12 वोल्ट 20 वाट के सोलर पैनल उपयोग नहीं होते हैं घर में लगे उपकरणों को चलाने के लिए बल्कि उसके लिए तो कम से कम 100 वाट का सोलर पैनल को चाहिए ही होता है । 12 volt 20 watt solar panel price कम होने की वजह से और ज्यादा जरूरत ना होने की वजह से ही कुछ ही लोग इसे खरीदना चाहते हैं क्योंकि यह केवल छोटे डिवाइस ही चलाने में सक्षम होते हैं जैसे कि स्मार्टफोन चार्ज करना, DC बल्ब चलाना 20 वॉट का आदि ।
12 volt 20 watt solar panel price
12 volt 20 watt solar panel price तकरीबन 900 रूपए से लेकर 1600 रूपए तक देखने को मिलती है । किन्तु उनके साथ आने वाली केबल से डायरेक्ट स्मार्टफोन आदि या अन्य डिवाइस चार्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि ओपन वायर के साथ ही आता है । इसके साथ कंट्रोलर भी खरीदना होता है क्योंकि उसमें स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट होता है, बैटरी चार्ज करने के लिए अलग से कनेक्टर मिलता है और साथ में अन्य डिवाइस डायरेक्ट ही चला देता है ।
Loom
12 वोल्ट 20 वाट का सोलर पैनल अच्छी कंपनी का तो आँख बंद करके लूम ब्रांड का ही लेना एकदम परफेक्ट आप्शन रहता है । इसकी कीमत तकरीबन 1450 रूपए है । जर्मन टेक्नोलॉजी से बना यह सोलर पैनल लम्बे समय तक चलने में सक्षम है और इससे कोई डिवाइस चलाने या चार्ज करने के लिए एक कंट्रोलर खरीदने की जरूरत होती है, जिसका लिंक हमने सबसे नीचे दे रखा है ।
Luvik
यह कम कीमत में मिलने वाला 12 वोल्ट 20 वाट का सोलर पैनल है क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 899 रूपए है । कीमत काफी कम होने की वजह से ही इसकी बिल्ड क्वालिटी पर उतनी ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है । इसीलिए इसका ध्यान खुद से ज्यादा रखना होता है ताकि यह जल्दी खराब ना हो जाए और लम्बे समय तक चले । इसके साथ ओपन वायर आती है और उसके साथ चार्ज कंट्रोलर जोड़ना होता है ताकि उसके साथ डिवाइस चार्ज किया जा सके और उसका लिंक सबसे नीचे दे रखा है ।
Silonix
Silonix ब्रांड का यह पैनल अच्छी टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है क्योंकि एक मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल है, जो महंगा होता है । इसकी कीमत तकरीबन 1599 रूपए है । यह अच्छी कंपनी का पैनल है जो लम्बे समय तक चलने में सक्षम है । इसका मतलब आँख बंद करके भी इसे खरीदा जा सकता है । किन्तु इसकी मदद से अगर डिवाइस चार्ज करना हो तो ऐसे में साथ में कंट्रोलर खरीदने की जरूरत पढ़ सकती है, जिसका लिंक हमने सबसे नीचे की तरफ दे दिया है ।
Zun Solar
Zun Solar कंपनी भी अच्छा सोलर पैनल बनाती हैं और इनकी तरफ से 12 वोल्ट 20 वाट का आने वाले यह पैनल तकरीबन 1499 रूपए का है । यह थोड़ा सा महंगा है लेकिन है अच्छी बिल्ड क्वालिटी का । इसके अलावा इसमें मजबूत ग्लास लगा है, जिससे इसपर स्क्रैच होने की सम्भावना कम हो जाती है । किन्तु इसके साथ कोई केबल नहीं आती कनेक्ट करने के लिए । इससे प्राप्त होने वाली बिजली से अगर आपने डिवाइस चार्ज करना है, बैटरी चार्ज करनी है, कोई मशीन चलानी है तो ऐसे में अलग से चार्ज कंट्रोलर खरीदने की जरूरत होती है और उसके बारे हमने सबसे नीचे बताया हुआ है ।
चार्ज कंट्रोलर
ऊपर की तरफ आप अगर कोई भी 12 वोल्ट 20 वाट का सोलर पैनल खरीदते हैं तो ऐसे में अगर साथ में आप इस कंट्रोलर को खरीद लेते हैं तो ऐसे में साथ में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट मिल जाता है, बैटरी चार्ज करने के लिए कनेक्टर मिल जाता है और भी काफी कुछ वो भी डिजिटल डिस्प्ले के साथ । इस चार्ज कंट्रोलर की कीमत तकरीबन 539 रूपए है और यह hashtip कंपनी का आता है ।