सुजाता कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदने के लिए लोग सबसे ज्यादा तैयार रहते हैं क्योंकि लोगों का विश्वास बना हुआ है । लोग चाहते हैं सुजाता मिक्सर ग्राइंडर 750 वाट कीमत (sujata mixer grinder 750 watt kimat) जानना और हम इस ब्लॉग के इस लेख में कीमत के साथ-साथ डिटेल्स भी देंगे । सुजाता कंपनी का का 900 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर जरुर उपलब्ध है लेकिन क्या 750 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर कंपनी की तरफ से बनाया भी जाता है कि नहीं, तो चलिए जानते हैं ।

सुजाता मिक्सर ग्राइंडर 750 वाट कीमत
लोकल मार्किट और ऑनलाइन मार्किट में अगर आप सुजाता मिक्सर ग्राइंडर 750 वाट कीमत जानने के लिए जाते हैं तब आपको उसकी कीमत नहीं देखने को मिलने वाली । इसका कारण ये है कि सुजाता कंपनी की तरफ से 750 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर आता नहीं है और ना ही कंपनी बना रही है । 750 वॉट के आसपास मिलने वाले मिक्सर ग्राइंडर की बात करें तो वह आपको मिलेगा 900 वॉट में ही । इसीलिए अब आपके पास एकमात्र आप्शन 900 वॉट का सुजाता मिक्सर ग्राइंडर सेलेक्ट करने को रह जाता है और उसके मॉडल इस प्रकार हैं :
Sujata SuperMix SM
सुजाता कंपनी का सुपरमिक्स SM मॉडल परफेक्ट मिक्सर ग्राइंडर माना जाता है क्योंकि इसके साथ 3 अलग-अलग साइज़ के छोटे ही जार मिलते हैं । इन सभी जार की मदद से मिक्सिंग करना और मसाले आदि की रगड़ाई करना काफी आसान सा हो जाता है । वहीँ दुरी तरफ सुजाता सुपरमिक्स SM मॉडल की कीमत तकरीबन 5339 रूपए है जो सही है अगर आप तीन जार वाले मिक्सर ग्राइंडर की तरफ जाना चाहते हैं तो । इस सुपरमिक्स SM की अधिकतम स्पीड 22000 RPM है, जिसे लगातार 90 मिनट तक चलाया जा सकता है और यह 750 वॉट नहीं 900 वॉट की है । फुल डिटेल्स सुपरमिक्स SM की निम्नलिखित है :
बनाने वाली कंपनी | सुजाता |
मॉडल | Sujata SuperMix SM |
बिजली की खपत | 900 वॉट |
मोटर की टॉप स्पीड | 22000 RPM |
साथ में मिलने वाले जार की संख्या | 3 |
किसका बना है | मजबूत प्लास्टिक |
स्पीड बढ़ाने के नंबर | 3 |
Sujata Mixer Grinder (4 in 1)

सुजाता का यह मिक्सर ग्राइंडर आ रहा है कुल 4 अलग-अलग छोटे से लेकर बड़े साइज़ तक, जो घरों के लिए एकदम परफेक्ट है और इसका कारण झी बहुत से काम का निपट जाना । दुकाओं के लिए इस मिक्सर ग्राइंडर की जरूरत इतनी भी नहीं पड़ने वाली क्योंकि दुकान में तो केवल एक ही बड़ा जार चाहिए होता है । इसीलिए दुकान के लिए Sujata Mixer Grinder (4 in 1) खरीदना सही आप्शन नहीं रहेगा आपके लिए । 22000 RPM है इस Sujata Mixer Grinder (4 in 1) की टॉप स्पीड जो लगातार चल सकता है 90 मिनट तक । Sujata Mixer Grinder (4 in 1) की फुल डिटेल्स नीचे इस प्रकार है :
बनाने वाली कंपनी | सुजाता |
ASIN नंबर | B07JYD1FXW |
बिजली की खपत | 900 वॉट |
मोटर की टॉप स्पीड | 22000 RPM |
साथ में मिलने वाले जार की संख्या | 4 |
किसका बना है | मजबूत प्लास्टिक |
स्पीड बढ़ाने के नंबर | 3 |
क्या सुजाता कंपनी का 750 वॉट मिक्सर ग्राइंडर आता है
नहीं आता है क्योंकि कंपनी ने 750 वॉट बिजली की खपत करने वाला मिक्सर ग्राइंडर नहीं बनाया है । हो सकता है आने वाले समय में सुजाता कंपनी 750 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर बनाना शुरू क्र दे, जिसकी कीमत भी कम ही देखने को मिलेगी ।
सुजाता 750 वॉट मिक्सर ग्राइंडर कहाँ मिलेगा
सुजाता कंपनी का 750 वॉट मिक्सर ग्राइंडर कहीं भी नहीं मिलेगा क्योंकि कंपनी ने बनाया ही नहीं है 750 वॉट मिक्सर ग्राइंडर ।