फर्राटा पंखा का रेट | फर्राटा पंखा कितने का है

इस लेख में हम जानेंगे फर्राटा पंखा का रेट यानि फर्राटा पंखा कितने का है और फर्राटा पंखा कौन सा अच्छा होता है आदि । क्योंकि अच्छी कंपनी का फर्राटा पंखा लम्बे समय तक चलता है, जबकि उसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा होती है अन्य कंपनी के पंखों की तुलना में । अलग-अलग पॉवर और साइज़ के फर्राटे पंखे मार्किट में मौजूद तो हैं लेकिन उस farata pankha ka rate सही में कितना होता है, इस बात से अनजान अधिकतर लोग होते हैं ।

तो इस ब्लॉग का यह लेख पूरा पढ़ लेने से आपको फर्राटा पंखा का रेट जानने को तो मिलेगा ही, साथ ही साथ आपको जानने को मिलेगी फुल डिटेल्स और उसे खरीदने के मुख्य करणों के बारे में । क्योंकि हम इस लेख में बजट में आने वाले स्पेशल यानि खास फर्राटे के बारे ही बताने वाले हैं । मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यह लेख पूरा पढ़ने से आप अपने बजट को लेकर चलते हुए अच्छी कंपनी का बेस्ट फर्राटा पंखा सेलेक्ट कर पाएँगे । चलिए देखते हैं फर्राटा पंखा प्राइस लिस्ट और उसके बारे में ।

फर्राटा पंखा का रेट
फर्राटा पंखा का रेट

फर्राटा पंखा का रेट

फर्राटा पंखा का रेट 1300 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक के बीच में है । घरों में इस्तेमाल किये जाने वाले साधारण farata pankha ka rate 1300 रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक के बीच में होता है । 1300 से लेकर 2000 रूपए तक के बीचे में मिलने वाला फर्राटा पंखा अच्छी कंपनी का नहीं होने की वजह से उन पंखों के बारे हम इस लेख में बात नहीं करने वाले ।

फर्राटा पंखा का रेट जिसका 5 हजार रूपए से ऊपर चला जाता है वह कम पंखा कम बिजली तो खाते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से बहुत से लोग उन फर्राटे पंखे को खरीदते नहीं । इसी कारण से हम इस लेख में नीचे की तरफ केवल उन्हीं farata pankha ka rate बताने वाले हैं जो आपके बजट में आते हों और वह तेज़ हवा भी देते हों । कंपनियां छोटे से लेकर बड़े साइज़ के फर्राटे पंखे बनाती हैं, जिनके नाम और डिटेल्स इस प्रकार है :

Small फर्राटा पंखा का रेट

सबसे पहले उन्हीं फर्राटा पंखा का रेट बताएंगे जिसका साइज़ छोटा है । क्योंकि इस लेख में आने वाले सभी लोगों में से कुछ लोगों को हो सकता है छोटा साइज़ का farata pankha ka rate जानना हो । इसी वजह से हम छोटे आकार में मिलने वाले अच्छी कंपनी के ही फर्राटे पंखे की जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे । जिससे कि आप अपने बजट को देखते हुए अच्छा सा छोटा फर्राटा पंखा का चुनाव कर सकें और उन फर्राटे पंखे के नाम नीचे की तरफ इस प्रकार है :

Havells Mini 250mm

Havells कंपनी की तरफ से आने वाला मिनी 250mm फर्राटा पंखा साइज़ में छोटा है घरों में लगाये जाने वाले वाले साधारण फर्राटे पंखों की तुलना में । जैसे कि घरों में लगने वाले फर्राटे पंखे के ब्लेड का साइज़ 400MM होता है जबकि इस Havells Mini फर्राटे पंखे का साइज़ 250mm है । कीमत की बात करें तो Havells मिनी फर्राटा पंखा का रेट तकरीबन 2299 रूपए है ।

