1 किलो वाट का इनवर्टर कितने रुपए का है

इन्वर्टर की कीमत उसकी वाट क्षमता पर निर्भर करती है । 1 किलोवाट इन्वर्टर केवल सिंगल बैटरी के लिए ही लिया जाता है और वह इन्वर्टर 1250va पॉवर से ही शुरुआत होते हुए उपलब्ध होते हैं । पूरा 1000 वाट का इन्वर्टर तो कुछ ही कंपनी वाले तैयार करते हैं जो आसानी से मिलते नहीं । जबकि इससे अधिक वाट के इन्वर्टर आराम से मिल जाते हैं ।

1 किलो वाट का इनवर्टर कितने रुपए का है

1 किलोवाट का इन्वर्टर 6000 रूपए से लेकर तकरीबन 11 रूपए तक में मिलता है । ठीक-ठाक कीमत देखनी हो तो 7 हजार रूपए परफेक्ट होती है 1 किलोवाट का इन्वर्टर खरीदने के लिए । क्योंकि तकरीबन 10 हजार रूपए में मिलने वाले इन्वर्टर एडवांस्ड फीचर के साथ आते हैं जबकि उनके बिना काम चल जाता है ।

यह बात जरुर ध्यान रखे कि कुछ ही कंपनी वाले 1 किलोवाट के इन्वर्टर बनाते हैं जैसे कि okaya, microtek, livguard आदि । जबकि Luminous, Liv Guard, Microtek, Genus जैसी कंपनियां पूरा 1 किलोवाट का इन्वर्टर नहीं बनाती । वह बनाती है 900 वाट से कम या फिर 1 किलोवाट से ज्यादा 1100 वाट । नीचे की तरफ हमने अलग-अलग कंपनी के 1 किलोवाट पॉवर के साथ मिलने वाले इन्वर्टर की कीमत और उसकी डिटेल्स साँझा की है, जो हेठ दी अनुसार है :

Okaya Smart Wave 1500 Qusi Sine Wave

कीमततकरीबन 6425 रूपए
पॉवर1 किलोवाट (1250kv)
खूबीकम कीमत
अच्छी कंपनी
3 साल की वारंटी
Pure Sine वेव इन्वर्टर
कमीNone

Microtek Heavy Duty 1550

कीमततकरीबन 7040 रूपए
पॉवर1 किलोवाट (अधिकतम 1 किलोवाट)
खूबी90 वोल्टेज पर भी काम करने में सक्षम
अच्छी कंपनी
2 साल की वारंटी
Pure Sine वेव इन्वर्टर
कमीबैटरी लेवल इंडिकेटर नहीं होना

Livguard LG1550i Inverter

कीमततकरीबन 6999 रूपए
पॉवर1 किलोवाट (अधिकतम 1.05 किलोवाट)
खूबीकम कीमत
अच्छी कंपनी
3 साल की वारंटी
AI टेक्नोलॉजी के साथ
Pure Sine वेव इन्वर्टर
कमीबैटरी लेवल इंडिकेटर नहीं होना

Luminous Hercules 1500

कीमततकरीबन 9495 रूपए
पॉवर1.12 किलोवाट (अधिकतम 1.176 किलोवाट)
खूबीअच्छी कंपनी
2 साल की वारंटी
Pure Sine वेव इन्वर्टर
110 वोल्टेज पर काम करने में सक्षम
कमीबैटरी लेवल इंडिकेटर नहीं होना

हमारी राय

1 किलोवाट का इन्वर्टर कम कीमत में खरीदना हो तो ऐसे में okaya, माइक्रोटेक या फिर लिवगार्ड ब्रांड को चुना जा सकता है । Luminous ब्रांड के 1 किलोवाट के इन्वर्टर महंगे होने के कारण इसे वे लोग नहीं खरीदते जो कम से कम कीमत में इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं । हालंकि okaya, microtek और livguard भी अच्छे इन्वर्टर बनाते हैं 1 किलोवाट पॉवर वाले लेकिन ये luminous की तरह ज्यादा मशहूर नहीं है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *