12,000 एमएएच बैटरी वाला मोबाइल कंपनी की तरफ से बनाया जा चुके है जो साधारण मोबाइल की तुलना में थोड़ा सा पोपुलर हुआ है । जब साधारण मोबाइल की बात आती है तो उसमें अधिक mah वाली बैटरी दिखाई देने को नहीं मिलती है और इसी कारण से इस तरह के मोबाइल का बैटरी बैकअप 2 दिन के आसपास देखने को मिल जाता है । किन्तु अगर वहीँ पर मोबाइल में बैटरी अधिक देखने को मिल जाए तो बैटरी बैकअप कई दिनों तक देखने को मिलेगा और यही कुछ ही लोग चाहते हैं ।
इस ब्लॉग के आर्टिकल में हम केवल मोबाइल की ही नहीं बल्कि मोबाइल के साथ-साथ स्मार्टफोन के बारे में भी बात करेंगे जिसकी बैटरी 12000 mah के साथ आती है । अब आप 12,000 एमएएच बैटरी वाला मोबाइल और स्मार्टफोन दोनों के बारे में जान सकते हैं । इसके साथ ही हम आपको लिंक भी देंगे जिसकी मदद से आप सीधा amazon, फ्लिप्कार्ट जैसी पोपुलर वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं । तो फिर आइये दोस्तों जानिए 12,000 एमएएच बैटरी वाला मोबाइल और उसे खरीदने का रास्ता ।
Table of Contents
12,000 एमएएच बैटरी वाला मोबाइल
जानकारी के लिए आप लोग जान लें कि 12,000 एमएएच बैटरी वाला मोबाइल आता नहीं है और ना ही अभी तक कंपनी ने बनाया है । हलांकि बड़ी बैटरी वाला मोबाइल बना तो है किन्तु उसकी बैटरी 12000 mah नहीं बल्कि इसके आसपास देखने को मिलेगी और उसकी डिटेल्स हमने नीचे की तरफ बता दी है । स्मार्टफोन तो आता है 12000 mah बैटरी के साथ और उसकी लिस्ट नीचे की तरफ इस प्रकार है 😡
DBEIF S1
सबसे पहले हम बात करने वाले DBeif S1 मोबाइल की जोकि एक बटन वाला मोबाइल है । DBeif S1 को ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकता है क्योंकि ये मोबाइल पिछले कई समय से आउट ऑफ़ स्टॉक में है और इस मोबाइल को खरीदने की चाहत लोगों ने ना होने की वजह से कंपनी ने DBeif S1 मोबाइल को शायद बनाना ही बंद कर दिया है ।
इसीलिए आपको इन्टरनेट पर DBeif S1 मोबाइल की केवल फोटो ही देखने को मिलेगी किन्तु इसे खरीदा नहीं जा सकता क्योंकि भारत में ये DBeif S1 उपलब्ध नहीं है । इतनी जितनी बैटरी वाले दुसरे कंपनी के मोबाइल भी अभी मिल नहीं रहे हैं किन्तु 5000 mah के आसपास बैटरी वाले मोबाइल उपलब्ध हो सकते हैं किन्तु कुछ समय के बाद ।
DBeif S1 के फीचर्स
- DBeif S1 में बैटरी 13800 mah के आसपास देखने को मिल जाएगी ।
- DBeif S1 मोबाइल शॉकप्रूफ है ।
- DBeif S1 बटन के साथ-साथ टच स्क्रीन के साथ आता है ।
- DBeif S1 में सिम दो एक साथ लगाये जा सकते हैं ।
- बड़ी फ़्लैशलाइट इस DBeif S1 में डाली गई है ।
- 13800 mah की बैटरी जिसे निकाला और डाला जा सकता है खुद से DBeif S1 के अंदर ।
Doogee S89 Pro
अगर टच स्मार्टफोन की बात करें तो Doogee S89 Pro इस समय मिलने वाला स्मार्टफोन है जिसको खरीदने का लिंक आपको नीचे ही मिल जाएगा । Doogee S89 Pro की कीमत तकरीबन 42 हजार रूपए के आसपास देखने को मिल जाएगी और इसमें बैटरी 12000 mah है और यही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है । दूसरी तरफ बात करें इसकी स्क्रीन की तो इसकी स्क्रीन 6.30 इंच है जो फुल hd resolution के साथ आती है । हलांकि इस Doogee S89 Pro स्मार्टफोन को Rugged स्मार्टफोन कहा जाता है क्योंकि ये काफी मजबूत है जो ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटता है ।
Doogee S89 Pro स्मार्टफोन की डिटेल्स
- Doogee S89 Pro की कीमत 42 हजार रूपए के आसपास है जो काफी ज्यादा है ।
- Doogee S89 Pro आता है नाईट विज़न तीन रियर कैमरे 64MP, 8MPऔर 20 MP कैमरे के साथ और फ्रंट 16MP कैमरे के साथ ।
- Doogee S89 Pro 12000 mah बैटरी के साथ आता है ।
- Doogee S89 Pro आता है 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ।
- Doogee S89 Pro एक rugged स्मार्टफोन है जो साधारण गिरने पर नहीं टुटता ।
- Doogee S89 Pro की स्क्रीन फुल hd 6.30 इंच के साथ आती है ।
- ये Doogee S89 Pro स्मार्टफोन 65 watt फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ।
- Doogee S89 Pro के साथ आता है 65 watt का फ़ास्ट चार्जर ।
- Doogee S89 Pro वाटरप्रूफ के साथ-साथ डस्टप्रूफ भी है ।
- Doogee S89 Pro में प्रोसेसर मीडियाटेक का Dimensity P90 दिया गया है ।
- Doogee S89 Pro चलता है लेटेस्ट एंड्राइड 12 वर्सन पर ।
- Doogee S89 Pro का बैटरी बैकअप standboy मोड में 480 घंटे तक का है ।
DOOGEE BL12000 Pro
अब हम बात करने जा रहे हैं DOOGEE BL12000 Pro की जो एक टच स्मार्टफोन है किन्तु ये इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है । इसीलिए अब आपको DOOGEE BL12000 Pro स्मार्टफोन बारे नहीं जानना चाहिए क्योंकि ये पिछले कई समय से इन्टरनेट पर मौजूद ही नहीं है और इसी कारण से इसकी लेटेस्ट कीमत भी हम नहीं जान सकते हैं । इस DOOGEE BL12000 Pro की कीमत तकरीबन 20 हजार रूपए के आसपास थी । DOOGEE BL12000 Pro में बैटरी 12000 mah दी गई है और यही इस स्मार्टफोन की खासियत है ।
DOOGEE BL12000 Pro स्मार्टफोन की डिटेल्स
- DOOGEE BL12000 Pro की बैटरी 12000 mah है ।
- DOOGEE BL12000 Pro एक Rugged स्मार्टफोन नहीं बल्कि साधारण सा ही स्मार्टफोन है जो गिरने पर टूटेगा ही जैसे साधारण स्मार्टफोन टूटते हैं ।
- DOOGEE BL12000 Pro की रैम 6GB और इंटरनल मेमोरी 128GB है ।
- DOOGEE BL12000 Pro चलता है एंड्राइड 7.0 पर ।
- DOOGEE BL12000 Pro में प्रोसेसर लगा है मीडियाटेक का helio P30 ।
- DOOGEE BL12000 Pro स्मार्टफोन की स्क्रीन 6 इंच है जो फुल hd है ।
- DOOGEE BL12000 Pro का वजन 499 ग्राम है ।
- DOOGEE BL12000 Pro का कैमरा रियर कैमरा 16 और 12 MP के साथ आता है ।
- DOOGEE BL12000 Pro का फ्रंट कैमरा 8 और 16 MP के साथ आता है ।
मेरी राय 12,000 एमएएच बैटरी वाला मोबाइल को लेकर
अगर मैं अपनी तरफ से राय दूँ तो आपको स्मार्टफोन बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए जो हमने आपको ऊपर नाम बताए हैं क्योंकि उसकी कीमत बहुत ज्यादा है और इससे अच्छा है कि आप एक अच्छा सा स्मार्टफोन और एक पॉवरबैंक ले लें । जितने फीचर 12000 mah वाले स्मार्टफोन में हैं इतने फीचर 20 हजार रुपये के स्मार्टफोन में मिल जाएँगे और दूसरी तरफ आप अगर एक अच्छा सा पॉवरबैंक खरीदते हैं तो उसकी भी कीमत तकरीबन 2500 रूपए के आसपास पड़ेगी तो कुल खर्चा आपका 22500 रूपए के आसपास देखने को मिलेगा ।
42000 हजार रूपए का 12000 mah बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने से अच्छा यही है कि आप स्मार्टफोन और पॉवरबैंक अलग-अलग ले लें जो सबसे बेस्ट आप्शन है क्योंकि ऐसा करने से इससे आपका खर्चा भी काफी कम आएगा और प्रोडक्ट भी जबर्दस्त मिलेगा । किन्तु 12,000 एमएएच बैटरी वाला मोबाइल खरीद सकते हैं जिसकी कीमत सही है मोबाइल के हिसाब से ।