अच्छी बात इस Havells मिनी फर्राटे पंखे की है कम बिजली की खपत करते हुए तेज़ हवा देना और यह अच्छी कंपनी का होना । इसी कारण से इस Havells मिनी फर्राटे पंखे की कीमत अन्य पंखे की तुलना में थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिलती है । बिल्ड क्वालिटी के मामले में भी Havells मिनी फर्राटे पंखे बेस्ट है और इसके ब्लेड्स एल्युमीनियम के बने हुए हैं जबकि अधिकतर फर्राटे पंखे के ब्लेड प्लास्टिक के ही बने होते हैं । फुल डिटेल्स Havells मिनी फर्राटे पंखे की नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडHavells
नामHavells Mini 250mm
पॉवर45 वॉट
वोल्टेजतकरीबन 240 वोल्टस
स्पीड1950 RPM
हवा की रफ्तार55 m3 प्रति मिनट
ब्लेड का साइज़250MM
बॉडीप्लास्टिक
ब्लेड मटेरियलएल्युमीनियम
ब्लेड की संख्या3
ब्लेड का प्रकारएरोडायनामिक आकार
स्पीड नंबर3
आवाजकम
ऑटोमैटिक रोटेशन मोडहाँ
अन्य फीचर्सछोटा से बड़ा होना
ओवरहीट प्रोटेक्शन

Big फर्राटा पंखा का रेट

बड़े साइज़ का फर्राटा पंखा का रेट तकरीबन 2500 रूपए से शुरू हो जाता है । ऊपर की तरफ हमने सबसे पहले छोटे साइज़ के मिलने वाले फर्राटे पंखे के बारे में बताया था जो कुछ लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है । लेकिन अधिकतर घरों में लगने वाले फर्राटे पंखे तो बड़े साइज़ के होते हैं और बड़े साइज़ की ही सबसे ज्यादा मांग होती है । नीचे अब आप जानने वाले हैं बड़े साइज़ के मिलने वाले फर्राटा पंखे की कीमत और उसकी डिटेल्स, जिनके नाम इस प्रकार हैं :

Havells Gatik Neo

Havells कंपनी की तरफ से आने वाला Gatik Neo मॉडल सबसे कम कीमत में मिलने वाला फर्राटा पंखा है क्योंकि इस फर्राटा पंखा का रेट तकरीबन 2499 रूपए है । कीमत होने के साथ-साथ Havells Gatik Neo कम बिजली की खपत करता है जोकि है 60 वॉट और यह 90 डिग्री तक ऑटोमैटिक रोटेट भी होता है । कंपनी ने Havells Gatik Neo की स्पीड को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी और इस हिसाब से लग रहा है कि इस Havells Gatik Neo की स्पीड ठीक-ठाक ही होगी ना कि बहुत ही ज्यादा ।

Havells कंपनी की तरफ से आने वाला Gatik Neo मॉडल उन्हीं लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो सस्ता फर्राटा पंखा खरीदना चाहते हैं । फुल डिटेल्स Havells Gatik Neo की नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडHavells
मॉडल नामGatik Neo
पॉवर60 वॉट
वोल्टेजतकरीबन 230 वोल्टस
स्पीडNone
हवा की रफ्तार65 m3 प्रति मिनट
ब्लेड का साइज़400MM
बॉडीप्लास्टिक
ब्लेड मटेरियलप्लास्टिक
ब्लेड की संख्या3
ब्लेड का प्रकारNone
स्पीड नंबर3
आवाजकम
ऑटोमैटिक रोटेशन मोड90 डिग्री तक
अन्य फीचर्सछोटा से बड़ा होना

Crompton HighSpeed Torpedo

Crompton कंपनी की तरफ से आने वाले हाई स्पीड Torpedo मॉडल की सबसे बड़ी खूबी है कम कीमत में सबसे तेज़ हवा देना और इसकी स्पीड है 2100 RPM । Crompton हाई स्पीड Torpedo मॉडल की स्पीड काफी ज्यादा होने की वजह से यह मॉडल 125 वॉट बिजली की खपत करता है जो अन्य फर्राटे पंखों की तुलना में ज्यादा है । अच्छी बात ये है कि इस कीमत में सबसे ज्यादा तेज़ हवा देने वाला फर्राटा पंखा Crompton HighSpeed Torpedo ही है क्योंकि अन्य फर्राटे पंखे की स्पीड तो 1300 RPM के आसपास ही होती है ।

