 को हुआ था । मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ और ZoobieInfo वेबसाइट मेरी ही है यानी ZoobieInfo वेबसाइट मेरे कण्ट्रोल में है जिस पर मैं हर रोज आर्टिकल्स पब्लिश करता हूँ । ZoobieInfo वेबसाइट में हर रोज मैं किसी ना किसी टॉपिक के बारे में जानकारी शेयर करता हूँ ताकि लोग हिंदी भाषा में असं शब्दों में जानकारी हासिल कर सके । फ़िलहाल अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है और मैं फ़िलहाल अकेला ही काम करता हूँ ZoobieInfo वेबसाइट पर । आने वाले समय में हमार धीरे-धीरे टीम भी बनेगी और उनके नाम इस ब्लॉग में अपडेट कर दिए जाएँगे । हमसे बात करने या कुछ पूछने के लिए आप हमसे info@zoobieinfo.in मेल id के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं ।