सुजाता कंपनी ने बहुत सारे तो नहीं बल्कि कुछ मॉडल्स ही बनाए हैं मिक्सर ग्राइंडर के और आज हम बताने वाले हैं Sujata mixer grinder 1200 watts price । लेकिन सबसे पहले यह जानना भी जरूरी है कि क्या सुजाता कंपनी की तरफ से 1200 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर आता भी है या नहीं । ऐसा इसीलिए कि सुजाता कंपनी ने अलग-अलग वॉट के मिक्सर ग्राइंडर बनाए नहीं है । जिसकी वजह से अब देखना ये है कि 1200 वॉट में मिलने वाला मिक्सर ग्राइंडर क्या सुजाता कंपनी का ही है या फिर अन्य किसी कंपनी का ।

Sujata mixer grinder 1200 watts price
तो जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि सुजाता कंपनी ने 1200 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर अभी तक बनाया नहीं है । आने वाले समय में हो सकता है सुजाता कंपनी 1200 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर बना दे । पिछले लम्बे समय से सुजाता कंपनी 900 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर ही बना रही है । इसी वजह से ऑनलाइन और लोकल मार्किट में आपको केवल 900 वॉट के ही सुजाता मिक्सर ग्राइंडर देखने को मिलेंगे । Sujata mixer grinder 1200 watts price नहीं बल्कि अगर आप 900 वॉट वाले मिक्सर ग्राइंडर की कीमत जानना चाहते हैं तो उसकी कीमत तकरीबन 4900 रूपए से लेकर 8500 रूपए के बीच में है ।
सुजाता जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत
जो लोग केवल 1200 वॉट पॉवर वाला ही मिक्सर ग्राइंडर खरीदना चाहते हैं उन्हें दूसरी कंपनी के ही मिक्सर ग्राइंडर सेलेक्ट करने का मौका मिलेगा । सुजाता के अलावा दूसरी कंपनी के भी अच्छे मिक्सर ग्राइंडर आते हैं जिसे आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं । अगर खरीदना ही है सुजाता का ही मिक्सर ग्राइंडर तो ऐसे में 900 वॉट मिक्सर ग्राइंडर ही रह जाता है आखिरी आप्शन आपके लिए । सुजाता की तरफ से आने वाले मिक्सर ग्राइंडर के सभी मॉडल्स के नाम नीचे की तरफ इस प्रकार है :
मॉडल नाम | कीमत (तकरीबन) |
---|---|
डायनामिक्स | 5755 रूपए |
डायनामिक्स DX | 5765 रूपए |
सुपरमिक्स | 5329 रूपए |
मिक्समिक्स SM | 5290 रूपए |
मल्टीमिक्स | 6850 रूपए |
फ्रूटमिक्स | 4980 रूपए |
मेगामिक्स | 5030 रूपए |
क्या 1200 वॉट का सुजाता मिक्सर ग्राइंडर आता है ?
नहीं
क्या सुजाता कंपनी 1200 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर बनाती है ?
नहीं
क्या मार्किट में मिलता है 1200 वॉट का सुजाता मिक्सर ग्राइंडर ?
नहीं
क्या भविष्य में 1200 वॉट का सुजाता मिक्सर ग्राइंडर मिलने की आशंका है ?
कुछ नहीं कह सकते