इस Crompton हाई स्पीड Torpedo फर्राटा पंखा का रेट तकरीबन 2598 रूपए है । अच्छी बात ये है कि इस कीमत में Crompton हाई स्पीड Torpedo से ज्यादा तेज़ हवा देने वाला अच्छी कंपनी का अन्य कोई फर्राटा पंखा मौजूद नहीं है । फर्राटा पंखा अपने आप रोटेट होने में सक्षम है और इसका साइज़ भी बड़ा है । अगर आप मेरी राय लेते हैं तो मैं आपको Crompton हाई स्पीड Torpedo ही खरीदने की सलाह दूंगा और इसके मुख्य कारणों के बारे तो हमने आपको बता ही दिया है । फुल डिटेल्स Crompton हाई स्पीड Torpedo की नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडCrompton
मॉडल नामHighSpeed Torpedo
पॉवर125 वॉट
वोल्टेजतकरीबन 230 वोल्टस
स्पीड2100 RPM
हवा की रफ्तार105 CMM
ब्लेड का साइज़400MM
बॉडीप्लास्टिक
ब्लेड मटेरियलप्लास्टिक
ब्लेड की संख्या3
ब्लेड का प्रकारNone
स्पीड नंबर3
आवाजकम
ऑटोमैटिक रोटेशन मोड90 डिग्री तक
अन्य फीचर्सछोटा से बड़ा होना
ओवरलोड प्रोटेक्शन

Luminous Mojo Plus

Luminous कंपनी इन्वर्टर बैटरी के मामले में सबसे पोपुलर है जिसके खुद के फर्राटे पंखे भी आने लगे हैं और उनमें से ख़ास पंखा है Mojo Plus । Luminous की तरफ से आने वाला मोजो प्लस ख़ास इसीलिए है क्योंकि यह जिस कीमत में आता है उस हिसाब से इसकी हवा देने की स्पीड काफी ज्यादा है जोकि है 21000 RPM । Luminous मोजो प्लस फर्राटा पंखा का रेट तकरीबन 2899 रूपए है । रेट भले ही Luminous मोजो प्लस मॉडल का अन्य फर्राटे पंखों की तुलना में ज्यादा लग रहा हो लेकिन यह हवा तो काफी तेज़ स्पीड से फेंकता है और यही इसकी खूबी है ।

बिजली की खपत यह Luminous मोजो प्लस मॉडल करता है 130 वॉट जो ज्यादा है । वहीँ दूसरी तरफ इसकी ऊपर बॉडी को 10 डिग्री तक नीचे की तरफ या फिर 30 डिग्री ऊपर की तरफ किया जा सकता है और इस तरह की सुविधा इस कीमत में उपलब्ध होने वाले अन्य फर्राटे पंखों में नहीं मिलती है । हलांकि Luminous मोजो प्लस मॉडल भी 90 डिग्री तक अपने आप घूमकर हवा देने में सक्षम है । फुल डिटेल्स Luminous मोजो प्लस मॉडल की नीचे की तरफ इस प्रकार है :

ब्रांडLuminous
मॉडल नामMojo Plus
पॉवर130 वॉट
वोल्टेजतकरीबन 230 वोल्टस
स्पीड2100 RPM
हवा की रफ्तार100 CMM
ब्लेड का साइज़400MM
बॉडीप्लास्टिक
ब्लेड मटेरियलABS प्लास्टिक (मजबूत)
ब्लेड की संख्या3
ब्लेड का प्रकारNone
स्पीड नंबर3
आवाजकम
ऑटोमैटिक रोटेशन मोड90 डिग्री तक
अन्य फीचर्सछोटा से बड़ा होना
थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन
बॉडी का 10 डिग्री नीचे और 30 डिग्री ऊपर होना

फर्राटा पंखा कितने का है

अच्छी कंपनी का फर्राटे पंखे की कीमत तकरीबन 2500 रूपए से शुरू हो जाती है जबकि स्पेशल फर्राटे की कीमत तो 1 लाख रूपए तक भी पहुँच जाती है ।

मेरी राय

ऑनलाइन बहुत सी कंपनियों के फर्राटे पंखे मौजूद थे जिसमें से हमने बहुत ही कम मॉडल्स को इस लेख में दिखाया है । इसका कारण ये है कि हमने उन्हीं फर्राटी पंखों को चुना जिसकी स्पीड तेज़ थी, जिसकी कीमत कम थी और जो अच्छी कंपनी के थे । इन तीन बातों को ध्यान में रखते हुए जब हमने फर्राटा पंखों को चुना तब हमारे सामने बहुत ही कम फर्राटे पंखों के मॉडल्स दिखाई दिए । इस लेख में ऊपर की तरफ हमने जितने भी फर्राटे पंखों के बारे में बताया है उन सभी की अपनी-अपनी कुछ ना कुछ खूबी जरुर हैं, जिसे हमने साथ में ही बता दिया है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *